WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आलम खान का जीवन परिचय | Alam Khan Biography in Hindi

आलम खान का जीवन परिचय | Alam Khan Biography in Hindi

आलम खान का जन्म 19 जून 1999 को शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था यह एक भारतीय अभिनेता, डांसर और मॉडल है वह “छोटे मियां” (2012) में फर्स्ट रनर – अप भी रह चुके हैं |

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको आलम खान के बारे में जानकारी देंगे, अभिनेता आलम खान वेब सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में जितेंद्र कुमार के साथ काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसमें इन्होंने उदय गुप्ता का किरदार निभाया है और 2024 में “कोटा फैक्ट्री” का सीजन 3 भी आ चुका है | इससे पहले ये वेब सीरीज “क्लास ऑफ 2020” (2020), “लाखों में एक” (2017) इनके अलावा कई टीवी शो और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं |

आलम खान कौन है ? (Alam Khan Actor Kon Hai)

आलम खान कौन है ? (Alam Khan Actor Kon Hai)

आलम खान एक भारतीय अभिनेता, डांसर और मॉडल है | यह कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो “चक धूम धूम” (2010) का हिस्सा रह चुके हैं इसके अलावा वह “छोटे मियां” (2012) में फर्स्ट रनर – अप भी रह चुके हैं |

आलम खान “कोटा फैक्ट्री” (2019 – 2024), “लाखों में एक” (2017), क्लास ऑफ 2020 और चमन बहार जैसी सीरीज में भूमिकाओं को निभाने के लिए जाने जाते हैं |

आलम खान का जीवन परिचय | Alam Khan Biography in Hindi

नामआलम खान
जन्म19 जून 1999 (25 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानशाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान पता (Address)शाहजहांपुर
व्यवसाय (Profession)अभिनेता (Actor)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नि / गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमिथुन राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मइसलाम
प्रसिद्ध (Famous)कोटा फैक्ट्री
परिवारपिता- तकवीम हसन खान
माता- शाहीन खान
स्कूल/कॉलेजऋतंभरा विश्व विद्यापीठ” मुंबई
नेट वर्थ2 करोड़ के आसपास
Alam Khan (Actor) Biography in Hindi

आलम खान की उम्र (Alam Khan Age)

आलम खान का जन्म 19 जून 1999 को शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था 2024 में यह 25 वर्ष के हो चुके हैं |

आलम खान का परिवार (Alam Khan Family)

आलम खान का परिवार (Alam Khan Family)
Alam Khan with Parents

आलम खान का जन्म और पालन पोषण शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ | आलम खान अपने परिवार में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं | इनके पिता का नाम तकवीम हसन खान और उनकी माता का नाम शाहीन खान हैं | इनकी एक बहन भी है, जिसका नाम सानिया खान है और उनके दो भाई भी हैं |

आलम खान की शिक्षा (Alam Khan Education Qualification)

आलम खान की शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश से ही पूरी की है | इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई “ऋतंभरा विश्व विद्यापीठ” मुंबई से की है |

आलम खान का अफेयर्स/गर्लफ्रेंड (Alam Khan Affairs/Girlfriend)

आलम खान का अफेयर्स/गर्लफ्रेंड (Alam Khan Affairs/Girlfriend)

हाल ही की न्यूज़ के अनुसार फिलहाल इनका कोई अफेयर नहीं चल रहा है, अभी तो वह अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं | हालांकि इन्होंने अभी तक रिलेशनशिप से रिलेटेड कोई भी बात पब्लिकी शेयर नहीं की है |

आलम खान अभी अविवाहित हैं उनकी शादी नहीं हुई है ना ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड है |

आलम खान का करियर (Alam Khan Career in Hindi)

आलम खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में टीवी सीरियल “दिल मिल गए” से की थी जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में गप्पू की भूमिका में नजर आए थे | यह उनके करियर का पहला टीवी शो था |

आलम खान का करियर (Alam Khan Career in Hindi)
Alam Khan

इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया जैसे की “हमारी देवरानी” 2008 – 2012), “शेक इट उप” ((2013), “महाभारत” (2012), “यम किसी से कम नहीं” (2014 – 2015), “बेस्ट ऑफ़ लक निक्की” (2015), “क्राइम पेट्रोल” (2017), “लाखों में एक” (2017) आदि |

इसके बाद उन्होंने 2010 में कलर्स टीवी का डांस रियलिटी शो “चक धूम धूम” में भाग लिया |

आलम खान ने 2012 में रियलिटी शो “छोटे मियां चैप्टर 3” में भाग लिया था और जिसमें वह फर्स्ट रनर – अप रहे थे |

आलम खान कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं जैसे की “हमारा हीरो शक्तिमान” (2013), “फ्रीकी अली” (2016), “लव डे प्यार का दिन” (2016), “3 स्टोरीज” (2018), “चमन बहार” (2020) और “हड्डी” (2023) आदि |

वह फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं जैसे कि “लाखों में एक” (2017), “कोटा फैक्ट्री” (2019 – 2024) वेब सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में जितेंद्र कुमार के साथ काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसमें इन्होंने उदय गुप्ता का किरदार निभाया है और 2024 में “कोटा फैक्ट्री” का सीजन 3 भी आ चुका है | और क्लास ऑफ 2020 आदि |

कोटा फैक्ट्री

आलम खान कई टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं जैसे कुरकुरे, सर्फ एक्सेल, मैक डोनाल्डस, पर्क, एयरटेल, चुपा चुप्स लॉलीपॉप और केएफसी जैसे कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुके हैं |

आलम खान के टीवी शो (Alam Khan TV Shows)

S. No.YearsTV ShowsRole Name
1.2008Hamari DevraniKunal Nanavati
2.2009Hum Hai Bajrangi— — —-
3.2010Chak Dhoom DhoomContestant
4.2012Savdhaan India (Episode 707)Bhulla
5.2012Chhote Miyan (Chapter 3)Contestant (1st runner-up)
6.2013Ekk Nayi PehchaanArav Mahesh Ajmera / Arav Suresh Modi
7.2013Confessions of an Indian TeenagerAlam
8.2013Shake It UpDheeraj Dambole
9.2013MahabharatYoung Duryodhan
10.2014–2015Yam Kisi Se Kam NahinHimesh
11.2015Best Of Luck NikkiSurendra Chadha
12.2016–2017Santoshi Maa— — —-
13.2017Akbar Rakht Se Takht Ka Safar— — —-
14.2018ReportersWriter
Alam Khan TV Shows

आलम खान की मूवीज़ (Alam Khan Movies List)

S.No.YearsMoviesRole Name
1.2013Hamara Hero Shaktimaan— — —- (Cameo)
2.2016Freaky AliMohalla Kid
3.2016Love Day – Pyaar Ka Din— — —-
4.20183 Storeys— — —-
5.2020Chaman BahaarShiladitya Tiwari
6.2023HaddiPramod Ahlawat’s son
Alam Khan Movies List

आलम खान की वेब सीरीज़ (Alam Khan Web Series)

S. No.YearsWeb SeriesRole Name
1.2017Laakhon Mein EkChudail
2.2019–2024Kota Factory (S1, S2 and S3….)Uday Gupta
3.2020Class of 2020Toto
Alam Khan Web Series

आलम खान की नेट वर्थ (Alam Khan Net Worth)

आलम खान एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है | आलम खान कुछ वर्षो से फ़िल्म स्टार बन गए हैं ये अभी तक कितने टीवी शो, फिल्में और वेब सीरीज कर चुके हैं ये सब तो आप उपर देख चुके हि होंगे, इन सबके अलावा ये सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर प्रचार पोस्ट के लिए कई ब्रांड्स से मोटी रकम लेते हैं | और इनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ के लगभग हैं |

आलम खान का इंस्टाग्राम (Alam Khan Instagram)

आलम खान का इंस्टाग्राम (Alam Khan Instagram)

आलम खान का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करतें नजर आते हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 141k फॉलोअर्स है | यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
Alam Khan Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *