WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कैसे होंगे | Premanand ji maharaj ke darshan kaise kare

Premanand ji maharaj ke darshan kaise kare

दोस्तों प्रेमानंद जी महाराज रात को 3:00 बजे सुंदर रोड से होते हुए अपने आश्रम श्री राधा केली कुंज जाते हैं,श्री राधा केली कुंज जोकि प्रेम मंदिर की जस्ट पीछे भक्ति वेदांत अस्पताल के सामने हैं |

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी, अगर आप प्रेमानंद जी महाराज से मिलना चाहते हैं या उनके दर्शन करना चाहते हैं तो किस समय उनके दर्शन कर सकते हैं और कैसे उनसे मुलाकात कर सकते हैं |

अगर आप भी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का समय जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं आज हम जानेंगे प्रेमानंद जी महाराज के समय सारणी के बारे में, और इसके अलावा जानेंगे कि कैसे हम प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कैसे करें ( Premanand Ji Maharaj ke darshan Karen ) इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाला हूँ |

रात को 3:00 बजे कैसे मिले

दोस्तों प्रेमानंद जी महाराज रात को 3:00 बजे सुंदर रोड से होते हुए अपने आश्रम श्री राधा केली कुंज जाते हैं,
श्री राधा केली कुंज जोकि प्रेम मंदिर की जस्ट पीछे भक्ति वेदांत अस्पताल के सामने हैं |

गेट खुलने का समय
प्रातः 03:30 बजे एवं शाम 03:15 बजे
सुबह 10बजे से दोपहर 03:30 बजे के बीचएवं शाम 6 बजे के बाद किसी भी प्रकार से सम्पर्क न करें

प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कैसे करें

अगर आप प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको 2:00 से या 2:30 के बीच इस मार्ग पर पहुंचना जरूरी है अगर आप सही समय पर वहां पर पहुंचेंगे तो आप उनके दर्शन कर सकते हैं उसके बाद महाराज वहां से 3:00 बजे गुजरेंगे |

अगर महाराज जी को दंडवत प्रणाम करना चाहते हैं तो कृपया अपनी जगह पर खड़ा होकर ही करें क्योंकि उनके सामने किसी का भी आने की अनुमति नहीं है

और वहां आप उनके साथ श्री राधा केली कुंज जा सकते हैं जब आप श्री राधा केली कुंज में पहुंचेंगे तो वहां आपको काफी भीड़ मिलेगी क्योंकि वहां 3:30 बजे एंट्री चालू हो जाती है और 7:00 बजे तक आपको वहां रुकना पड़ता है
क्योंकि वहां 7:00 बजे से पहले जो अंदर इंट्री ले चुके हैं उनको बाहर जाने की अनुमति नहीं है सिर्फ 7:00 बजे की बाद ही वहां से बाहर जा सकते हैं

जैसे आपको एंट्री नहीं लेना है तो बाहर खड़े भी आप उनके प्रवचन सुन सकते क्योंकि बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगी रहती है जिसको आप जितनी देर तक चाह इस स्क्रीन पर महाराज जी के प्रवचन सुन सकते हैं और आप जब चाहे वहां से जा सकते हैं

सुबह कब मिल सकते हैं

सुबह 4:20 से 5:30 तक सत्संग किया जाता है महाराज के द्वारा
उसके बाद 5:30 बजे से 6:30 बजे तक श्री जी की मंगला आरती और वन विहार होता है
उसके बाद 6:30 से 8:15 तक श्री हित चौरासी जी एवं राधा सुधा निधि जी पाठ होता है
8:15 से 9:15 तक श्रीजी का शृंगार आरती, भक्त नामावली, राधा नाम संकीर्तन होता है

समय कार्य
4:20 – 5:30 AMसत्संग
5:30 – 6:30 AMश्री जी की मंगला आरती और वन विहार
6:30 – 8:15 AMश्री हित चौरासी जी एवं राधा सुधा निधि जी पाठ
8:15 – 9:15 AMश्रीजी का शृंगार आरती, भक्त नामावली
9:15 AMराधा नाम संकीर्तन

दिन में या शाम को कैसे मिले

आरती 03 :30 से 4:45 तक दैनिक संध्या वानी पाठ होता है 4:45 से 6:00 बजे तक रिकॉर्डेड सत्संग चलता है 6:00 से 6:15 तक संध्या आरती होती है |

समयकार्य
3:30 – 4:45 PMधूप आरती एवं दैनिक वाणी पाठ
4:45 – 5:00 PMसंध्या आरती
5:00 – 5:30 PMरिकॉर्डेड सत्संग

प्रेमानंद जी महाराज से एकांतिक वार्तालाप

उसके बाद प्रेमानंद जी महाराज सुबह 6:00 बजे एकांत वार्तालाप स्टार्ट करते हैं अगर आप महाराज जी से एकांत वार्तालाप करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सुबह 9:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अपना नाम और अपने भाव लिखवाना पड़ेगा उसके अगले दिन सुबह आपकी बात का जवाब देंगे जो कि सुबह 6:30 से 7 बजे तक महाराज जी एकांत वार्तालाप करते हैं

प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए जाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखना

जब भी अब प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए जाएं तो वहां पर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, सबसे पहले आप जब भी हॉल में बैठे तो अपने मोबाइल को स्विच ऑफ जरूर कर लें क्योंकि वहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए | दूसरी बात अगर आप महाराज जी के लिए कुछ भेंट लेकर जाना चाहते हैं जैसे आपकी इच्छा है कि कुछ आप महाराज जी को देना चाहते हैं जैसे आपकी इच्छा है कि हम उनको कपड़े दें या फिर आपकी इच्छा है कि हम उनके कुछ पैसे दें अगर आप उनको पैसे देने की इच्छा रखते हैं तो कृपया यह बिल्कुल ना करें

क्योंकि एक शख्स ने उनको पैसे देना चाहा लेकिन उन्हें साफ इनकार कर दिया महाराज जी का कहना है कि मुझे किसी से कुछ नहीं लेना है अगर मुझे किसी वस्तु की जरूरत पड़ती है तो हम स्वयं किसी से मांग लेते हैं अगर हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है तो वह हम नहीं लेते हैं आप कितने ही प्रेम से दें, हम एक साधु हैं हम भिक्षा मांग कर ही अपना काम चला लेते हैं

| महाराज जी कहते हैं कि जब हमें किसी चीज की आवश्यकता होती है तो वह मांग लेते हैं हमें जिस चीज की आवश्यकता ही नहीं है, मैं अपने पास रख कर क्या करूंगा, मैं तो एक संत हूं मेरा काम है किसी को ज्ञान देना और यहां पर आए भक्तों का मार्गदर्शन करना, महाराज जी कहते हैं यही मेरा कार्य है कम है मुझे किसी से कुछ लेना नहीं है मुझे आवश्यकता पड़ेगी तो हम मांग लेंगे |

प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम का पता

श्री हित राधा केली कुंज वृन्दावन परिक्रमा मार्ग , वरहा घाट , अपोजिट टू भक्तिवेदांता हॉस्पीटल , राधारमण कॉलोनी , वृन्दावन , उत्तर प्रदेश 281121

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

4 Comments

  1. HARI BOLE HARI BOLE SHYAM SHARMA LIVE IN GHAZIABAD UTTER PRADESH
    I LIKE PREMA NAND JI MY LIFE LINE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *