WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौर गोपाल दास कौन हैं | गौर गोपाल दास का जीवन परिचय (पूरी जानकारी)

गौर गोपाल दास कौन हैं | गौर गोपाल दास का जीवन परिचय

गौर गोपाल दास जी का जन्म 24 दिसंबर 1973 को हुआ था सन 2023 में ये 50 साल के हो चुके हैं | गौर गोपाल दास जी का जन्म एक छोटा सा कस्बा, पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था इनका पूरा नाम गौर गोपाल दास है |

हमारे भारत देश में आज के टाइम पर कई ऐसे साधु संत हैं जो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं और वह अपने ज्ञान के कारण पॉपुलर हो रहे हैं आज के युवा जो अपनी जिंदगी से भटक रहे हैं उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं आज के साधु सिखाते हैं कि हमें अपने समाज और परिवार के साथ कैसे रहना है कैसा व्यवहार करना है |

तो आज हम इस लेख में बात करेंगे गौर गोपाल दास का जीवन परिचय के बारे में जो कि एक युवावस्था में ही साधु बन गए हैं आपने जब भी इनको कहीं सोशल मीडिया पर या कहीं भी देखा होगा तो इनकी मुस्कुराहट को हमेशा देखा होगा गौर गोपाल दास जी हमेशा मुस्कुराते रहते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि गौर गोपाल दास कौन हैं?

गौर गोपाल दास कौन है?

गौर गोपाल दास एक संत हैं जो युवा अवस्था में ही साधु बन गए | जो कृष्ण भगवान की भक्ति करते हैं और आज के युवाओं के लिए एक मोटिवेशनल स्पीकर बन गए हैं या यह कह सकते हैं उनके गुरु बन गए हैं | गौर गोपाल दास जी हमेशा इस बात पर चर्चा जरूर करते हैं कि कैसे आपको अपने समाज और परिवार के साथ एक अच्छी जिंदगी जीना है |

अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कभी ना कभी गौर गोपाल दास जी का वीडियो जरूर देखा होगा |

गौर गोपाल दास की पुरानी तस्वीरें

गौर गोपाल दास का जीवन परिचय (gaur gopal das ka jeevan parichay)

गौर गोपाल दास जी का जन्म 24 दिसंबर 1973 को हुआ था सन 2023 में ये 50 साल के हो चुके हैं | गौर गोपाल दास जी का जन्म एक छोटा सा कस्बा, पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था इनका पूरा नाम गौर गोपाल दास है और इन को चाहने वाले इनको गौर गोपाल प्रभु भी कहते हैं |

गौर गोपाल दास का परिवार (gaur gopal das family)

हमें गौर गोपाल दास जी के माता पिता का नाम तो पता नहीं है लेकिन जानकारी के मुताबिक इतना जरूर पता है कि इनके पिता मौसम विज्ञान विभाग में नौकरी करते हैं और इनकी माताजी ग्रहणी हैं और इनकी एक छोटी बहन भी है | गौर गोपाल दास जी का पूरा परिवार पुणे, महाराष्ट्र में रहता है |

गौर गोपाल दास की शादी (gaur gopal das marriage)

गौर गोपाल दास जी एक बात पहले से ही जानते थे कि उनको ब्रह्मचारी ही रहना है इनके घर वाले इनको हमेशा शादी के लिए बोलते थे लेकिन यह हमेशा इनकार कर देते थे क्योंकि उनको शादी नहीं करनी थी उनको ब्रह्मचारी ही रहना था इसके बाद गौर गोपाल दास जी ने सन 1996 में दीक्षा ले ली और पूरी तरह से एक ब्रह्मचारी बन गए | और इनके गुरु की बात करें तो राधानाथ स्वामी जी गौर गोपाल दास जी के गुरु हैं |

गौर गोपाल दास की शिक्षा (gaur gopal das education)

गौर गोपाल दास जी की प्रारंभिक शिक्षा पुणे, महाराष्ट्र से ही पूरी हुई थी | और उसके बाद गौर गोपाल दास जी ने पुणे में रहकर ही सन 1995 में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की थी | उसके बाद जब गौर गोपाल दास जी की पढ़ाई पूरी हो गई, तो उसके एक साल बाद इन्होंने Hewlett Packard कंपनी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में नौकरी की | लेकिन इन्होंने ज्यादा समय तक नौकरी नहीं की सन 1996 में उन्होंने जॉब छोड़ दी |

गौर गोपाल दास क्यों प्रसिद्ध है ?

गौर गोपाल दास एजुकेटेड हैं जो HP कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य कर चुके हैं | और आज समाज के प्रत्येक लोगों को उनकी जीवन प्रति प्रेरित कर रहे हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को लोगों के साथ साझा करने के लिए प्रसिद्ध है और इसके साथ ही इस्कॉन आश्रम के कार्यकर्ता भी हैं |

गौर गोपाल दास साधु कैसे बने

गौर गोपाल दास जी के अंदर बचपन से ही भक्ति भाव था इनके पिता जी और दादा जी दोनों ही सरकारी नौकरी करते थे इनके दादा जी, गौर गोपाल दास से हमेशा अच्छी बातें किया करते थे और इनके दादाजी हमेशा दूसरों की मदद किया करते थे और धीरे-धीरे गौर गोपाल दास जी भी अपने दादा जी से प्रेरित हुए और उन्होंने भी लोगों की मदद करना शुरू कर दिया |

लेकिन गौर गोपाल दास जी के पिताजी हमेशा उनको पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहते थे और उनके कहने पर ही उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और जब इनकी पढ़ाई पूरी हो गई तब उसके 1 साल बाद इनको HP कंपनी में नौकरी मिल गई और उसमें यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्य करने लगे |

लेकिन नौकरी में उनका ज्यादा समय तक मन नहीं लगा और सन 1996 में नौकरी छोड़ दी | नौकरी छोड़ने के बाद इनके घर परिवार बालों ने कहा तुमने ऐसा क्यों किया अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे नौकरी क्यों छोड़ दी, यह तुमने सबसे बड़ी गलती की है |

गौर गोपाल दास जी ने अपने घरवालों से कहा कि मेरा इस में मन नहीं लग रहा था मुझे यह नहीं करना है | नौकरी छोड़ने के बाद यह तय कर लिया कि अब तो मुझे ब्रह्मचारी ही रहना | और उसके बाद अपने घर परिवार को सब को छोड़कर मुंबई के इस्कॉन आश्रम से जुड़ गए |

गौर गोपाल दास की किताबें (gaur gopal das books)

गौर गोपाल दास जी ने अपनी कुछ किताबें भी लिखी हैं जिनमें कुछ किताबें ऐसी है जो फेमस है Life’s Amazing Secrets, The Way Of The Monk and Energize Your Mind. इसके साथ ही गौर गोपाल दास जी सुविचार भी लिखते हैं और लोगों को मोटिवेट भी करते हैं उनका मार्गदर्शन करते हैं, जीवन का संतुलन कैसे बनाएं और जीवन का उद्देश कैसे जाने इन विषयों पर लोगों से बात करते हैं |

गौर गोपाल दास का आश्रम कहां है

गौर गोपाल दास जी मुंबई में रहते हैं उन्होंने इस्कॉन आश्रम में राधानाथ स्वामी जी को गुरु मानकर उनसे दीक्षा प्राप्त की | गौर गोपाल दास जी मुंबई के एक आश्रम में रहते हैं |

FAQs

1) गौर गोपाल दास का पूरा नाम क्या है ?

गौर गोपाल दास का पूरा नाम प्रभु गौर गोपाल दास है

2) गौर गोपाल दास जी कहां रहते हैं

गौर गोपाल दास जी मुंबई के आश्रम में रहते हैं

3) गौर गोपाल दास जी का जन्म कब हुआ था

24 दिसंबर 1973 को हुआ था

4) गौर गोपाल दास कौन हैं ?

गौर गोपाल दास एक साधू हैं | जो लोगो को मोटीवेट करते हैं और Motivational Speaker हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *