शशिश कुमार तिवारी का जीवन परिचय | Shashish Kumar Tiwari Biography in Hindi
शशिश कुमार तिवारी का जन्म सन 1995 को बिहार के गोपालगंज बिहार में एक लोअर मिडिल क्लास परिवार में हुआ। अपनी शुरूआती शिक्षा इन्होने गोपालगंज के सरकारी स्कूल में पूरी की तथा पटना यूनिवर्सिटी से BA किया ।
शशिश कुमार तिवारी वायरल meme
आज हम आपको शशि कुमार तिवारी के बारे में जानकारी देंगे, यह काफी लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर है, आप सभी लोगो ने इन्हे सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा। कुछ समय पहले इनका एक meme “कल सुबह साढ़े 9 बजे आ जाना ” काफी वायरल हुआ था, अब आपको ये जरूर याद आ गए होंगे।
शशिश कुमार तिवारी (motivational speaker) का जीवन परिचय
नाम | शशिश कुमार तिवारी |
जन्म | 1995 |
स्थान | गोपालगंज बिहार |
पेशा (Profession) | Network Marketing (motivational speaker) |
कॉलेज (College | पटना यूनिवर्सिटी से BA |
शशिश कुमार तिवारी का जन्म सन 1995 को बिहार के गोपालगंज में एक लोअर मिडिल क्लास परिवार में हुआ। और 2023 मे ये 28 वर्ष के चुके हैं |
शशिश कुमार तिवारी शिक्षा
अपनी शुरूआती शिक्षा इन्होने गोपालगंज के सरकारी स्कूल में पूरी की और इसके बाद इन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है |
शशिश कुमार तिवारी का परिवार
उपलब्ध जानकारी के अनुसार इनके पिता मिस्त्री का काम करते है। इनकी शादी भी हो चुकी हैं तथा इनकी एक बेटी भी है।
शशिश कुमार तिवारी कौन हैं
आज शशि कुमार तिवारी बहुत फेमस मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ बिज़नेस कोच तथा इंटरप्रेन्योर भी है। उनके द्वारा “Indian School of Network Marketing” नाम का इंस्टिट्यूट 2018 शुरू किया गया है ,जिसमे Network Marketing के बारे में जानकारी दी जाती है। इसी इंस्टीटुए के Founder व CEO के रूप में कार्यरत है।
शशिश कुमार तिवारी की कहानी
शशिश कुमार तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट रहते हुए ही कर दी थी, इन्होने बहुत मेहनत करते हुए खुद को मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में स्थापित करने के लिए अलग अलग जगह पर लेक्चर देने की शुरुरात कर दी थी, साथ ही साथ यूट्यूब पर भी वीडियो डालना शुरू किया। इन्होने खुद को अपने मन में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में पहले ही स्थापित कर दिया था, बस शुरुआत थी अब दुनिया को बताने की, शुरू समय में हर दिन आईने के सामने खुद को खड़ा करके प्रैक्टिस करते थे ताकि प्रभावशैली तरीके से मोटिवेशनल स्पीच दे सके।
कुछ समय बाद यूट्यूब पर इन्हे पॉपुलैरिटी मिलने लगी, बड़े बड़े कॉर्पोरेट इन्हे अपने यहाँ स्पीच देने के लिए बुला रहे है। आज यूट्यूब पर इनका चॅनेल SKT Official: Business & Motivation नाम से हैं, आज इनके 1.15 मिलियन subscriber है।
शशिश कुमार तिवारी के कई सारे इनकम सोर्सेज है जैसे सोशल मीडिया, स्टेडियम स्पीच, कॉर्पोरेट स्पीच तथा उनके इंस्टिट्यूट से है
कुल मिला कर 5 लाख रूपए महीने कमा रहे है, तथा 3 Crore के Assets है, यह आकड़े ऊपर निचे भी हो सकते है।
शशिश कुमार तिवारी अवार्ड
इन्हे अपनी मोटिवशनल स्पीच व कॉपोरेट स्पीच के दौरान कई सारे अवार्ड से नवाजा गया हैं। हाल ही में इन्हे Best motivational speaker and Corporate Trainer Award 2023 from International Fame Award (IFA) द्वारा दिया गया हैं।
शशिश कुमार तिवारी की आय (Shashish Kumar Tiwari income)
शशिश कुमार तिवारी के पास वर्तमान में पैसा कमाने के कई सारे स्रोत हैं कई जगहों पर जाकर यह मोटिवेशनल स्पीच देते हैं और उनकी खुद की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां से भी यह पैसा कमा रहे हैं इसके अलावा यह खुद के इंस्टीट्यूट आफ इंडियन स्कूल ऑफ नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से भी पैसा कमाते हैं |
शशिश कुमार तिवारी की आय प्रति माह लगभग 5 लाख रूपये है. और इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग 3 करोड रुपए के आसपास है |
शशिश कुमार तिवारी से सम्पर्क कैसे करें
अगर आप भी शशिश कुमार तिवारी से मिलना चाहते या उनको स्पीच के लिए बुलाना चाहते है या फिर Network Marketing से related कोई जानकारी चाहते है तो इन जगह पर कांटेक्ट कर सकते है।
Shashish kumar Tiwari Contact Number :- 9534635767 | |
Email ID | shashishsinghal@gmail.com / thesktofficial@gmail.com |
Link | |
Youtube | Link |
Contact | Link |
Link |
FAQ :- शशिश कुमार तिवारी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
1) शशिश कुमार तिवारी कौन है ?
उत्तर :- शशि कुमार तिवारी मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ बिज़नेस कोच तथा इंटरप्रेन्योर भी है।
2) शशिश कुमारी तिवारी की कंपनी का नाम क्या है ?
उत्तर :- “Indian School of Network Marketing” नाम का इंस्टिट्यूट है जिसमे Network Marketing के बारे में जानकारी दी जाती है। इसी इंस्टीटुए के Founder व CEO के रूप में कार्यरत है।
3) शशिश कुमार तिवारी की उम्र कितनी है ?
उत्तर :- शशिश कुमार तिवारी 2023 मे 28 वर्ष के हो गए हैं |
4) शशिश कुमार तिवारी की पत्नी कौन है ?
उत्तर :- शशिश कुमार तिवारी की शादी हो गई फ़िलहाल इनकी पत्नी का नाम पता नही है इनकी एक बेटी भी हैं |
5) शशिश कुमार तिवारी की आय प्रति माह क्या है ?
उत्तर :- शशिश कुमार तिवारी की आय प्रति माह 5 लाख रुपये हैं |
6) शशिश कुमार तिवारी की शिक्षा क्या है ?
उत्तर :- शशिश कुमार तिवारी ने अपनी शिक्षा गोपालगंज के सरकारी स्कूल से की और पटना विश्वविद्यालय से BA किया है |
I want some advice through shashish tiwari sir because many distractions in my life and I want will success