अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय | Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi
अंकित बैयानपुरिया की कहानी काफी दिलचस्प है, पहले यह जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते थे और फिर उनकी कड़ी मेहनत के बाद यह अपने जीवन में सफल हुए और पीएम (PM) मोदी से मुलाकात हुई
आज हम इस लेख में जानेंगे अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय (Ankit Baiyanpuria Biography In Hindi) के बारे में | अंकित बैयनपुरिया की कहानी काफी दिलचस्प है, पहले यह जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते थे और फिर उनकी कड़ी मेहनत के बाद यह अपने जीवन में सफल हुए और पीएम (PM) मोदी से मुलाकात हुई आज हम इस आर्टिकल में अंकित बैयनपुरिया के बारे में सब कुछ जानेंगे |
अंकित बैयानपुरिया कौन है ?
अंकित बैयानपुरिया का वास्तविक नाम अंकित सिंह बैयानपुरिया है जो कि आज सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं इनका जन्म 31 अगस्त को बायणपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ है |
अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय
नाम | अंकित सिंह बैयानपुरिया |
जन्म | 31 अगस्त ( बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा ) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
राशि | कन्या |
गृहनगर | सोनीपत, हरियाणा |
शैक्षिक योग्यता | BA |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
कोच (गुरु) | कृष्ण पहलवान |
धर्म | हिंदू धर्म |
गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
अंकित बैयानपुरिया की शिक्षा
अंकित बैयानपुरिया की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने गवर्नमेंट हाई स्कूल से 10, 12 तक पढ़ाई की है यह स्कूल उनके गांव बयानपुर मे ही है | उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से पूरी की है इन्होंने BA किया है |
अंकित बैयानपुरिया का परिवार
अंकित बैयानपुरिया के पिता एक किसान है और उनकी माताजी ग्रहणी है अंकित बैयनपुरिया की दो बहने हैं और उनकी शादी भी हो गई है | अंकित बैयनपुरिया की शादी नहीं हुई है अभी यह अविवाहित है |
अंकित बैयानपुरिया ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बताया है जिसमें वह कहते हैं कि उनके पिताजी उनके लिए आदर्श है क्योंकि अंकित बैयनपुरिया ने कड़ी मेहनत करना अपने पिताजी से ही सीखा है | अंकित बैयानपुरिया पहले मोकों पर मजदूरी का काम करके अपनी पिता की मदद किया करते थे |
अंकित बैयानपुरिया 75 हार्ड चैलेंज (Ankit Baiyanpuria 75 Day Challenge)
अंकित बैयानपुरिया ने एक 75 दिन का हार्ड चैलेंज (Hard Challenge) शुरू किया था ओर यह हार्ड चैलेंज (Hard Challenge) मुख्य रूप से एक अमेरिकी व्यवसाय ने 27 जून 2020 को शुरू किया था |
और 2023 मे अंकित बैयानपुरिया ने 75 दिनों का हार्ड चैलेंज शुरू किया | और 75 हार्ड चैलेंज की सभी वीडियो इन्होंने इंस्टाग्राम पर और यूट्यूब पर शेयर की है | अंकित बैयानपुरिया ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसके पश्चात यह अपने चैलेंज को पूरा कर पाए और आज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है |
अंकित बैयानपुरिया की कहानी (Ankit baiyanpuria story in hindi)
अंकित बैयानपुरिया एक फिटनेस इनफ्लुएंसर है जिसने 2023 में 75 हार्ड चैलेंज लिया, और उसको पूरा किया | पहले यह अपने यूट्यूब चैनल पर हरियाणवी कॉमेडी की वीडियो बनाकर अपलोड किया करते थे | लेकिन कोविड -19 यानी कि लॉकडाउन लगने के कारण इन्होंने अपना ध्यान फिटनेस पर केंद्रित कर दिया |
उसके बाद इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम अंकित बैयानपुरिया रख दिया, पहले इनके यूट्यूब चैनल का नाम हरियाणवी कॉमेडी था | उसके बाद उन्होंने कंटेंट भी चेंज कर दिया और अपने यूट्यूब चैनल पर खुद का ओरिजिनल कंटेंट अपलोड करने लगे |
अंकित बैयानपुरिया के वर्कआउट में कुश्ती के साथ सपटे, दौड़ लगाना, व्यायाम करना, रस्सी पर चढ़ना आदि | उसके बाद इन्होंने उनके गांव में रहने वाले कृष्ण पहलवान को अपना गुरु मान लिया, और उन्होंने कोच बनकर उनकी मदद की |
और फिर इसी प्रकार इनका सफर चलता रहा और 2023 जून में इनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए और इनको सिल्वर प्ले बटन भी मिल गया, 2023 में इनके इंस्टाग्राम अकाउंट 5.6 मिलियन फॉलोअर्स है और यूट्यूब चैनल पर 22 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है |
अंकित बैयानपुरिया अक्सर जहां भी कुश्ती के मुकाबले होते थे उसमें हिस्सा जरूर लेते थे जिसके कारण कई बार इनको चोटों का भी सामना करना पड़ा | हिमाचल प्रदेश में 2018 की बात है वहां पर एक कुश्ती का मुकाबला चल रहा था जिसमें उन्होंने भाग लिया था और उसमें कुश्ती के मुकाबले में इनके पीठ के निचले हिस्से में चोट आ गई थी |
उसके कुछ महीनो के बाद इन्होंने एक मैच खेला जो कि विश्वविद्यालय स्तर पर खेला जा रहा था जिसमें यह रजत पदक भी हासिल किया | लेकिन आगे चलकर खेलते हुए उनके घुटने में चोट लग गई जिसके कारण फिर से इनको आराम करने को कहा गया इस बीच इनका वजन 86 किलोग्राम से 95 किलोग्राम हो गया | और इसके बाद 2023 में किसी भी कुश्ती मे भाग नहीं लिया |
75 हार्ड चैलेंज क्या है ?
अंकित बैयानपुरिया ने 28 जून 2023 को 75 हार्ड चैलेंज लिया, चलिए मैं पहले आपको यह बता देता हूं कि 75 हार्ड चैलेंज क्या है :- इसके अंदर हम अपनी दिनचर्या फिक्स कर लेते हैं कि हमें दिन भर में क्या और कैसे करना है जैसे कि नियमित भोजन का पालन करना है, शराब गुटका बीड़ी और फास्ट फूड इनसे दूर रहना है, 4 लीटर पानी का सेवन करना है, रोज किताब के 10 पन्ने पढ़ना है रोज बाहर घूमने जाना है चाहे मौसम कैसा भी हो और इस प्रकार हम कुछ काम फिक्स कर लेते हैं जो हमें टाइम पर रोज करना है |
अंकित बैयानपुरिया की भक्ति
अंकित बैयानपुरिया शिवजी के बहुत बड़े भक्त हैं यह अपने वीडियो में शिवजी का नाम जरूर लेते हैं इन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे जब इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 फॉलोअर थे तभी मैंने सोच लिया था कि जब भी मेरे 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स बनेंगे तो मैं ऋषिकेश में भगवान शिव जी के दर्शन करने जरूर जाऊंगा और जब उनके 10000 से अधिक फॉलोअर्स बढ़ गए तो उसके बाद में ऋषिकेश में भगवान शिव जी के दर्शन करने जरूर गया और इसके बाद उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ते गए और इसका सारा श्रेय यह अपने भगवान शिव जी को देते हैं |
अंकित बैयानपुरिया का Diet Plan
अंकित बैयानपुरिया अपने आप को शुद्ध शाकाहारी बताते हैं और कहते हैं मैं मांसाहारी नहीं हूं सिर्फ शुद्ध शाकाहारी ही भोजन करता हूं यह भी बताया है कि पहले मैं शुरुआत में अंडे जरूर खाया करता था लेकिन अब मैंने अंडे खाना छोड़ दिया है |
अंकितबैयानपुरिया अपनी डाइट के बारे में बताते हैं, अंकित बैयनपुरिया का कहना है कि मैं सुबह के समय 4 अखरोट, 10 से 15 मखाना, 10 से 12 काजू और 2 से 4 अंजीर नाश्ते के रूप में लेते हैं | रात को सोते समय यह मैंने जितनी भी सामग्री बताई है भिगोकर रख देते हैं और सुबह उठकर पूरी सामग्री को मिक्स करते हैं उनका रगड़ा बनाते हैं और फिर सुबह नाश्ता के रूप में खा लेते हैं | इसके अलावा फल फ्रूट का भी सेवन करते हैं जैसे की केला और सेब आदि |
लेकिन इन सब का सेवन करने से पहले रोज की तरह अपना वर्कआउट करते हैं उसके बाद ही इन सभी सामग्रियों का सेवन करते हैं |
इसके अलावा और भी कई सामग्रियां है जो अपने खाने में इस्तेमाल करते हैं जैसे खसखस, गुलाब की पंखुड़ियां, तरबूज के बीज, काली मिर्च, शौंफ जैसी सामग्रियों का भी इस्तेमाल करते हैं |
इसके अलावा वह अपने खाने में दही का सेवन भी करते हैं और रात को खाना खाने के बाद रोज दूध भी पीते हैं |
अंकित बैयानपुरिया खाना खाने से पहले प्रोटीन वाली सामग्रियों का सेवन करते हैं उसके बाद भोजन करते हैं जिसमें वह 6 से 7 रोटी खाते हैं और उसके साथ एक कटोरी सब्जी और इससे पहले सलाद का सेवन करते हैं |
अगर आप अब यह जानना चाहते हो कि अंकित बैयानपुरिया सुबह कितने बजे उठते हैं तो आपके इस प्रश्न का भी मेरे पास जवाब है, अंकित बैयनपुरिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सुबह 5:00 बजे उठ जाते हैं |
अंकित बैयानपुरिया एल्बम सॉन्ग
अंकित बैयानपुरिया एक हरियाणवी वीडियो सांग में भी काम कर चुके हैं, इस वीडियो मे इन्होंने एल्विस यादव के साथ काम किया है जो बिग बॉस ओटीटी 2023 के विजेता रह चुके हैं | और इस वीडियो सॉन्ग का टाइटल है Chore Haryana aale.
अंकित बैयानपुरिया की जाति
आप में से कई सारे लोग ऐसे हैं जो अंकित बैयनपुरिया की जाति के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, अंकित बैयनपुरिया की जाती प्रजापति है |
अंकित बैयानपुरिया की नौकरी
अंकित बैयानपुरिया पहले मजदूरी का काम किया करते थे उसके बाद इन्होंने जिम ज्वाइन की और उसमें एक जिम हेल्पर का भी काम करने लगे | फिर उसके कुछ महीनो के बाद जोमैटो में डिलीवरी का काम करने लगे जिसमें यह 12 – 12 घंटे काम किया करते थे |
और आज के समय की बात की जाए तो अंकित बैयनपुरिया जिम हेल्पर है और सोशल मीडिया पर जो उनको प्यार मिल रहा है जिसके कारण आज सोशल मीडिया के स्टार बन गए हैं और आज इनको देखकर आज की यूथ इनसे मोटिवेट हो रही है |
अब बात करते हैं कि अंकित बैयनपुरिया इस समय पैसा कहां से कमा रहे हैं क्या कोई नौकरी कर रहे हैं, इसके बारे में फिलहाल तो कुछ कह नहीं सकते हैं, लेकिन इतना जरूर पता है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अच्छे फॉलोअर्स है जहां पर इनको अच्छी खासी स्पॉन्सरशिप मिल जाती है और इसके अलावा इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां से आज के समय पर अंकित बैयनपुरिया लाखों रुपए कमा रहे हैं |
अंकित बैयानपुरिया यूट्यूब चैनल
अंकित बैयानपुरिया का एक यूट्यूब चैनल है जिस पर इन्होंने 2018 से काम करना शुरू कर दिया था यानी की 2023 में इनको यूट्यूब चैनल पर काम करते हुए 6 साल हो चुके हैं | इनके यूट्यूब चैनल पर 22 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है | यह यूट्यूब पर काम करके लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं |
अंकित बैयानपुरिया इंस्टाग्राम
अंकित बैयानपुरिया का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम Ankit_baiyanpuria है | इस पर यह 1700 पोस्ट डाल चुके हैं, और इनके 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं | इंस्टाग्राम पर यह स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसा कमाते हैं |
अंकित बैयानपुरिया की मोदी जी से मुलाकात
“स्वच्छता ही सेवा” का अभियान चल रहा था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया को इस अभियान में बुलाया, जिसमें अंकित बैयनपुरिया और मोदी जी ने साथ मे स्वच्छता के लिए श्रमदान मे हिस्सा लिया |