WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निखिल कामथ का जीवन परिचय | Nikhil Kamath Biography In Hindi

निखिल कामथ का जीवन परिचय | Nikhil Kamath Biography In Hindi

निखिल कामथ का जन्म 5 सितंबर 1986 में हुआ था | निखिल कामथ ज़ेरोधा कंपनी के को- फाउंडर हैं | जब निखिल 17 वर्ष के थे तब यह कॉल सेंटर पर काम करते थे उसे समय उनकी सैलरी ₹8000 थी |

निखिल कामथ कौन है ? (Nikhil Kamath kaun hai)

आज हम इस लेख में बात करेंगे निखिल कामथ का जीवन परिचय ( Nikhil Kamath biography in Hindi ) के बारे में निखिल कामथ बिजनेसमैन और निवेशक हैं और इस समय निखिल कामथ ज़ेरोधा कंपनी के को- फाउंडर हैं | जब निखिल 17 वर्ष के थे तब यह कॉल सेंटर पर काम करते थे उसे समय उनकी सैलरी ₹8000 थी | इनके अंदर शुरू से ही पैसा कमाने का जुनून था और फिर निखिल कामत ने अपनी इसी जुनून के साथ सन 2010 में अपने बड़े भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम रखा ज़ेरोधा |

निखिल कामथ का जीवन परिचय (Nikhil Kamath biography in Hindi)

निखिल कामथ का जन्म 5 सितंबर 1986 मे शिमोगा नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक स्टेट में हुआ था, और 2023 में यह 37 वर्ष के हो चुके हैं | निखिल कामथ का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इन्होंने अपना करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है क्योंकि इनके अंदर बचपन से ही एक बड़ा बिजनेसमैन बनने का सपना था |

निखिल कामथ की शिक्षा (Nikhil Kamath Education)

निखिल कामथ ने अपनी शिक्षा की शुरुआत “ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी” स्कूल से की थी जो कि यह स्कूल जेपी नगर बेंगलुरु में पड़ता है | निखिल कामथ ने इस स्कूल में सिर्फ 10 वी तक पढ़ाई की थी और इसके आगे उनका पढ़ने का मन नहीं था इसलिए 10वीं तक ही पढ़ाई करके छोड़ दी |

क्योंकि उनका बिजनेस ही करना था और इसके लिए इन्होंने 14 साल की उम्र में ही पुराने फोनों को बेचना शुरू कर दिया था लेकिन उनकी मां को यह काम पसंद नहीं आया और उन्होंने इनका यह काम बंद करवा दिया | उसके बाद भी निखिल कामत यहां तक रुके नहीं फिर 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक कॉल सेंटर में जॉब ढूंढ ली जिसमें इनको ₹8000 प्रतिमाह मिलते थे |

निखिल कामथ का परिवार (Nikhil Kamath Family)

निखिल कामथ का परिवार (Nikhil Kamath Family)

निखिल कामथ के परिवार की बात की जाए तो उनके परिवार में उनके माता रेवती कामथ और उनके पिता रघुराम कामथ इसके अलावा इनका एक भाई भी है जिसका नाम नितिन कामथ और बहन रहती हैं | निखिल कामत के पिता केनरा बैंक में नौकरी करते हैं और उनकी मां हाउसवाइफ और वीणा वादक है | और इनका भाई नितिन कामथ उनके साथ ही ज़ेरोधा कंपनी में काम करते हैं |

निखिल कामथ की पत्नी (Nikhil Kamath Wife Name)

निखिल कामथ की पत्नी (Nikhil Kamath Wife Name)
अमांडा पूर्वाकरा

निखिल कामथ ने अमांडा पूर्वाकरा से 18 अप्रैल 2019 को शादी की थी लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा आगे तक नहीं चली और इसके बाद निखिल और अमांडा का 2021 में डिवोर्स (तलाक) हो गया |

लेकिन साथियों एक न्यूज़ के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर जो की 2017 में मिस यूनिवर्स बन चुकी हैं इनके साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कंफर्म नहीं है |

बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर
बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर

निखिल कामथ का करियर (Kamath Zerodha Story in Hindi)

निखिल कामथ का जन्म 5 सितंबर 1986 में हुआ था | इनका पढ़ाई में मन नहीं लगा इसलिए 10वीं तक पढ़ाई करके ही छोड़ दी | और पढ़ाई छोड़ने के बाद 14 वर्ष की उम्र में पुराने फोन बेचने का काम चालू किया, लेकिन कुछ समय के बाद इस काम को भी बंद कर दिया | उसके बाद 17 वर्ष की उम्र में एक कॉल सेंटर को ज्वाइन कर लिया जिसमें इनको प्रतिमाह ₹8000 मिलते थे और इसके साथ ही इन्होंने ट्रेडिंग करना भी शुरू कर दी जिसमें इनको काफी मुनाफा हुआ और इसके बाद इन्होंने इस पर अच्छा फोकस किया

और वर्ष 2010 में निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम इन्होंने ज़ेरोधा रखा | और इन्होंने इस कंपनी के साथ-साथ Gruhas, True Beacon भी चलाया | और फिर धीरे-धीरे जीरोधा कंपनी ने निखिल कामथ की जिंदगी ही बदल दी | इसके बाद में अरबपति बन गए | और आज एक न्यूज़ के अनुसार दोनों भाइयों की नेट वर्थ लगभग 28 हजार करोड़ है |

लेकिन उसके बाद निखिल कामथ और उनके भाई नितिन कामथ ने जरूरतमंदों को दान देना शुरू कर दिया | और 2022 में दोनों भाइयों ने मिलकर 100 करोड रुपए दान कर दिए | और फिर इसके बाद यह एक समूह का हिस्सा बने जिसका नाम Young India Philanthropist Pledge. और जो भी इस समूह में हिस्सा लेता है उसको अपनी संपत्ति का 25% हिस्सा दान करना होता है |

निखिल कामथ से संपर्क (Nikhil Kamath contact)

अगर आप निखिल कामथ से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से इनसे संपर्क कर सकते हैं यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं अगर आप इनको इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करना चाहते हैं तो उसके लिंक दिए हैं यहां से आप क्लिक करके इनको फॉलो कर सकते हैं |

Social AccountLink
InstagramLink
Twitter (X)Link

निखिल कामथ नेट वर्थ (Zerodha Founder Net Worth)

Forbes की सूची के अनुसार निखिल कामथ की नेट वर्थ 1.1 Billion डॉलर (23/11/2023 तक की ) के लगभग बताई है |

निखिल कामथ के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

1. निखिल कामथ कौन है ?

निखिल कामथ बिजनेसमैन और निवेशक हैं और निखिल कामथ ज़ेरोधा कंपनी के को- फाउंडर हैं |

2. निखिल कामथ की उम्र कितनी है ?

निखिल कामथ (जन्म 5 सितंबर 1986) 2023 में यह 37 वर्ष के हो चुके हैं |

3. ज़ेरोधा कंपनी के संस्थापक कौन है

निखिल कामथ ज़ेरोधा कंपनी के को- फाउंडर हैं |

4. निखिल कामथ की पत्नी

निखिल कामथ ने अमांडा पूर्वाकरा से 18 अप्रैल 2019 को शादी की थी | निखिल और अमांडा का 2021 में डिवोर्स (तलाक) हो गया |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *