WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय | Tripti Dimri Biography in Hindi

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय | Tripti Dimri Biography in Hindi

तृप्ति डिमरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं इनका जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड, भारत में हुआ था और 2023 में ये 29 वर्ष की हो चुकी हैं | ये कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इस फिल्म को 2017 में किया था

तृप्ति डिमरी कौन हैं ? (Tripti Dimri Kon Hai)

तृप्ति डिमरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं इनका जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड, भारत में हुआ था और 2023 में ये 29 वर्ष की हो चुकी हैं | ये कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इस फिल्म को 2017 में किया था, इस फिल्म से इन्होंने शुरुआत की थी इसके बाद ये लैला मजनू (2018), बुलबुल (2020), काला (2022) और 2023 में रणबीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म में काम कर चुके हैं इस फिल्म में इनकी किरदार को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म के बाद यह पॉपुलर हो गई हैं |

तृप्ति डिमरी कौन हैं ? (Tripti Dimri Kon Hai)

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय (Tripti Dimri Biography in Hindi)

वास्तविक नामतृप्ति डिमरी
व्यवसायअभिनेत्री, मॉडल
जन्मतिथि23 फरवरी 1994
आयु (वर्ष 2023 के अनुसार)29 वर्ष
जन्मस्थानउत्तराखंड
धर्महिन्दू
जातिगढ़वाली
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रैंड्सज्ञात नहीं
वजन (लगभग)55 KG
शारीरिक संरचना (लगभग)32-26-32
राशिमीन
प्रसिद्ध भूमिका‘लैला मजनू’ (2018) और एनिमल (2023)
राष्ट्रीयताभारतीय
Tripti Dimri Biography in Hindi

तृप्ति डिमरी का परिवार (Tripti Dimri Family)

तृप्ति डिमरी अपने माता-पिता के साथ वर्तमान में मुंबई में रहती हैं इनकी माता का नाम मीनाक्षी डिमरी है जो की एक हाउसवाइफ है, इनके पिता का नाम दिनेश प्रसाद डिमरी है जो कि एयर इंडिया में काम करते हैं | इसके अलावा इनका एक भाई भी है जिसका नाम Ashutosh Dimri और उनकी बड़ी बहन जिसका नाम Kriti Papne हैं इनकी शादी हो चुकी है |

तृप्ति डिमरी रिलेशनशिप (Tripti Dimri Husband Name)

तृप्ति डिमरी अपने घर में सबसे छोटी है इनकी एक बड़ी बहन है कृति डिमरी जिसकी शादी हो चुकी है तृप्ति डिमरी की शादी नहीं हुई और ना ही इनका करंट में कोई अफेयर चल रहा |

कृति डिमरी

तृप्ति डिमरी की शिक्षा (Tripti Dimri Education)

तृप्ति डिमरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के Schools DPS फिरोजाबाद से पूरी की | इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई नई दिल्ली के विश्वविद्यालय से पूरी की है इन्होंने समाजशास्त्र विषय में डिग्री प्राप्त की है | इसके बाद इनको अभिनय करने का कोर्स करना था जिसके लिए यह पुणे के भारतीय फ़िल्म और टेलिविज़न संस्थान में गई और वहां से इन्होंने अभिनय का कोर्स पूरा किया |

तृप्ति डिमरी का करियर (Tripti Dimri Career Story in Hindi)

Tripti Dimri Career Story in Hindi

तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज फिल्म से शुरू की थी यह फिल्म इन्होंने 2017 में की | यह फिल्म इन्होंने सनी देओल और बॉबी देओल और तलपडे के साथ मिलकर की है जिसमें इनको तलपड़े की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया था |

इसके बाद तृप्ति डिमरी अगली फिल्म लैला मजनू में नजर आई जिसमें उन्होंने 2018 में काम किया है और ये इस फिल्म में अविनाश तिवारी के साथ मुख्य किरदार में नजर आई थी |
तृप्ति डिमरी 2020 में अन्विता दत्त के साथ बुलबुल नाटक में नजर आए जिसमें उन्होंने मुख्य नायिका के रूप में एक सफलता हासिल की थी | और यह नेटफ्लिक्स फिल्म अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित की गई थी |

उसके बाद 2022 तृप्ति डिमरी काला (Qala) में नजर आई काला फिल्म अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित की गई थी और इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, स्वस्तिका मुखर्जी काबिल खान जैसे कलाकारों ने काम किया था |

QALA

इसके बाद 2023 में तृप्ति डिमरी ने एनिमल फिल्म में काम किया जिसमे जोया का किरदार निभाया है इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंडाना और अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है |

इस फिल्म से तृप्ति डिमरी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं और इनको काफी इनको सराहना मिली है |

तृप्ति डिमरी जल्द ही एक नई फिल्म में देखने को मिलने वाली है जिसमें यह विकी कौशल के साथ अभिनय करती हुई नजर आएंगे यह फिल्म आनंद तिवारी के द्वारा निर्देशित की जा रही है |

तृप्ति डिमरी की सभी फिल्में (Tripti Dimri Movies List)

YearsTitleRole Name
2017Poster BoysRiya
2018Laila MajnuLaila
2020BulbbulBulbbul
2022QalaQala Manjushree
2023AnimalZoya
Tripti Dimri Movies List

तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया अकाउंट (Tripti Dimri Social Media Account)

Social AccountLink
InstagramLink
Tripti Dimri Instagram

FAQs

Q 1. तृप्ति डिमरी की उम्र कितनी है ?

तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ था 2023 में यह 29 वर्ष की हो चुकी हैं |

Q 2. तृप्ति डिमरी कौन है ?

तृप्ति डिमरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं ये कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इस फिल्म को 2017 में किया था, इस फिल्म से इन्होंने शुरुआत की थी इसके बाद ये लैला मजनू (2018), बुलबुल (2020), काला (2022) और 2023 में रणबीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *