WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंबरीश वर्मा का जीवन परिचय | Ambrish Verma Biography in Hindi

अंबरीश वर्मा का जीवन परिचय | Ambrish Verma Biography in Hindi

अंबरीश वर्मा एक भारतीय अभिनेता, लेखक और निर्देशक है | इनका जन्म 4 जुलाई 1989 को नई दिल्ली में हुआ था और 2024 में यह 35 वर्ष के हो गए |

अंबरीश वर्मा का कौन है ? (Ambrish Verma Kon Hai)

अंबरीश वर्मा एक भारतीय अभिनेता (Actor) है और अभिनेता के साथ-साथ लेखक (Writer) और निर्देशक (Director) भी है | इन्होंने जासूसी नाटक सीरीज (Dude) ड्यूड (2021) और नाटक सीरीज (NCR Days) एनसीआर डेज (2022) को लिखा भी है और इसका निर्देशन भी इन्होंने किया है और दोनों सीरीज में किरदार भी निभाया है |

अंबरीश वर्मा का कौन है ? (Ambrish Verma Kon Hai)

अंबरीश वर्मा ने इन दोनों सीरीज में काम करने से पहले रॉन्ग नंबर (2020) सीरीज में भी काम कर चुके हैं | उसके बाद उनकी न्यू सीरीज आई (Sapne vs Everyone) सपने वर्सेस एवरीवन (2023) और इस सीरीज को भी इन्होंने ही लिखा है और इसका निर्देशन भी किया है और इस सीरीज में इन्होंने अभिनय भी किया है इस सीरीज को IMDb पर 9.6 रेटिंग मिली है |

इसके अलावा अंबरीश वर्मा Youtube Videos और Series मे दिलचस्प किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय हैं |

अंबरीश वर्मा का जीवन परिचय (Ambrish Verma Biography in Hindi)

नाम अंबरीश वर्मा
जन्म 4 जुलाई 1989 (35 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थाननई दिल्ली
व्यवसाय (Profession)अभिनेता, लेखक और निर्देशक (Actor, Writer and Directore)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमेष
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शिक्षा (Education)BE (Mechanical Engineering), MBA (Marketing)
बाइक (Bike)केटीएम (KTM) बाइक
स्कूल, कॉलेज/विश्वविद्यालयआर. के. पुरम स्कूल,
दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग और मैनेजमेण्ट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट
Youtube Videos1) Stags
2) College Wala Pyaar
3) Ek The single
4) The Aam Aadmi
TV Series1) The Great Indian Wedding (2021)
2) Dude Season 1 (2021)
3) Wrong Number (2020)
4) College Romance (2018)
5) Dude Season 2 (2022)
6) Sapne vs Everyone (2023- 2024)
नेट वर्थ 3 करोड़ (लगभग)
Ambrish Verma Biography in Hindi

अंबरीश वर्मा का जन्म (Ambrish Verma age)

अंबरीश वर्मा का जन्म 4 जुलाई 1989 को नई दिल्ली में हुआ था और 2024 में यह 35 वर्ष के हो चुके हैं |

अंबरीश वर्मा की शिक्षा (Ambrish Verma Education)

अंबरीश वर्मा की शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने शुरुआती शिक्षा नई दिल्ली से ही पूरी की है उनकी शुरुआती शिक्षा 2007 में शुरू हुई थी इसके बाद इन्होंने 2011 में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और जहां से इनको मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त हुई |

इसके बाद इन्होंने 2015 मे गुड़गांव के इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से मार्केटिंग में (MBA) मास्टर की डिग्री हासिल की |

अंबरीश वर्मा का परिवार (Ambrish Verma Family)

अंबरीश वर्मा अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहते हैं उनके माता-पिता और भाई बहन के बारे में हमारे पास ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है लेकिन उनके पैरेंट्स के फोटो जरूर देख सकते हैं |

Ambrish Verma with Mother
Ambrish Verma With father

अंबरीश वर्मा की पत्नी/गर्लफ्रेंड (Ambrish Verma Wife/Girlfriend)

अंबरीश वर्मा 2024 में अविवाहित हैं और फिलहाल उनकी गर्लफ्रेंड और उनके अफेयर के बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है |

अंबरीश वर्मा की पत्नी/गर्लफ्रेंड (Ambrish Verma Wife/Girlfriend)

अंबरीश वर्मा की कहानी (Ambrish Verma Career Story)

अंबरीश वर्मा ने 2007 में अपनी स्कूली शिक्षा प्रारंभ की उसके बाद 2011 में मैकेनिकल इंजीनियर से ग्रेजुएशन पूरा किया और 2015 में एमबीए की पढ़ाई पूरी की | इसके बाद अंबरीश वर्मा Bennett, Coleman and Company Limited (BCCL) (Times Group) मे काम करने लगे |

उसके बाद अंबरीश वर्मा दिल्ली से मुंबई आ गए फिर इन्होंने मुंबई में 1 साल काम करने के बाद मुंबई का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया जिसमें उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग पूरी की, उसके बाद यह TVF के टीम में शामिल हो गए, 2019 में इन्होंने TVF के विज्ञापन में अपनी नौकरी छोड़ दी जिसकी बाद इन्होंने अपना पूरा ध्यान लेखन और निर्देशन पर केंद्रित करना शुरू कर दिया |

इसके बाद इन्होंने 2021 में टीवी सीरीज (Dude) ड्यूड और 2022 मे (NCR Days) एनसीआर डेज को लिखी और निर्देशित भी की और साथ में इन दोनों ही सीरीज में अभिनय भी किया |

अंबरीश वर्मा की यूट्यूब जर्नी (Ambrish Verma Youtube Journey)

अंबरीश वर्मा जब TVF में काम कर रहे थे उसे समय इन्होंने कई कॉमिक वीडियो में काम किया है जैसे कि द आम आदमी फैमिली (2017, बैकपैकर्स (2019), रॉंग नंबर (2020), ग्रेट इंडियन वेडिंग (2021), एनसीआर डेज (2022) and सपने vs एवरीवन (2023) मे अभिनेता के रूप में दिखाई दिए हैं |

अंबरीश वर्मा की सभी सीरीज (Ambrish Verma Movies List)

क्रमांक न. टीवी सीरीजरोल नाम वर्ष
1.The Aam Aadmi FamilyDeepak Shukla2017
2.StagsAmamitra Ghatak2018
3.College And RomanceAnshuman2018
4. Backpackers2019
5.Wrong Number Karan2019 – 2020
6.The Great Indian WeddingVipul Agarwal2021
7. NCR DaysNaveen Tokas2022
8.DudeUttam Dhamija2021-2022
9.The Winning SecretsRJ Fahan2023
10.Permanent Roommates Pranav2023
11. The Talent Manager2023
12.Sapne vs EveryoneJimmy Mehta2023- 2024
Ambrish Verma Movies List

अंबरीश वर्मा बाइक संग्रह (Ambrish Verma Bike Collection)

अंबरीश वर्मा के पास केटीएम (KTM) बाइक है |

अंबरीश वर्मा की नेट वर्थ (Ambrish Verma Net Worth)

अंबरीश वर्मा की नेटवर्थ 3 करोड़ के आसपास है, यह वेब सीरीज का 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करते हैं और यूट्यूब वीडियो की बात की जाए तो यह एक वीडियो का 40 हजार रूपये चार्ज करते हैं |

अंबरीश वर्मा के सोशल मीडिया (Ambrish Verma Social Media Accounts

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Ambrish Verma Social Media Accounts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *