WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुनव्वर फारुकी का जीवन परिचय | Munawar Faruqui Biography in Hindi

मुनव्वर फारुकी का जीवन परिचय | Munawar Faruqui Biography in Hindi

मुनव्वर फारुकी का जन्म 28 जनवरी 1992 को जूनागढ गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में हुआ, lock Up SEASON 1 को जीतने के बाद काफी FAMOUS हुए थे।

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको मुनव्वर फारुकी के बारे में जानकारी देंगे। मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक रैपर और लेखक भी हैं। यूट्यूब पर इनकी वीडियोस काफी पसंद करी जाती है। हाल ही में कंगना रनौत का शो lockup SEASON 1 जीतने के बाद काफी लोकप्रिय हुए है, फिलहाल ये बिग बॉस 17 के कंटिस्टेंट है।

मुनव्वर फारुकी कौन है ? (Who is Munawar Faruqui)

मुनव्वर फारुकी कौन है ? (Who is Munawar Faruqui)

मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक रैपर और लेखक भी हैं। यूट्यूब पर इनकी वीडियोस काफी पसंद करी जाती है। इनकी स्टैंडप कॉमेडी के ज़्यदातर मुद्दे धर्म, राजनीती से जुड़े होते है, साथ ही कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखते है, कुछ समय पहले धार्मिक भावनाओ को आहात करने के आरोप में जेल भी गए व कई सारे शो कैंसिल भी हुए थे। lock Up SEASON 1 को जीतने के बाद काफी FAMOUS हुए थे।

मुनव्वर फारुकी का जीवन परिचय | Munawar Faruqui Biography in Hindi

नाम मुनव्वर फारुकी
English NameMunawar Iqbal Faruqui
जन्म 28 जनवरी 1992 (32 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानजूनागढ, गुजरात
व्यवसाय (Profession)स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक रैपर और लेखक भी हैं।
(Indian comedian and rapper)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्निजास्मिन (JASMINE), (डाइवोर्स)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)आयेशा खान , नाजिला सीताशी (Nazila Sitaishi)
शो (SHOW)Kangana Ranaut Show Lockup Season 1
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
नेट वर्थ2 करोड़ (लगभग)
Munawar Faruqui Biography in Hindi

मुनव्वर फारुकी का जन्म (Munawar Faruqui Age)

मुनव्वर फारुकी का जन्म 28 जनवरी 1992 को जूनागढ गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और 2024 में यह 32 वर्ष के हो चुके हैं |

मुनव्वर फारुकी का परिवार (Munawar Faruqui Family)

इनकी तीन बहने भी है, गरीबी के चलते इन्होने 5 वी तक ही पढाई करी है, पढाई के साथ साथ उन्होंने छोटे मोठे काम करना शुरू किया, जैसे अपनी दादी और माँ द्वारा बनाई गयी चकली और समोसे बेचना, बर्तन की दुकान पर तथा सेल्समैन का भी काम किया। शुरूआती समय में इन्होने आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग का काम भी किया है।

मुनव्वर के अनुसार शुरूआती समय में काफी गरीबी में जीवन बिताया है, उनके माता पिता और तीन बहने सब साथ रहा करते थे, उनके पिता ड्राइवर का काम करते थे। गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में उनका घर भी नष्ट किया गया था, जब वह 16 वर्ष के थे तब उनकी माता जी ने आत्महत्या कर ली थी, परिवार का जीवन पूरी तरह से परेशानी से भर गया था, सन 2007 में जीवन के तनाव को दूर करने तथा परिवार की सहमति से काम की तलाश में उनके पिता जी परिवार को मुंबई ले गए थे ।

सन 2008 में मुनव्वर के पिता की तबियत ख़राब होना शुरू हुई तथा बिस्तर पर पड़ गए, उन्हें पैरालिसिस हो गया था, 2020 में उनकी मृत्यु हो गयी है। 17 वर्ष की उम्र में घर व तीनो बहनो की शादी की जिम्मेदारी आ गयी थी, छोटे मोठे काम करते हुए मुनव्वर ने ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी संभाली |

ग्राफिक डिजाइनिंग करते हुए स्टैंड अप की रूचि स्टैंडअप कॉमेडी में बढ़ने लगी तो मुनव्वर ने ओपन माइक पर परफॉर्म करना शुरू किया, यहाँ से उनके स्टैंडअप कॉमेडी के करियर की शुरुआत हुई थी।

मुनव्वर फारुकी की शिक्षा (Munawar Faruqui Education qualification)

मुनव्वर ने अपनी स्कूली शिक्षा जूनागढ़, गुजरात से की है, और साथ ही उन्होंने ग्रेजुएशन भी जूनागढ़ से पूरी करी है।

मुनव्वर फारुकी का स्टैंडअप करियर (Munawar Faruqui Stand Up Comedy)

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हुए स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत करी थी, मुनव्वर ने 2019 में अपना पहला शो ”दोध दह्यो” मलाड मुंबई में परफॉर्म किया था | 2020 में मुनव्वर ने यूट्यूब पर “Dawood, Yamraaj & Aurat” नाम से स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो डाली, जिससे मुनव्वर को शुरूआती फेम मिला, उसके बाद “Ghost Story” नाम की वीडियो से लोग काफी पसंद करने लगे |

यहाँ से मुनव्वर अपने ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग से काफी फेमस होने लगे थे, 2022 में Lockup Season 1 को जीतकर और भी फेमस हो गए। इसके अलावा ये म्यूजिक वीडियो में भी नजर आये हे, जैसे पंजाबी सॉन्ग “TODH ” में Prince Narula और Rony Ajnali के साथ नजर आये थे।

वर्तमान समय में मुनव्वर BIGBOSS 17 के कंटिस्टेंट के तौर पर नजर भी आ रहे है |

मुनव्वर फारुकी का सँगीत करियर (Munawar Faruqui Songs)

मुनव्वर ने अपने संगीत करियर में अब तक कई गाने गाए है, जैसे Jawab ,”Nagpada Ka Rider” “Aazmaish” , Dus Lakh” “Hunarat” , “Malaal” , “Tu Lage Mujhe” , “Madari” जैसे गाने गाए हे तथा लिखे भी है।

मुनव्वर फारुकी की पत्नि (Munawar Faruqui Ex Wife Name)

मुनव्वर की शादी 2017 में हो चुकी है, उनकी वाइफ का नाम JASMINE है, तथा उनका 6 वर्ष का एक लड़का भी है , दोनों के बीच कुछ मतभेद होने के कारण 2022 में तलाक़ हो गया है |

मुनव्वर फारुकी की पत्नि (Munawar Faruqui Ex Wife Name)
Munawar Faruqui Ex Wife Name

मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड (Munawar Faruqui Girlfriend Name)

मुनव्वर ने 2021 में नजिला सीतासी एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को डेट भी किया है | उनकी EX GIRLFRIEND आयशा खान ने मुनव्वर पर आरोप लगाया है की मुनव्वर एक ही समय पर उन्हें और नज़ला दोनों को डेट कर रहे थे, जो उनके लिए दुखद था। December 2023 को यह बात नज़ला को पता चली तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपना दुःख बताया और चीटिंग का आरोप लगते हुए ब्रेकअप किया था।

मुनव्वर फारुकी की कंट्रोवर्सी और अरेस्ट (Munawar Faruqui Controversy)

मुनव्वर फारुकी के वीडियोस के टॉपिक राजनीति, धर्म से जुड़े होते है, जिनसे लोगो की भावनाएं आहत होती हे, ऐसे कई सारे मोके आये जब मुनव्वर कंट्रोवर्सी में घिरते हुए नजर आये,इस कारण मुनव्वर जेल भी जा चुके है।

जैसे 1 जनवरी 2021 को इंदौर के मुनरो कैफे में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान हिन्दू देवी देवताओ पर काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मजाक उड़ाया था, जिसके चलते बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौर ने मुनव्वर के शो को रोकने तथा सख्त करवाई होने के मांग करी थी, इस शो के दौरान देश के कई हिस्सों में मुनव्वर के खिलाफ सख्त करवाई की मांगे करते हुए कई शहरो में FIR दर्ज हुई थी, देश के अलग-अलग राज्यों से मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर रोक लगा दी थी, इसके बाद मुनव्वर ने दो याचिकाएं
सुप्रीमकोर्ट में दायर करी, जिसमे मुनव्वर ने कहां की देश में अलग अलग राज्य में उनके खिलाफ दायर हुए मुकदमो को एक जगह ट्रांसफर करने की गुहार लगाई, तथा खुद को रिहा करने की मांग करी, एक महीने जेल में रहने के बाद मुनव्वर को रिहा कर दिया गया।

जेल से रिहा होने के बाद मुनव्वर ने फिर से अपने शो शुरू करना चाहे पर लगातार उनके 12 शो कैंसिल करे गए जिसका गुस्सा मुनव्वर ने अपने TWITTER पर निकला था।

मुनव्वर फारूकी की कुल संपत्ति (Munawar Faruqui Net worth)

2023 के अनुसार मुनव्वर की संपत्ति 2 मिलियन डॉलर है, इनकी कमाई का जरिया लाइव शो, युटुब, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि है |

मुनव्वर फारुकी सोशल मीडिया अकाउंट (Munawar Faruqui Social Media Followers)

मुनव्वर के चैनल पर 45 लाख सब्सक्राइबर हैं और सेकंड चैनल पर 7 लाख सब्सक्राइबर हैं | और मुनव्वर के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स और 1262 पोस्ट है | अब जाकर मुनव्वर फारूकी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं |

Social MediaLink
InstagramClick here
YoutubeClick here
Twitter (X)Click here
Munawar Faruqui Social Media Followers)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *