WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अरुण कुशवाहा (छोटे मियां) का जीवन परिचय | Arun Kushwah (Chote Miyan) Biography in Hindi

अरुण कुशवाहा (छोटे मियां) का जीवन परिचय | Arun Kushwah (Chote Miyan) Biography in Hindi

अरुण कुशवाहा का जन्म 29 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ, TVF की वीडियो में “छोटे मियां” का किरदार निभाने वाले अरुण कुशवाह के बारे में जानकारी देंगे |

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको TVF की वीडियो में “छोटे मियां” का किरदार निभाने वाले अरुण कुशवाह के बारे में जानकारी देंगे, जो अपने वीडियो में अपनी ऐक्टिंग के दम पर किरदार को जिंदा कर देते हैं, उनकी हाइट भले ही छोटी हो पर एक्टिंग में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया है | इनकी एक्टिंग के कारण ही लोग इन्हें बहुत प्यार करते हैं | एक्टिंग के इस मुकाम पर आने के लिए उन्होने बहुत परेशानियाँ झेली हैं | सारी परेशानियों को पार करते हुए इन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई हैं |

अरुण कुशवाहा (छोटे मियां) का जीवन परिचय | Arun Kushwah (Chote Miyan) Biography in Hindi

नामअरुण कुशवाहा
निकनेम (Nikename)छोटे मियां
जन्म29 नवंबर 1990 (34 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थान ग्वालियर
व्यवसाय (Profession)अभिनेता और Youtuber (Actor and Youtuber)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमेष
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शिक्षा (Education)BCA (Bachelor of Computer Application)
MCA (Master of Computer Application)
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालयस्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालियर और कैरियर कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल ग्वालियर,
जीवाजी यूनिवर्सिटी से BCA किया है और जेएनयू से रशियन भाषा में ग्रेजुएशन किया |
TV SeriesTSP Chote Bade
TVF Bachelos
TVF Tinder
नेट वर्थहर एपिसोड का लगभग 1 लाख चार्ज करते हैं l
अवार्ड सिल्वर क्रिएटर अवार्ड
Arun Kushwah (Chote Miyan) Biography in Hindi

अरुण कुशवाह कौन है ? (Who is Arun Kushwaha)

सोशल मीडिया पर TVF और TSP की वीडियो मैं छोटे मियां नाम का किरदार निभा कर बहुत ज्यादा फेमस हुए, इनकी सटीक डायलॉग डिलीवरी, अभिनय और जबरदस्त सेंस ऑफ़ ह्यूमर के कारण के लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं यूट्यूब पर उनके और भी कई सारे वीडियो उपलब्ध हैं, शानदार एक्टिंग के कारण ही यह बॉलीवुड की फिल्म Go Goa Gone और Dasvi में नजर आ चुके हैं |

और परिवार |

अरुण कुशवाह की उम्र (Arun Kushwaha Age)

अरुण कुशवाह की उम्र (Arun Kushwaha Age)

अरुण कुशवाहा का जन्म 29 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ, अरुण कुशवाह की उम्र अभी (2024) 34 वर्ष है |

अरुण कुशवाह का परिवार (Arun Kushwaha Family)

इनका परिवार मध्यमवर्गीय परिवार है, इनके परिवार में माता-पिता एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है परिवार में सबसे छोटा होने के कारण सभी लोग इन्हें बहुत प्यार किया करते हैं, अरुण को घर में प्यार से श्यामू नाम से बुलाते है |

अरुण कुशवाह का शुरुआती जीवन, पढ़ाई

बचपन से ही अरुण जन्मदिन की फोटोस को इकट्ठा करके वीडियो एडिटिंग किया करते थे यही से उन्हें कंप्यूटर से लगाव हुआ.
अरुण ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालियर और कैरियर कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है, कंप्यूटर में लगा होने के कारण इन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीसीए किया है |

उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि यह न्यू एक अच्छी यूनिवर्सिटी है प्रवेश परीक्षा कठिन होने के कारण सभी का एडमिशन यहां नहीं हो पता है और इसकी फीस भी काम है इन सब बातों से अरुण बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने जेएनयू के एंट्रेंस एग्जाम देने का फैसला किया उनका चयन रशियन भाषा में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए हो गया |

दिल्ली जैसा बड़ा शहर जेएनयू का अनुकूल माहौल और अच्छे दोस्तों के कारण उनको अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका यहां पर मिला, कॉलेज के कुछ लोगों ने छोटी हाइट होने पर काफी मजाक उड़ाया करते थे और यह उन्हें बहुत बुरा लगता था,
अरुण ने रशियन भाषा में ग्रेजुएशन किया था, यह भाषा उन्हें कठिन लगी इसलिए उन्होंने इसमें MA करने का विचार छोड़ दिया
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने SBI बैंक पीऔ की तैयारी भी करी पर उसमें फैल हो गए |

अरुण कुशवाह की शिक्षा (Arun Kushwaha Education)

अरुण ने अपने शुरुआती स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालियर और कैरियर कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल ग्वालियर से पूरी करी है l इसके बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी से BCA किया है और जेएनयू से रशियन भाषा में ग्रेजुएशन किया हुआ है l

अरुण कुशवाह का करियर (Arun Kushwaha Life Story)

अरुण ने अपने शुरुआती दौर मे बैंक पीऔ एग्जाम दिया पर उसमें फेल होने के कारण एक कन्फ्यूजन का दौर शुरू हुआ की क्या किया जाए, वह फिल्म डायरेक्शन करना चाहते थे, परंतु उन्हें कोई रास्ता नहीं मिल रहा था, जिसके बाद उन्होंने एक जॉब करने की सोची, जिससे वह कुछ जरूरी सामान जो डायरेक्शन के लिए लगता है, जैसे लैपटॉप, कैमरा ले सके l

आपको जानकार हैरानी होगी कि अरुण की पहली जॉब विप्रो जैसी बड़ी कंपनी में लगी थी, और पहली सैलरी से मिले पैसों से लैपटॉप खरीदा एप्पल का और दूसरे महीने की सैलरी से डीएसएलआर खरीदा और साथ में वीडियो बनाना शुरू किया छोटी-छोटी वीडियो बनाया करते थे, जिससे लोगों ने कमेंट करना लाइक करना शुरू किया और उनके फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे, अब उन्हें तलाश थी एक अच्छे प्लेटफार्म की जहां वह अपने एक्टिंग के करियर को और अच्छी तरह से लोगों के सामने प्रदर्शित कर सके |

2017 में अरुण को प्लेटफार्म TVF Qtiyapa में एक्टर और writer के तौर पर काम करने का मौका मिला, इसके लिए उन्होंने अपनी विप्रो की जॉब छोड़ दी l TSP के Bade Chote सीरीज के फेमस किरदार Chote Miyan से काफी फेम मिला |

2018 में Netflix or Sacred Games के parody वीडियो में इन्होंने बंटी नाम का किरदार निभाया जिसे काफी पसंद किया गया l छोटी हाइट होने के कारण इनका बहुत मजाक उड़ाया जाता है, अरुण कभी-कभी इन सब बातों डिप्रैस हो जाते हैं, इन इन सब परेशानियों को हल करने के लिए अरुण अपना व्यक्तित्व सरल और सहज रखते हैं जो उन्हें बहुत मोटिवेट करता हैं l

अरुण कुशवाह की गर्लफ्रेंड व शादी (Arun Kushwaha Wife)

अरुण कुशवाह की गर्लफ्रेंड व शादी (Arun Kushwaha Wife)

अरुण की गर्लफ्रेंड के बारे मे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, और अभी यह अविवाहित हैं l

अरुण कुशवाह की सम्पत्ति (Arun Kushwaha Net Worth)

इनकी कुल संपत्ति के बारे में उपलब्ध जानकारी नहीं है पर यह हर एपिसोड का लगभग 1 लाख चार्ज करते हैं l

अरुण कुशवाह के सोशल मीडिया (Arun Kushwaha Social Media Accounts

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Arun Kushwaha Social Media Accounts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *