मेधा शंकर का जीवन परिचय | Medha Shankar Biography in Hindi
मेधा शंकर का जन्म 1 August 1997 को हुआ था, इनकी उम्र 2024 में 26 वर्ष हो गई है 12TH FAIL मूवी में श्रद्धा का किरदार मेधा शंकर ने निभाया है |
नमस्कार दोस्तों आज आपको 12TH FAIL मूवी में “श्रद्धा जोशी” का किरदार निभाने “मेधा शंकर” के बारे में जानकारी देंगे,
इस मूवी में अपनी एक्टिंग की वजह से फेमस हुई मेधा ने बहुत काम समय में अपने काम की वजह से लोगो का दिल जीता है, जितना फेमस यह मूवी हुई है, उतनी ही चर्चा श्रद्धा के रोल को करने वाली “मेधा शंकर” की हो रही है।
मेधा शंकर कौन है ? (Who is Medha Shankar)
हाल ही रिलीज़ हुई 12TH FAIL मूवी में श्रद्धा का किरदार मेधा शंकर ने निभाया है, सभी को इनकी एक्टिंग काफी अच्छी लगी, यह पहली बार है जब मेधा ने मूवी में फीमेल लीड रोल प्ले किया है।
मेधा शंकर का जीवन परिचय | Medha Shankar Biography in Hindi
नाम | मेधा शंकर |
निकनेम (Nikename) | नोनी |
जन्म | 1 Aug 1997 (26 वर्ष, 2024 तक) |
जन्मस्थान | नोएडा (उत्तर प्रदेश) |
व्यवसाय (Profession) | अभिनेत्री (Actress) |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
अफेयर्स / बॉयफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
राशि | सिंह |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिन्दू |
परिवार | पिता- अभय शंकर माता-रचनाराज शंकर भाई-अपूर्व शंकर |
शिक्षा (Education) | B.com Masters in Fashion Magnagmen from National Institute of Fashion Technology |
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालय | SCHOOL -Vidhya Bharti Public School नोएडा College-Delhi University, National Institute of Fashion Magnagment Education- B.com Delhi University |
वेब सीरीज | Becham House (2019) |
डेब्यू (Debut) | Shaadisthan (2021) |
नेट वर्थ | 1.5 करोड़ के लगभग |
मेधा शंकर का जन्म (Medha Shankar Age)
मेधा शंकर का जन्म 1 August 1997 को नोएडा (उत्तर प्रदेश) हुआ था, 2024 में इनकी उम्र 26 वर्ष है।
मेधा शंकर का परिवार (Medha Shankar Family)
मेधा शंकर के परिवार में इनके माता पिता जी और एक भाई है, इनकी माता का नाम रचना राज शंकर और पिता जी का नाम अभय शंकर है, इनका परिवार नोएडा में रहता है, इनके छोटे भाई का नाम अपूर्व शंकर है, जो कि Ultrahuman में Vice President of Hardware के पद पर कार्यरत है।
मेधा शंकर की शिक्षा (Medha Shankar Family Education Qualification)
मेधा शंकर ने प्राइमरी पढ़ाई विद्या भारती पब्लिक स्कूल नोएडा से पूरी की है, उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया, इसके अलावा उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन मैनेजमेंट दिल्ली से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली है |
मेधा शंकर का शुरुआती जीवन (Medha Shankar Life Story in Hindi)
उनकी मां अपने अपार्टमेंट के बच्चों को डांस सिखाया करते थी और छोटे-छोटे नाटक कराया करती थी, इस तरह बचपन से म्यूजिक ,ऐक्टिंग डांसिंग से जुड़ी रहीं. म्यूजिक उनकी फैमिली का एक अभिन्न अंग है, उनकी दादी ने म्यूजिक में मास्टर्स की हुई थी और कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाया करती थी, यहां तक कि उन्हें वायलिन भी आता था यही से मेधा शंकर के अंदर म्यूजिक को लेकर अपनी जिज्ञासा बढ़ी |
मेधा शंकर ने हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी हुई है, उन्हें सितार,हारमोनियम, कीबोर्ड बजाना आता है यह सारी चीज उन्होंने अपने घर में ही सीखी, अपने दसवीं तक की पढ़ाई करते समय उन्होंने यह सब सीख लिया था, बचपन में वह काफी शर्मीली थी और डॉक्टर बनना चाहती थी |
ग्रेजुएशन के समय वह अपने कॉलेज में इंडियन क्लासिकल सिंगिंग करती थी और साथ ही जो भी कंपटीशन होते थे, उनमें पार्टिसिपेट लिया करते थे, फैशन जगत में पहुंचने से पहले श्रद्धा ने intern के तोर पर Adidas India और Mark & Spencer में काम किया है |
मेधा शंकर एड्स (Medha Shankar ads)
साल 2016 में उन्होंने FBB Miss Femina India में ramp walk करी थी. उन्होंने कई सारे ads में काम किया है |
मेधा शंकर का करियर (Medha Shankar Career)
ग्रेजुएशन के समय उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया, जिसका नाम “With You For You Always” था, इसमें उन्होंने माया नाम का कैरेक्टर प्ले किया था, यही से उनके कदम एक्टिंग की दुनिया में आये,इसके बाद वह मुंबई पहुंच गए |
कई सारे रिजेक्शन मिलने के बाद उन्हें British Historical Drama Television Series “Becham House” में एक्टिंग करने का मौका मिला उसमें उन्होंने “RoshaAara” नाम का कैरेक्टर प्ले किया, उसके बाद उन्होंने Disney Hotstar की webseries “Dil Bekaraar” में “Eshwari Thakur” का रोल प्ले किया |
उनका फिल्म डेब्यू 2021 में हिंदी म्यूजिक ड्रामा फिल्म “Shaadisthan” से हुआ, इनमे उन्होंने Arshi नाम का रोल प्ले किया, जिसमें उनके साथ कीर्ति कुलहरी और निवेदिता भट्टाचार्य थी. 2022 में उन्होंने फिल्म Max,Min and Meowzaki में Min नाम का रोल किया |
इसके बाद 2023 में रिलीज हुई “12Th Fail” में “श्रद्धा जोशी” का किरदार निभाकर सभी को अपनी ऐक्टिंग का दीवाना बना लिया है. यह फिल्म बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है. यह फिल्म अनुराग पाठक की बुक “12th फेल” पर आधारित है जिसमें चर्चित आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के IPS बनने के संघर्ष को बताया गया है |
विद्युत विनोद चोपड़ा ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें किसी ऐसे फीमेल एक्ट्रेस की जरूरत थी जो खुद भी गाना गा सके, मेधा शंकर को पहले से ही म्यूजिक काफी पसंद और सिंगिंग भी आती थी, इसी फिल्म में मेधा ने “Bolo Na” नाम का सॉन्ग भी गाया है।
मेधा शंकर की सभी मूवीज (Medha Shankar Movie List)
S. No. | Movies Name | Role Name | Years |
---|---|---|---|
1. | You for You Always | Maya | 2015 |
2. | Shaadisthan | Arshi Modi | 2021 |
3. | Max, Min and Meowzaki | Minara “Min” Hussain | 2022 |
4. | 12th Fail | Shraddha Joshi | 2023 |
मेधा शंकर के टीवी सीरियल (Medha Shankar TV Shows)
S. No. | Serial Name | Role Name | Years |
---|---|---|---|
1. | Beecham House | Roshanara | 2019 |
2. | Dil Bekaraar | Eshwari Thakur | 2021 |
मेधा शंकर की फेवरेट (Medha Shankar Favorite)
उनकी Favorite Actress Deepika Padukone है, Singer में उन्हें Shreya Ghoshal अच्छी लगती हैं. उनकी Favorite बुक The Palace of Illusion ,जो Chitra Bannerjee Divakumari ने लिखी हैं, मेधा शंकर का nickname Noni हैं, उनके पास एक dog हैं,जिसका नाम Laila हैं. मेधा फिटनेस को लेकर सजग रहती हैं.ll
मेधा शंकर की नेट वर्थ (Medha Shankar Net Worth)
मेधा शंकर की नेट वर्थ की बात की जाये तो इनकी नेट वर्थ 1.5 करोड़ के आसपास हैं |
मेधा शंकर के सोशल मीडिया (Medha Shankar Social Media Accounts
Social Media Accounts | Link |
---|---|
Link |