WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रद्धा जोशी शर्मा (IRS) का जीवन परिचय | Shraddha Joshi Sharma IRS Biography in Hindi

श्रद्धा जोशी शर्मा (IRS) का जीवन परिचय | Shraddha Joshi Sharma IRS Biography in Hindi

श्रद्धा जोशी शर्मा का जन्म 5 मार्च 1978 को अल्मोड़ा उत्तराखंड हुआ है, 2024 में इनकी उम्र 46 वर्ष है, श्रद्धा जोशी शर्मा 2007 Batch की IRS ऑफिसर है, जिनकी शादी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा से हुई है |

नमस्कार दोस्तों आज आपको श्रद्धा जोशी शर्मा के बारे में जानकारी देंगे, श्रद्धा जोशी शर्मा 2007 Batch की IRS ऑफिसर है, जिनकी शादी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा से हुई है, हाल ही रिलीज़ हुई मूवी “12th Fail ” की रियल लाइफ स्टोरी इन्ही के जीवन पर आधारित है, इस मूवी को काफी पसंद किया गया है।

श्रद्धा जोशी शर्मा कौन है ? (Who is Shraddha Joshi Sharma)

श्रद्धा जोशी शर्मा 2007 Batch की IRS ऑफिसर है, जिनकी शादी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा से हुई है, हाल ही रिलीज़ हुई मूवी “12th Fail ” की रियल लाइफ स्टोरी इन्ही के जीवन पर आधारित है, इस मूवी को काफी पसंद किया गया है।

श्रद्धा जोशी शर्मा कौन है ? (Who is Shraddha Joshi Sharma)

श्रद्धा जोशी शर्मा की उम्र (Shraddha Joshi Sharma Age)

श्रद्धा जोशी शर्मा का जन्म 5 मार्च 1978 को अल्मोड़ा उत्तराखंड हुआ है, 2024 में इनकी उम्र 46 वर्ष है।

श्रद्धा जोशी शर्मा (IRS) का जीवन परिचय | Shraddha Joshi Sharma IRS Biography in Hindi

नामश्रद्धा जोशी शर्मा
जन्म5 मार्च 1978 (46 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानअल्मोड़ा, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश)
व्यवसाय (Profession)IRS ऑफिसर (Indian Revenue Service)
बैच (Batch)2007
वैवाहिक स्थितिविवाहित (पति आईपीएस मनोज शर्मा)
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडपति आईपीएस मनोज शर्मा
राशिमीन राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपति- आईपीएस मनोज शर्मा
बच्चे – चिया शर्मा और मानस शर्मा
भाई-हिमांशु जोशी

बहेन – दीक्षा जोशी
मूवी12th Fail
शिक्षा (Education)BAMS
Indian Revenue Service (IRS)
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालयBAMS from Gurukula Kangri (Deemed to be University), Haridwar, Uttarakhand
Civil Service Indian Revenue Service (IRS)
नेट वर्थउनकी और से नेटवर्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है, परन्तु 7वे वेतन आयोग के अनुसार एक सन 2000 बैच के IRS की सैलरी 56 हजार से लेकर 2 लाख रुपए प्रति माह तक होती है।
Shraddha Joshi Sharma IRS Biography in Hindi

श्रद्धा जोशी शर्मा का परिवार (Shraddha Joshi Sharma Family)

श्रद्धा जोशी के माता पिता दोनों ही प्रोफ़ेसर है, इनकी एक बहन और भाई है, इनकी बहन का नाम दीक्षा शर्मा है, वो एक डॉक्टर है और भाई का नाम हिमांशु जोशी है जो की कॉर्पोरेट में काम करते है।

श्रद्धा जोशी पति (Shraddha Joshi Sharma Husband)

श्रद्धा जोशी शर्मा की शिक्षा (Shraddha Joshi Sharma Education)

श्रद्धा जोशी शर्मा का जन्म 5 मार्च 1978 को अल्मोड़ा उत्तराखंड (उस समय का यूपी) में हुआ है, श्रद्धा के माता पिता दोनों ही प्रोफ़ेसर है इसीलिए घर में पढाई को लेकर ज्यादा जोर दिया जाता था। श्रद्धा ने अपनी हाई स्कूल शिक्षा UP BOARD से पूरी करी है, उन्हें 12TH बोर्ड एग्जाम में उन्होंने अपने स्टेट में 13TH रैंक प्राप्त करी थी।

इसके बाद उन्होंने आयुर्वेदिक मेडिसिन और सर्जरी में बैचलर की डिग्री गुरुकुल कांगरी उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से प्राप्त करी है, इसके बाद श्रद्धा ने डॉक्टर के रूप में हरिद्धार हॉस्पिटल काम करना शुरू किया |

श्रद्धा जोशी ने सिविल सर्विस को ही क्यों चुना ? (Shraddha Joshi Civil Servant)

हरिद्धार के हॉस्पिटल में जब श्रद्धा डॉक्टर के रूप में काम कर रही थी, तब उनके पास एक केस आया, जिसमे एक महिला को घरेलु हिंसा में मारा पीटा गयी था , उसके शरीर पर जलाने, मारने के निशान थे, हॉस्पिटल में कुछ दिन तक उस महिला ने जीवन के लिए संघर्ष किया, फिर उसकी मौत हो गयी |

इस घटना ने श्रद्धा व उनकी दोस्त को महिलाओ की स्तिथि समाज में सही करने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया, इस घटना ने उन्हें अंदर तक झगझोर दिया, यही से उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू करी, उनके होमटाउन में सही मेंटरशिप न मिलने के कारण उन्होंने दिल्ली जाने का निर्णय किया।

दिल्ली में उन्होंने कोचिंग देखना शरू किया, विकास दिव्याकृति सर की कोचिंग Drishti IAS में एडमिशन लिया, यही उनकी मुलाकात मनोज कुमार शर्मा से हुई और दोनों ने एक दूसरे की मदद करते हुए पढाई जारी रखी, और अपने लक्ष्य प्राप्त किये।

श्रद्धा जोशी शर्मा का करियर (Shraddha Joshi Sharma Career)

श्रद्धा जोशी ने साल 2005 में उत्तराखंड PCS की परीक्षा पास कर ली थी, उन्होंने नैनीताल में Deputy Collecter के पद पर काम भी किया, फिर 2007 में उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा को क्रैक करने में सफलता प्राप्त हुई |

इस बार उन्हें Indian Revenue Service (IRS) में Indirect Taxes (Customs and GST) Department में पद प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने National Acedemy of Direct Taxes Nagpur में ट्रैंनिंग शुरू करी, August 2007 में उनकी ट्रैंनिंग पूरी हुई और उन्हें Maharastra GOVT में Ministry of Tourism में appoint किया गया।

श्रद्धा जोशी शर्मा का करियर (Shraddha Joshi Sharma Career)

इसके बाद 18 June 2018 में उन्हें महिला आर्थिक विकास महामण्डल (MAVIM) मुंबई में ADDITIONAL COMMISSIONER के पद पर काम किया, इस काम में उन्होंने महिलाओ के सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाये, जिसमे महिलाये कठिन परिषतिथि में एक दूसरे की मदद किस प्रकार करे, महिलाओ में जागरूकता को लेकर काम किये जाते थे, इसके साथ ही उन्होंने राज्य की योजनाओ में जेंडर न्यूट्रल नीतियों को ड्राफ्ट व इम्प्लीमेंट करवाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, यहाँ से उनका प्रमोशन हुआ, जिसमे Vice Chairperson और Managing Director (MAVIM) का बनाया गया।

इसके बाद साल 30 Sept 2022 को उन्हें Maharashtra Tourism Development Corporation में Managing Director (MD) के पद प्राप्त हुआ, जहाँ उन्होंने जापान और मुंबई के बीच टूरिज्म को लेकर एक महत्वपूर्ण MOU (Memorandum Of Understanding) साइन करवाने में भूमिका निभाई थी, इसके अलावा उन्होंने GST Dept में Tax Investigation में काम किया हैं।

श्रद्धा जोशी शर्मा के बच्चे (Shraddha Joshi Child) | Shraddha Joshi Marriage Date

श्रद्धा जोशी शर्मा की शादी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा से 2005 हुई हे, इनके दो बच्चे हे,जिनका नाम चिया शर्मा और मानस शर्मा है।

श्रद्धा जोशी शर्मा के बच्चे (Shraddha Joshi Child)

श्रद्धा जोशी शर्मा की प्रेम कहानी (Shraddha Joshi Sharma Love Story)

श्रद्धा जोशी और मनोज कुमार शर्मा विकास सर की कोचिंग में मिले थे, यही दोनों को एक दूसरे से प्रेम हुआ, एक दूसरे की हेल्प करते हुए पढाई करते थे, मनोज कुमार शर्मा की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी |

जिसके चलते मनोज को कई काम करना पड़ते थे, जैसे चक्की पर काम करना, लाइब्रेरी, कुत्ते टहलना जैसे काम करना पड़े, ऐसे समय में भी श्रद्धा ने उनका साथ नहीं छोड़ा, श्रद्धा मनोज को मोटीवेट करती रही, मनोज का जब अंतिम अटेम्प्ट था, उस समय श्रद्धा मनोज के लिए नोट्स बनने में मदद करती थी, और उनकी मैन्स आंसर राइटिंग के लिए मदद करती थी, और अंत में दोनों की मेहनत रंग लाई, और दोनों सेलेक्ट हुए।

श्रद्धा जोशी शर्मा की प्रेम कहानी (Shraddha Joshi Sharma Love Story)

श्रद्धा जोशी की वर्तमान पोस्टिंग (Shraddha Joshi Current Posting)

वर्तमान में श्रद्धा जोशी Maharashtra Tourism Development Corporation (MTDC) में Managing Director (MD) के पद पर कार्यरत है।

श्रद्धा जोशी की नेटवर्थ (Shraddha Joshi Net Worth)

उनकी और से नेटवर्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है, परन्तु 7वे वेतन आयोग के अनुसार एक सन 2000 बैच के IRS की सैलरी 56 हजार से लेकर 2 लाख रुपए प्रति माह तक होती है।

श्रद्धा जोशी के सोशल मीडिया (Shraddha Joshi Social Media Accounts

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Shraddha Joshi Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *