WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूनम पांडे का जीवन परिचय | Poonam Pandey Biography in Hindi

पूनम पांडेय का जीवन परिचय | Poonam Pandey Biography in Hindi

पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 को कानपुर में हुआ था 2024 में इनकी उम्र 33 वर्ष हो गई हैं पूनम पांडे भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं जो कि ज्यादातर अपने कंट्रोवर्शियल बयान और हॉट लुक्स के कारण चर्चाओं में बनी रहती है |

पूनम पांडे कौन है ? (Poonam Pandey Kon hai)

पूनम पांडे भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं जो कि ज्यादातर अपने कंट्रोवर्शियल बयान और हॉट लुक्स के कारण चर्चाओं में बनी रहती है, बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों में इन्होंने काम किया है |

पूनम पांडे कौन है ? (Poonam Pandey Kon hai)

पूनम पांडे का नया पब्लिसिटी स्टंट (Poonam Pandey News Hindi)

अभी कुछ दिन पहले पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर द्वारा निधन होने का पता चला था, पर अब खबर आ रही है कि यह सब सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता करने के लिए किया गया था, अब हर और उनकी आलोचना हो रही है अब जानकारी यह मिली है कि पूनम पांडे कई महीनो से झूठी खबर फैलाने की तैयारी कर रही थी |

पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था, पर अब जब पता चला है कि यह खबर झूठी है तो सभी लोगों उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं |

पूनम पांडे की उम्र (Poonam Pandey Age)

पूनम पांडे की उम्र अभी (2024) 33 वर्ष हैं. पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 को कानपुर में हुआ |

पूनम पांडेय का जीवन परिचय | Poonam Pandey Biography in Hindi

नामपूनम पांडे
जन्म11 मार्च 1991 (33 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानकानपुर (उत्तर प्रदेश)
होमटाउनदिल्ली
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress & Modal)
वैवाहिक स्थितिविवाहित (Divorce) पति सैम बॉम्बे (निर्देशक, निर्माता)
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडसैम बॉम्बे (निर्देशक, निर्माता)
राशिमीन
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता- शोभानाथ पांडे
माता- विद्या पांडे
भाई- नीलेश पांडे

बहन का नाम श्रद्धा पांडे
शौक/अभिरुचियोगा करना
नेट वर्थ50 करोड़ के लगभग
Poonam Pandey Biography in Hindi

पूनम पांडे का परिवार (Poonam Pandey Family Photos)

पूनम पांडे के पिता का नाम शोभनाथ पांडे है और उनकी माता का नाम विद्या पांडे है, उनके पिताजी एक बिजनेसमैन है, पूनम के भाई का नाम नितेश पांडे है और बहन का नाम श्रद्धा पांडे है |

पूनम पांडे का परिवार (Poonam Pandey Family Photos)

पूनम पांडे का शुरुआती जीवन, पढ़ाई

पूनम पांडे ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई कानपुर से पूरी करी हैं |

पढ़ाई पूरी करने के बाद मैच 18 वर्ष की हूं मैं उन्होंने मॉडलिंग का रास्ता चुना इस कारण से बहुत कम उम्र में ही वह मॉडलिंग करने लगी. 2011 में पूनम को कैलेंडर गर्ल के तौर पर पहचान मिली, अपने मॉडलिंग के समय में वह कई फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुके हैं. 2012 में किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल घोषित की गई थी.

पूनम पांडे का करियर (Poonam Pandey Career)

पूनम पांडे ने अपनी 12वीं की पढ़ाई के बाद ही मॉडलिंग दुनिया को चुन लिया था, कई सारे फैशन मैगजीन के लिए मॉडलिंग करने के बाद उनका मन बॉलीवुड में आने के लिए हुआ, साल 2012 में किंगफिशर की ओर से उन्हें कैलेंडर कल घोषित किया गया साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड बॉलीवुड में डेब्यू किया उनकी पहली फिल्म “नशा” थी, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक कॉन्टैक्ट रखा गया जिसमें जीतने वाले को इनाम के तौर पर पूनम पांडे की पहनी हुई बिकनी दी गई थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई |

इसके बाद उन्होंने आइटम गर्ल मालिनी एंड कंपनी, वीकेंड ,आ गया हीरो, द जर्नी ऑफ़ कर्म, लव इस प्वाइजन, जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली |

पूनम हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी और तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी है |

पूनम ने कई टीवी शोज में भी अपने किया है जैसे उन्होंने नादानियां, बिग बॉस, मेरी आशिकी तुमसे, जैसे टीवी शो किए हैं इसके अलावा उन्होंने 2011 में “खतरों के खिलाड़ी” में भी काम किया है, पूनम पांडे कंगना रनौत के शो “लॉकअप” में भी नजर आई थी, इस शो में उन्होंने अपने लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी शेयर करी |

साल 2011 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलिब्रिटी की लिस्ट में इनका नाम सबसे ऊपर था, इसी साल इन्होंने अलग-अलग 29 कैलेंडरों के लिए फोटोशूट कराया था |

पूनम पांडे की शादी, पति (Poonam Pandey Husband Name)

पूनम पांडे की शादी सेम (पति सैम बॉम्बे (निर्देशक, निर्माता) से 2020 में हुई है, शादी के 12 दिन बाद ही उनके पति पर उन्होंने यौन शोषण का आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
इनके पति द्वारा मारपीट की ख़बरें भी आई थी |

पूनम पांडे की शादी, पति (Poonam Pandey Husband Name)

पूनम पांडे के कंट्रोवर्शियल बयान (Poonam Pandey Controversy)

पूनम पांडे ने अपनी अर्धनग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया, इसके बाद वह सुर्खियों में आने लगी पूनम पांडे के अनुसार नंगेपन में कोई अश्लीलता नहीं है

पूनम पांडे की एक भी फिल्म नहीं चली, ना ही उन्हें सीरियल में ज्यादा पसंद किया, इस कारण से उन्हें कोई भी अटेंशन नहीं मिल रही थी इसलिए उन्होंने वर्ष 2011 में मीडिया से कहा कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीता है तो पूरी टीम को शेयर करने के लिए वह अपने कपड़े उतार देंगे यह बयान आने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा सुर्खियां मिली पर वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि बीसीसीआई की और से मना कर दिया गया.

इसके बाद उन्होंने 2012 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर को शेयर करते हुए कहा कि अगर केकेआर आईपीएल जीतेगी तो वह दर्शकों के सामने न्यूड होंगी, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गई, हालाकि उनके ऐप पर उनके कपड़े उतारते हुए वीडियो आया था पर उसे बाद में हटा दिया गया था उनके इस तरह के बयान से मीडिया में काफी ज्यादा पब्लिसिटी उन्हें मिलती है.
उनका अपना खुद का एक ऐप भी है उसे ऐप पर 32 लाख से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर है, जिनसे उनकी सबसे ज्यादा कमाई होती है.

2019 में पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह अपने हस्बैंड के साथ यौन संबंध बनाते हुए नजर आ रही थी हालांकि उसे समय बाद इस वीडियो को हटा दिया गया था.
2020 में पूनम पांडे एडल्ट प्लेटफार्म ओन्ली फैन्स पर गयी |

योगा डे पर पूनम में यूट्यूब पर अपना एक बोल्ड अंदाज में योग करते हुए वीडियो शेयर किया जैसे काफी लोगों द्वारा देखा गया |

पूनम पांडे के ख़िलाफ़ दर्ज शिकायत

एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने बताया कि एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है गई है, पूनम पांडे और उनकी टीम के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417 420 120B तक भी 34 के तहत दर्ज करने की मांग की गई है,
इन सभी पर पब्लिक को चीट करने के तथा सर्वाइकल कैंसर के नाम पर पब्लिक से धोखा करने का मामला दर्ज करने की मांग की गई है |

पूनम पांडे की फिल्मे (Poonam Pandey Movies List)

S. No.Movie NameRole NameYears
1.The UncannyRita2013
2.NashaAnita Joseph2013
3.Love Is PoisonHerself2014
4.AdalatHerself2014
5.Malini & CoMalini2015
6.Aa Gaya HeroHerself2017
7.GST – Galti Sirf Tumhari2017
8.The Journey of KarmaKarma D’souza2018
Poonam Pandey Movies List

पूनम पांडे के टीवी सीरियल (Poonam Pandey TV Serials)

S. No.Serial NameRole NameYears
1.Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 4Contestant (11th place)2011
2.Total NadaniyaanJalebi Bai2015
3.Pyaar Mohabbat SsshhhJalebi Bai2015
4.Lock UppContestant (7th place)2022
Poonam Pandey TV Serials

पूनम पांडे की नेटवर्थ (Poonam Pandey Income)

रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 50 करोड रुपए है |

पूनम पांडे की मनपसंद चीजें (Poonam Pandey Favourite)

पसंदीदा व्यंजनपिज़्ज़ा,बर्गर
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान, शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन
पसंदीदा अभिनेत्री रेखा, माधुरी दीक्षित, काजोल
पसंदीदा गायिकाश्रेया घोषाल
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा रंगपीला
पसंदीदा स्थानकेप टाउन
Poonam Pandey Favourite

पूनम पांडे के सोशल मीडिया (Poonam Pandey Social Media Accounts

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Poonam Pandey Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *