WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सनी हिंदुजा का जीवन परिचय | Sunny Hinduja Biography in Hindi

सनी हिंदुजा का जीवन परिचय | Sunny Hinduja Biography in Hindi

सनी हिंदुजा का जन्म 25 नवंबर 1990 को इंदौर, मध्य प्रदेश हुआ है, 2024 में सन्नी 34 वर्ष के हो गये है TVF की “Aspirants” वेब सीरीज में संदीप भैया का रोल निभा कर और इसमें भी सबसे ज्यादा फेमस उनका डायलॉग “आर्थिक स्थिति ठीक ना है म्हारी” इस डायलॉग पर मेम्स दुनिया में तूफान ही आ गया |

सनी हिंदुजा कौन है ? (Who is Sunny Hinduja)

इस आर्टिकल में आपको सनी हिंदुजा के बारे में जानकारी देंगे, UPSC Exam की यात्रा पर बनी TVF की वेब सीरीज का एक डायलॉग तो याद होगा, “आर्थिक स्थिति ठीक ना है म्हारी” । यूपीएससी एक्जाम पर बनी वेब सीरीज “Aspirants” में “संदीप भैया” का किरदार निभाने वाले सनी हिंदूजा को बहुत लोग पसंद करते है, संदीप भैया के किरदार में लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई की, टीवीएफ वालों को उसके लिए एक अलग से सीरीज बनानी पड़ी, जिसका नाम “संदीप भैया” ही रख दिया गया |

सनी हिंदुजा कौन है ? (Who is Sunny Hinduja)

सनी हिंदुजा की उम्र (Sunny Hinduja Age)

सनी हिंदुजा का जन्म 25 नवंबर 1990 को इंदौर, मध्य प्रदेश हुआ है, 2024 में सन्नी 34 वर्ष के हो गये है |

सनी हिंदुजा का जीवन परिचय | Sunny Hinduja Biography in Hindi

नामसनी हिंदुजा
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) संदीप भैया
जन्म25 नवंबर 1990 (34 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानइंदौर, मध्य प्रदेश
वर्तमान पता (Address) मुम्बई
व्यवसाय (Profession)अभिनेता (Actor)
वैवाहिक स्थितिविवाहित (पत्नि शिंजिनी रावल)
शादी की तारीख (Marriage Date) 22 जुलाई 2015
अफेयर्स / गर्लफ्रेंडशिंजिनी रावल
राशिकुंभ राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शिक्षा (Education)कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालय “डेली कॉलेज”
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस “बिट्स पिलानी”
शुरुआत (Debut ) शापित (2010)
प्रसिद्ध (famous)टीवीएफ की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स (संदीप भईया)
हाइट (Height) 5 फीट 8 इंच
वजन (Weight) 71 किलो
नेट वर्थ3 से 5 करोड़ रूपये के लगभग हैं
Sunny Hinduja Biography in Hindi

सनी हिंदुजा का परिवार (Sunny Hinduja Family)

सनी हिंदुजा का जन्म इंदौर मध्य प्रदेश के एक सिंधी परिवार में हुआ, पिताजी का नाम सतरामदास हिंदुजा और माता जी का नाम रितु हिंदुजा है, उनकी बहन का नाम सिमरन हिंदुजा है, इनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम धीरज है. इनका परिवार सनातन धर्म को फॉलो करता है |

सनी हिंदुजा का परिवार (Sunny Hinduja Family)
Sunny Hinduja With Mother

सनी हिंदुजा की शादी व पत्नि (Sunny Hinduja Wife)

इनकी शादी 22 जुलाई 2015 में शिंजिनी रावल के साथ हो चुकी है. इनके अभी कोई बच्चे नहीं है |

सनी हिंदुजा की शादी व पत्नि (Sunny Hinduja Wife)

सनी हिंदुजा की शिक्षा (Sunny Hinduja Education)

सनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर के एक बहुत बड़े स्कूल “डेली कॉलेज” से पूरी की है, उसके बाद उन्होंने दुबई के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस “बिट्स पिलानी” में एडमिशन लिया और वहां से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करी |

सनी हिंदुजा का शुरुआती जीवन (Sunny Hinduja Life Story)

सनी बचपन से ही बहुत ज्यादा फिल्मों के प्रति लगाव था एक फिल्म का वह कई बार देखा करते थे फिल्म में जो भी दृश्य फिल्म होते थे वह उनमें खुद को देखा करते थे और एक्साइड हुआ करते थे |

बचपन से एक्टिंग का शौक होने के कारण सनी ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहला कदम उठाया और पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया FTII पुणे थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर एडमिशन लिया, यहां से उन्होंने एक्टिंग में डिप्लोमा किया |

सनी हिंदुजा का करियर (Sunny Hinduja Career)

सनी की लाइफ में एक्टिंग को चुनना इतना आसान नहीं था, थिएटर में एडमिशन के लिए बहुत मेहनत की तब कहीं जाकर FTII पुणे में एडमिशन हुआ. सनी ने एक्टिंग में डिप्लोमा लेने के बाद थिएटर किया और वहां अपनी एक्टिंग को प्रभावी कैसे बनाये इस पर फोकस किया. यही से उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुले |

सनी के करियर की शुरुआत साल 2010 में हुई, पुणे में एक्टिंग की क्लास ले रहे थे इस दौरान उन्हें निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म “शापित” में काम करने का मौका मिला, बॉलीवुड में उनका डेब्यू इसी फिल्म से हुआ, हालांकि यह फिल्म ज्यादा चली नहीं |

FTII में रहते हुए उन्होंने कई सारे छोटे बड़े थिएटर किये, जिससे उन्हें पहचान मिली, इसी दौरान उनकी मुलाकात विजय वर्मा से भी हुई दोनों ने कई बार एक साथ थिएटर किये है |

साल 2011 में आई फिल्म “बेलाड ऑफ रुस्तम” में सनी को मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला इस फिल्म में उन्होंने रुस्तम का रोल प्ले किया। उनकी यह फिल्म “बेस्ट पिक्चर 2014 अकादमी अवार्ड” के लिए नॉमिनेट हुई थी, यह नॉमिनेशन वर्ल्डवाइड 3000 फिल्मों में से किया गया था।

फिल्मों के साथ सनी ने कई मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम किया, जैसे “अदृश्य” “रिपोर्टर्स” “मेरे डेड की दुल्हन” इन सभी में काम करते हुए सनी ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता।

सनी को OTT ने काफी फेम दिया, उन्होंने मनोज बाजपेई की फेमस वेब सीरीज “फैमिली मैन” में उनके साथ काम किया है, इन्होंने उसमें सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले किया जिसका नाम मिलिंद था।
इन सबके अलावा सनी हिंदुजा “इंसाइड एज” “चाचा विधायक है हमारे” “भोकाल” जैसे सीरीज में भी कमाल का काम किया है इसके अलावा उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म “शहजादा” में भी एक अहम रोल अदा किया।

फिल्मों के साथ सनी ने कई मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम किया जैसे अदृश्य रिपोर्टर्स मेरे डेट की दुल्हन इन सभी में काम करते हुए सनी ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया |

सनी आहूजा को सबसे ज्यादा पहचान मिली TVF की “Aspirants” वेब सीरीज में संदीप भैया का रोल निभा कर और इसमें भी सबसे ज्यादा फेमस उनका डायलॉग “आर्थिक स्थिति ठीक ना है म्हारी” इस डायलॉग पर मेम्स दुनिया में तूफान ही आ गया |
वैसे संदीप भैया वेब सीरीज में धड़ाधड़ सिगरेट पीने वाले सनी हिंदुजा रियल लाइफ में बिल्कुल भी सिगरेट नहीं पीते हैं, यह सब उन्होंने एक्टिंग के लिए किया था |

उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी पर बनी “The Railway Men” me भी बहुत अच्छा काम किया है |

Sunny Hinduja car

सनी हिंदुजा की मूवीज लिस्ट (Sunny Hinduja sunny hinduja movies and tv shows)

S. No.Movie NmaeRole NameYears
1.Cycle KickAli Mirza2011
2.AasmaUsman2018
3.Pinky MemsaabSantosh2018
4.Mardaani 2Viplav Beniwal2019
5.JamunAmar Jamun Prashad2021
6.Thai MassageMukesh Dubey2022
7.ShehzadaSarang Paul2023
Sunny Hinduja sunny hinduja movie list

सनी हिंदुजा की वेब सीरीज लिस्ट (Sunny Hinduja Web Series List)

S. No.Web Series NameRole NmaeYears
1.The Family ManMilind Hinduja2019-21
2.RasbhariPappu Tiwari2020
3.BhaukaalFarukh Qureshi2020
4.Inside EdgeSultan Ali Khan2021
5.AspirantsSandeep2021–present
6.Chacha Vidhayak Hain HumareVicky Maheshwari2021
7.Sandeep BhaiyaSandeep2023
8.The Railway MenJagmohan Kumawat2023
Sunny Hinduja Web Series List

सनी हिंदुजा के टीवी शोज़ (Sunny Hinduja TV Shows)

S. No.Show NameRole NameYears
1.Chandragupta MauryaCallisthenes2011-2012
2.AdrishyaRavindra Kaushik2014
3.ReportersManav Gupta2015
4.Mere Dad Ki DulhanAnurag Malhotra2019-2020
Sunny Hinduja TV Shows

सनी हिंदुजा की नेटवर्थ (Sunny Hinduja Net Worth)

सनी हिंदुजा की नेटवर्थ लगभग 5 करोड़ है |

सनी हिंदुजा के थियेटर शोज़ (Sunny Hinduja Theater Shows)

अट्ठन्नियाँ, मुंबई महानगर की (Atthanniyaan, Mumbai Mahanagar Ki)
दिमाग-ए-हस्ती दिल की बस्ती (Dimag-e-Hasti Dil Ki Basti)
आदर्श हिन्दू होटल (Adarsh Hindu Hotel)

सनी हिंदुजा की कमर्शियल एड्स (Sunny Hinduja Advertisement)

कर्मिशियल एडवेरटाइज़मेंट ज़ी कैफ़े प्रोमो
कॉंग्रेस (पब्लिक सर्विस)
अज़मान शॉपिंग फेस्टिवल
एमई बैंक(ME Bank)
मेन्स जूलरि
कॉन्टिनेन्टल कॉफी
स्प्राइट
लक्स (LUX)
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल
क्रोक्स(Crocs)

सनी हिंदुजा के सोशल मीडिया (Sunny Hinduja Social Media Accounts

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Sunny Hinduja Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *