WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रीकांत बोल्ला का जीवन परिचय | Srikanth Bolla Biography in Hindi

श्रीकांत बोल्ला का जीवन परिचय | Srikanth Bolla Biography in Hindi

श्रीकांत बोल्ला का जन्म 7 जुलाई 1991 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और वह जन्म से ही नेत्रहीन थे यूएस से भारत आकर 2012 में बोलैंट इंडस्ट्रीज’ (Bollant Industries) की स्थापना की |

श्रीकांत बोल्ला कौन है ? (Who Is Shrikant Bolla)

श्रीकांत बोल्ला एक भारतीय उद्योगपति हैं और बोलैंट इंडस्ट्रीज (Bollant Industries) के संस्थापक हैं। श्रीकांत बोल्ला Massachusetts Institute of Technolgy (MIT) में साइंस मैनेजमेंट में पढ़ाई करने वाले पहले नेत्रहीन छात्र हैं।

श्रीकांत बोल्ला का जन्म 7 जुलाई 1991 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के सीतारामापुरम में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और वह जन्म से ही नेत्रहीन थे | और उनके परिवार की बात की जाए तो उनके परिवार में उनके माता-पिता और चचेरे भाई बहन थे |

श्रीकांत बोल्ला का जीवन परिचय | Srikanth Bolla Biography in Hindi

नामश्रीकांत बोल्ला
English NameSrikanth Bolla
जन्म7 जुलाई 1991 (32 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानमछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश
वर्तमान पता (Address)हैदराबाद
व्यवसाय (Professionउद्योगपति
कंपनी नामबोलैंट इंडस्ट्रीज (Bollant Industries)
वैवाहिक स्थितिविवाहित (पत्नि स्वाति (Veera Swathi)
शादी की तारीख (Marriage Date)2022
अफेयर्स / गर्लफ्रेंडस्वाति (Veera Swathi)
परिवार (family)पिता :- दामोदर राव
माता :- वेंकटम्मा
पत्नि :- वीरा स्वाति
बेटी :- नैना
नेट वर्थ50 करोड़ रूपये के लगभग
कंपनी नेट वर्थ500 करोड़ रूपये के लगभग (2024) तक
Srikanth Bolla Biography in Hindi

श्रीकांत बोल्ला की पत्नि (Srikanth Bolla Wife Name)

अगर श्रीकांत बोल्ला की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो इन्होंने 2022 में अपनी प्रेमिका स्वाति (Veera Swathi) से शादी की थी, इन दोनों की लव स्टोरी 2015 में शुरू हुई थी और 2024 में पेरेंट्स बन गए इनको एक बेटी हुई है | जिसका नाम इन्होंने नैना रखा है और जिसका मतलब होता है आंखें |

श्रीकांत के नेत्रहीन होने के कारण स्कूल में स्टूडेंट उनका काफी मजाक उड़ाते थे और न कोई उनका दोस्त बनना चाहता था लेकिन इनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि श्रीकांत को बचपन से ही पढ़ाई करने का काफी शौक था इसी कारण वह हमेशा स्कूल और कॉलेज में टॉप किया करते थे |

श्रीकांत बोल्ला ने एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस दर्ज कराया (Srikanth Bolla success story in Hindi)

श्रीकांत बोल्ला पढ़ाई करने में पहले से ही आगे थे और जिसके चलते उनका सपना था कि वह आगे की पढ़ाई IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी) से करें इसलिए उन्होंने 12वीं क्लास में साइंस लेने का फैसला किया था, लेकिन नेत्रहीन होने के कारण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने उन्हें एडमिशन देने से मना कर दिया था |

श्रीकांत इंजीनियरिंग करना चाहते थे लेकिन नेत्रहीन होने के कारण आईआईटी में प्रवेश नहीं मिला, लेकिन यहां पर इन्होंने निराश होने की बजाय भारत में एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस दर्ज कर दिया और 6 महीना केस लड़ने के बाद कानून ने उनकी मदद की इसके बाद साइंस से 12वीं क्लास में श्रीकांत को एडमिशन दिया गया | इसके बाद श्रीकांत ने 12वीं क्लास में 98% से टॉप किया था |

इसके बाद अमेरिका के Massachusetts Institute of Technolgy (MIT) ने श्रीकांत बोल्ला को स्कॉलरशिप दी और इस तरह से उनकी इंजीनियरिंग करना का सपना पूरा हुआ | और वह पहले MIT में पढ़ाई करने वाले नेत्रहीन छात्र थे | इसके बाद उनको कई जॉब के ऑफर भी आए लेकिन इन्होंने कहीं भी नौकरी नहीं की और इन्होंने भारत में अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया |

श्रीकांत ने भारत आकर शुरू किया अपना बिजनेस (Srikanth Bolla Business) (Bollant Industries की शुरुआत)

श्रीकांत बोल्ला ने Massachusetts Institute of Technolgy (MIT) से पढ़ाई पूरी करने के बाद 2012 में भारत वापस लौटे | और यूएस से भारत आकर 2012 में बोलैंट इंडस्ट्रीज’ (Bollant Industries) की स्थापना की और इसके बाद 2016 में इनको रतन टाटा से फंडिंग भी मिली |

उनकी कंपनी एक कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी है जिसमें पत्तियां और कागजों को यूज़ करके इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाते हैं और उनकी कंपनी की खास बात यह भी है कि उनकी कंपनी में सभी कर्मचारी दिव्यांग है | और अब इस कंपनी की 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बन चुकी है |

बोलैंट इंडस्ट्रीज’ ने पहले ही साल में 20% की बढ़ोतरी दिखाई इसी प्रकार साल 2018 आते-आते कंपनी का टर्नओवर 200 करोड़ तक पहुंच गया था | लेकिन आज वर्तमान में यानी की 2024 में इस कंपनी की वैल्यू 500 करोड रुपए से भी अधिक है |

श्रीकांत बोल्ला नेट वर्थ (Srikanth Bolla Net Worth)

श्रीकांत बोल्ला की कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 500 करोड रुपए से अधिक है और उनकी खुद की नेटवर्थ 50 करोड़ से अधिक है है और लगातार हर साल उनकी संपत्ति बढ़ती ही चली जा रही है |

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने श्रीकांत की थी मदद

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने श्रीकांत की थी मदद

श्रीकांत बोल्ला और एपीजे अब्दुल कलाम का अनोखा कनेक्शन रहा है श्रीकांत साल 2005 में एक युवा नेता भी रह चुके हैं और जिसके चलते लीड इंडिया 2020: द सेकंड नेशनल यूथ मूवमेंट के सदस्य भी बने | और इस मूवमेंट को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने शुरू किया था |

श्रीकांत मूवी रिव्यु (Srikanth Movie Review)

श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक फिल्म 10 मई 2024 को थियेटर्स में रिलीज हुई है |

इस मूवी में मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने श्रीकांत का किरदार निभाया है राजकुमार राव ने श्रीकांत के किरदार के लिए काफी मेहनत की है जो की फिल्म में नजर भी आई है और अलाया एफ ने उनकी पत्नी स्वाती का रोल प्ले किया है |

Srikanth Bolla Contact Number

Social Media AccountLink
InstagramLink
Srikanth Instagram

FAQ

Q1. श्रीकांत बोला क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर- श्रीकांत बोला क्यों प्रसिद्ध है?

Q2. श्रीकांत बोला के शिक्षक कौन है?

उत्तर- श्रीकांत बोला के शिक्षक देविका मालवडे (ज्योतिका) है |

Q3. बोलेंट उद्योग क्या करते हैं?

उत्तर- कंपनी एक कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी है जिसमें पत्तियां और कागजों को यूज़ करके इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाते हैं |

Q4. श्रीकांत बोला की उम्र क्या है ?

उत्तर- श्रीकांत बोला की उम्र 7 जुलाई 1991 (32 वर्ष, 2024 तक) है |

Q5. श्रीकांत बोला की कम्पनी का नाम क्या है ?

उत्तर- श्रीकांत बोला की कम्पनी का नाम बोलैंट इंडस्ट्रीज’ (Bollant Industries) है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *