WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नितांशी गोयल का जीवन परिचय | Nitanshi Goel Biography In Hindi

नितांशी गोयल का जीवन परिचय | Nitanshi Goel Biography In Hindi

नितांशी गोयल का जन्म 12 जून 2007 में नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ, इसकी उम्र 16 वर्ष है मूवी “लापता लेडीज” में फीमेल लीड रोल निभाकर सुर्खियों में आई नेतांशी गोयल की एक्टिंग को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है |

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको नितांशी गोयल के बारे में जानकारी देंगे, जो की हाल ही रिलीज हुई फिल्म “लापता लेडीज” में फीमेल लीड रोल निभाकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं |

नितांशी गोयल कौन है ? (Nitanshi Goel Kon Hai)

नितांशी गोयल कौन है ? (Nitanshi Goel Kon Hai)

किरन राव द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी “लापता लेडीज” में फीमेल लीड रोल निभाकर सुर्खियों में आई नेतांशी गोयल की एक्टिंग को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.
नितांशी गोयल बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं |

नितांशी गोयल का जीवन परिचय | Nitanshi Goel Biography In Hindi

नामनितांशी गोयल
जन्म12 जून 2007 (16–17 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थाननोएडा, उत्तर प्रदेश
होमटाउननोएडा
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमिथुन (Gemini)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता- नितिन गोयल ( वर्क एक्सिस बैंक )
माता- राशि गोयल
Nitanshi Goel Biography In Hindi

नितांशी गोयल की उम्र (Nitanshi Goel Age)

नितांशी गोयल का जन्म 12 जून 2007 में नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ, इसकी उम्र 16 वर्ष है इनके पिताजी एक्सिस बैंक के लिए काम करते हैं तथा उनकी माता एक स्कूल टीचर है l

नितांशी गोयल का परिवार (Nitanshi Goel Family)

नितांशी गोयल का परिवार (Nitanshi Goel Family)
नितांशी गोयल के माता – पिता

इनके पिता का नाम नितिन गोयल तथा माता का नाम राशि गोयल है, यह नोएडा में रहते हैं |

नितांशी गोयल का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Nitanshi Goel Education)

एकांकी गोयल का जन्म 12 जून 2007 में नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ उनके पिताजी एक्सेस बैंक के लिए काम करते हैं तथा उनकी मां एक टीचर है शुरुआती दौर में उन्होंने अपनी मां का स्कूल ही ज्वाइन किया, जिसका नाम “प्राइड प्लेग्राउंड स्कूल” है उसके बाद उन्होंने “खेतान स्कूल ” और “रियान इंटरनेशनल स्कूल” में अपनी पढ़ाई करी, अभी भी उनकी पढ़ाई जारी है, नितांशी एक स्किल डांसर है, और कई तरह के कंपीटीशन में उन्होंने भाग लिया है तथा कई सारे उन्हें अवार्ड मिले हैं इसके अलावा उन्होंने डांस की एक फॉर्म “मोहिनीअट्टम” को भी अच्छे से सीखा है |

नितांशी गोयल का चाइल्ड model करियर (Nitanshi Goel Career in Hindi)

नितांशी गोयल का चाइल्ड model करियर (Nitanshi Goel Career in Hindi)

नितांशी ने काफी कम उम्र में नितांशी ने काफी कम उम्र में चाइल्ड मॉडल के रूप में काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने 2015 में मिस पैंटालून जूनियर फैशन आईकॉन का खिताब जीता था तांसी ने काफी कम उम्र में क्लास कराटे क्लास भी ली |

उन्होंने बचपन में ही ईस्ट एक्सेस, किड्स कार्ड जैसे ब्रांड के लिए प्रिंट विज्ञापनों में काम किया. नितांशी ने नवभारत टाइम्स, सांध्य टाइम्स, दिल्ली टाइम्स जैसे कई समाचार पत्रों के विज्ञापनों में काम किया |

उन्होंने इंडिका हेयर कलर, यस बैंक, अमूल मिल्क जैसे बड़े ब्रांड के लिए विभिन्न टीवी विज्ञापन में काम किया है |

नितांशी का टीवी व फिल्म करियर (Nitanshi Goel Movies And TV Shows)

नितांशी का टीवी व फिल्म करियर (Nitanshi Goel Movies And TV Shows)
S.NO.YearsShow/MovieRole NameRef.
1.2012Vicky Donor
2.2016-2017Naagarjuna – Ek YoddhaChutki
3.2016M.S. Dhoni: The Untold StoryTV series
4.2016-2021Karmaphal Daata ShaniBhadraTV series
5.2016IshqbaaazYoung AnnikaTV series
6.2017Indu SarkarYoung Indu
7.2016-2017Thapki Pyar KiBani
8.2017Peshwa BajiraoYoung Kashibai
9.2019DaayanRimpiTV series
10.2019Posham PaRegha Sathe’s kid
11.2019Love Sleep RepeatYoung Shailja
12.2019Inside EdgeYoung RohiniTV series
13.2023Laapataa LadiesPhool Kumari
14.2024MaidaanSeerat
Nitanshi Goel Movies And TV Shows

नितांशी ने 2016 में टेलीविजन करियर की शुरुआत एक सीरियल “मन में विश्वास है” से करी, जिसमें उन्होंने “शबरी” नाम का किरदार निभाया जो की सोनी पर आया था, इसके पास उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया जैसे “नागार्जुन एक योद्धा” , “कर्मपाल दाता शनि” , “डायन” , “पेशवा बाजीराव” इसके साथ ही उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2012 में “विकी डोनर” फिल्म से किया इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्म “एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” में भी 2016 में काम किया.
“इंदु सरकार” 2017, “हुड़दंग” 2022 जैसी फ़िल्मों में काम किया |

Laapataa Ladies

हाल हि रिलीज हुई फिल्म “लापता लेडीज” से नितांशी गोयल को काफी फेम मिला है जिसमें उन्होंने “फूल कुमारी” का रोल प्ले किया है |

नितांशी कई सारी हिंदी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं “लव स्लीप रिपीट” zee5 पर आई इसके अलावा “इंसाइड एज” जो की अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आया, इसमें काम किया है, इसके अलावा कुछ हिंदी म्यूजिक वीडियो में उन्होंने काम किया है |

नितांशी गोयल को मिले अवार्ड्स (Nitanshi Goel Awards List)

नितांशी गोयल को मिले अवार्ड्स (Nitanshi Goel Awards List)
S. No.YearsWorkAwards
1.2017टीवी धारावाहिक कर्मफल दाता शनिआईटीआई अवार्ड
2.2018न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवार्डसर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवार्ड
3.2018सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेत्रीबाल अभिनेत्री अवार्ड
4.2019बयान स्टार अवॉर्ड 2021 में तीन एक्ट्रेस ऑफ द ईयरआईकॉनिक गोल्ड अवार्ड
5.2022वीआईपी ऑफ़ द ईयरसत्यजीत रे माय आईकॉन सिनेमा अवार्ड
6.2023टायकून ग्लोबल अवॉर्ड फॉर सोशल इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर
7.2023युवा भारतीय वैश्विक अभिनेत्रीरियल इंपीरियल अवार्ड
Nitanshi Goel Awards List

2017 टीवी धारावाहिक कर्मफल दाता शनि के लिए आईटीआई अवार्ड |
2018 में न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवार्ड इसके अलावा न्यूज़ मेकर्स अचीवर्स अवार्ड की ओर से सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अवार्ड |
2018 आज तक की ओर से सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेत्री अवार्ड |
2019 में बयान स्टार अवॉर्ड 2021 में तीन एक्ट्रेस ऑफ द ईयर के लिए आईकॉनिक गोल्ड अवार्ड |
2022 में वीआईपी ऑफ़ द ईयर अवार्ड सत्यजीत रे माय आईकॉन सिनेमा अवार्ड |
2023 में टायकून ग्लोबल अवॉर्ड फॉर सोशल इनफ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर |
2023 में सबसे युवा भारतीय वैश्विक अभिनेत्री के लिए रियल इंपीरियल अवार्ड |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *