WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय | Jitendra Kumar Biography in Hindi

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय | Jitendra Kumar Biography in Hindi

जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर जिले के गांव खैरथल में हुआ है जितेंद्र कुमार के बारे में जानकारी देंगे, जितेंद्र कुमार को “लोग जीतू भैया” के नाम से काफी ज्यादा जानते है |

नमस्कार दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में जितेंद्र कुमार के बारे में जानकारी देंगे, जितेंद्र कुमार को “लोग जीतू भैया” के नाम से काफी ज्यादा जानते है, यह कैरेक्टर इन्होंने कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज में प्ले किया था, जिसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया | जितेंद्र कुमार द्वारा टीवीएफ की कई वेब सीरीज में रोल प्ले किया जिससे उनकी एक्टिंग काफी अच्छी होती गई |

Table of Contents

जितेंद्र कुमार कौन है ? (Jitendra Kumar Kon Hai)

जितेंद्र कुमार कौन है ? (Jitendra Kumar Kon Hai)

जितेंद्र कुमार को लोग “द वायरल फीवर की कॉमेडी स्केच” और “कोटा फैक्ट्री” के “जीतू भैया” के नाम से जानते हैं, लोग इन्हें “कोटा फैक्ट्री” , “पंचायत” से ज्यादा जानते हैं. लेकिन इससे पहले भी उन्होंने कई सारी वेब सीरीज टीवीएफ की वीडियो में काम किया है, कई सारे ऐसे वीडियो है जिसमें उनकी एक्टिंग काफी लोगों ने सराही है. जितेंद्र कुमार का कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं, न ही उनके परिवार से फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम करता है, इसके बावजूद अपनी मेहनत और लगन से एक्टिंग में काफी अच्छा मुकाम हासिल किया है |

जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय | Jitendra Kumar Biography in Hindi

नामजितेंद्र कुमार
जन्म1 सितंबर 1990 (33 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थान खैरथल, अलवर, राजस्थान,
वर्तमान पता (Address)मुम्बई
व्यवसाय (Profession)अभिनेता (Actor)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / गर्लफ्रेंडआकांक्षा ठाकुर (अफवाह)
राशिमकर राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शिक्षा (Education)Civil Engineering at IIT Kharagpur
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालयIIT Kharagpur
प्रसिद्ध (famous)कोटा फैक्ट्री
शुभ मंगल सावधान
पंचायत
हाइट (Height)5′ 5″ फीट
नेट वर्थ7 करोड़ के आसपास
Jitendra Kumar Biography in Hindi

जितेंद्र कुमार की उम्र (Jitendra Kumar Age)

जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर जिले के गांव खैरथल में हुआ है, अभी (2024) उनकी उम्र 34 वर्ष है |

जितेंद्र कुमार का परिवार (Jitendra Kumar Family)

जितेंद्र कुमार का परिवार में उनके माता-पिता और दो बहने हैं उनका परिवार राजस्थान के अलवर के पास स्थित खैरथल का रहने वाले हैं जितेंद्र कुमार के पिता सिविल इंजीनियर है तथा माता हाउसवाइफ है, उनके माता-पिता के नाम अभी ज्ञात नहीं है तथा उनके बहनों के नाम रितु और चित्रा है | जितेंद्र कुमार अभी अविवाहित हैं |

जितेंद्र कुमार का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Jitendra Kumar Education Qualification)

जितेन कुमार का जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल गांव में हुआ इनके पिता सिविल इंजीनियर है तथा उनकी माता हाउसवाइफ है, जितेंद्र ने आईआईटी खड़कपुर से सिविल इंजीनियर की डिग्री हासिल की है |

जितेन्द्र की शुरुआती जीवन खैरथल गांव में ही बीता और अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल से ही की जितेन बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे और पढ़ाई में तेज होने के कारण ही इन्होंने मेहनत करते हुए IIT खड़गपुर में एडमिशन प्राप्त किया, यहां पर कड़ी मेहनत करते हुए उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने में सफलता प्राप्त की |

जितेंद्र कुमार का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Jitendra Kumar Education Qualification)

जितेन्द्र कुमार बताते हैं कि उनकी अभिनय की यात्रा आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लेने के बाद ही शुरू हुई जैसे-जैसे उनका आईआईटी का सेशन आगे बढ़ता गया उनके सभी मित्र पढ़ाई के लिए सतर्क होते गए क्योंकि आईआईटी में प्रवेश पाना बहुत कठिन होता है इसलिए सभी अपनी पढ़ाई के प्रति बहुत ज्यादा सीरियस होते हुए पढ़ाई कर रहे थे इसके विपरीत जितेंद्र कुमार आम वाद विवाद प्रतियोगिता भाषण एक्टिंग थिएटर आदि चीजों में लग रहा था और उन्हें इसमें छोटी-छोटी सफलता भी मिल रही थी |

जितेन्द्र कुमार ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा हिंदी मीडियम में पूरी करी थी, इस कारण से भाषा उनके लिए एक बड़ी बाधक थी, जिसे वह इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी भाषा स्तर को सुधारते गए उन्होंने कॉलेज की ड्रामेटिक सोसाइटी के लिए भी ऑडिशन दिया और उसमें सफल हुए यही उनका मन ऐक्टिंग की और अग्रसर होता गया |

जितेंद्र कुमार का करियर व संघर्ष (Jitendra Kumar Career Story in Hindi)

जितेन्द्र कुमार ने आईआईटी खड़कपुर में इंजीनियरिंग के दौरान ही एक्टिंग फील्ड में आने के बारे में सोचा, IIT में ही उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई जो की नाटक लिखते थे, जितेंद्र और उनकी टीम उन नाटकों का मंचन किया करते थे, इससे पहले उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर, विजय तेंदुलकर और महेश दत्तानी द्वारा लिखित नाटकों का ऐक्ट किया था, जिसमें उन्हें एक्टिंग के छोटे-छोटे गुण सीखने को मिले थे | यहीं से होने लगा कि उन्हें एक्टिंग की फील्ड में ही जाना चाहिए |

विश्वपति सरकार जिन्हें जो नाटक लिखा करते थे वह अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए थे उन्होंने वहां इंटर्नशिप की लघु फिल्में क्लाइंट वीडियो बनाया करते थे इस समय जितेंद्र कुमार अपने कॉलेज के अंतिम वर्ष में थे और अपने करियर के विकल्पों को लेकर काफी असमंजस में थे, जितेंद्र कुमार दुविधा में थे इसलिए कॉलेज प्लेसमेंट के बाद भी वह नौकरी पाने में असमर्थ थे, विश्वपति सरकार के सुझाव पर उन्होंने अभिनय में अपने समय देने और मुंबई जाने का फैसला किया |

2012 में विश्व पति सरकार का पहला वीडियो Rowdies काफी ज्यादा फेमस हुआ और लोगों द्वारा पसंद किया गया यह इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया जितेंद्र कुमार ने मुंबई आने का फैसला किया, मुंबई आते ही वीडियो शूटिंग के लिए चले गए और 2 दिन के भीतर पूरी शूटिंग करी, स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें उसे वीडियो के लिए कोई भी ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली |

उसके बाद उन्होंने एक दो सप्ताह तक वीडियो जारी किए पर इन वीडियो से उन्हें कोई अच्छे खासे व्यूज नहीं आ रहे थे और दर्शकों की प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी क्योंकि विश्वपति सरकार का पहला वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया था, उसकी तुलना में यह सारे वीडियो नहीं चल रहे थे, तो इन सभी दिक्कतों को देखते हुए जितेंद्र कुमार के मन में आया कि यह उनका रियलिटी चेक था और किसी तरह वह मुंबई में 3 महीने के लिए रहे, उन्होंने जो उम्मीदें करी थी उन पर वह खुद खरे नहीं उत्तर पा रहे थे |

इसलिए उन्हें लगा कि अब उन्हें मुंबई छोड़ देना चाहिए और जॉब करनी चाहिए, और फैसला लेते हुए उन्होंने मुंबई को छोड़ा और एक कंपनी में नौकरी करने लगे, लगभग 1 साल तक उन्होंने वहां काम किया उस कंपनी में काम करते हुए उन्हें एहसास हुआ कि यह जो काम है यह वह ज्यादा दिन तक नहीं कर पाएंगे और एक्टिंग ही उनका पैशन है |

उन्हें जॉब को करने के दौरान उन्हें समझ आ गया था कि उनका जीवन एक्टिंग के लिए ही बना है इसलिए उन्हें अब स्पष्ट आ चुकी थी की नौकरी छोड़ देनी चाहिए, उन्होंने नौकरी छोड़ दी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लिए आवेदन किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके |

आखिरकार उन्होंने अपने परिवार के सामने अभिनय के प्रति अपनी इच्छाओं को लेकर बात करी, उनके पिताजी से मंजूरी लेने में उन्हें कुछ समय लगा, लेकिन वह सहमत हो गए, पिताजी यहां तक के लिए राजी थे कि वह उनके खर्च और फंडिंग में भी मदद करना चाहते थे, लेकिन जितेंद्र कुमार ने इसके लिए इंकार कर दिया |

पिता की ओर से उन्हें यह पूछा गया कि “आपको कितना समय चाहिए” मुंबई में हुए अपने पिछले अनुभव के आधार पर उन्हें पता था, कि समय कोई ऐसी चीज नहीं है जो उन्हें बता दी जाए, की यह हो ही जाएगा इसलिए उन्होंने कहा कि इसमें मुझे काफी समय लगेगा और वह मुंबई चले गए अपने खर्चों को उठाने के लिए उन्होंने 9th तो 10th के बच्चों को कोचिंग पढ़ाई |

जितेन कुमार वापस दूसरी बार मुंबई लौट चुके थे उन्होंने अपने प्रयासों के साथ विभिन्न प्रकार के वीडियो में अभिनय करना शुरू किया उनका पहला वायरल वीडियो था 2013 में “एक थी बहन” साल 2013 में साल 2013 में जितेन कुमार ने मुन्ना जज्बाती नमक वीडियो में काम किया और इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली |

उसके बाद 2014 में “स्पीकिंग विद arnav ” नाम से वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने “अर्जुन केजरीवाल” की भूमिका निभाई और सौभाग्य से उसे किरदार को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया, उसके बाद उन्होंने 2015 में एक वेब सीरीज “पिक्चर्स” में काम किया |

टीवीएफ की वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स रिलीज हुई टीवीएस की ओर से यह भारत की पहली यूट्यूब वेब सीरीज थी, परमानेंट रूममेट्स जिसे दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया और जितेंद्र कुमार का आत्मविश्वास बढ़ने लगा, उनकी छोटी सी टीम बहुत ज्यादा मेहनत कर रही थी और दर्शकों के प्रतिक्रियाओं के अनुसार सुधार भी कर रहे थे |

इसके बाद उन्होंने फिर बैचलर नाम से बैचलर्स नाम से एक वेब सीरीज बनाई जो की 5 से 10 मिनट छोटी होती थी. उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ 2020 में “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” नामक फिल्म करी, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता, गजराज राव जैसे कलाकार शामिल थे, 2020 में ही उन्होंने “चमन बहार” नमक मूवी करें जिसमें “रितिका बदियानी” ने उनके साथ थी |

जितेंद्र कुमार द्वारा कोटा फैक्ट्री में “जीतू भैया” नामक किरदार निभाया गया, वह किरदार इतना ज्यादा फेमस हुआ कि लोगों ने “जीतू भैया” के नाम से ही जानने लगे, उसके साथ ही उन्होंने “पंचायत” नामक वेब सीरीज में भी काम किया, जहां उनके द्वारा अमन त्रिपाठी नामक किरदार को निभाया गया, वह भी लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है कुछ कुछ समय पहले ही पंचायत वेब सीरीज का नया सीजन आया है |

जितेंद्र कुमार ने पंचायत 3 के लिए कितना चार्ज किया (Jitendra Kumar Panchayat Fees)

बिजनेस स्टैंडर्ड और टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार जितेंद्र कुमार ने सीजन 3 के लिए 5.6 लाख रुपए लिए है, इस हिसाब से हर एपिसोड के लिए उन्होंने ₹70000 के करीब लिए हैं |

जितेंद्र कुमार की शादी व गर्लफ्रेंड (Jitendra Kumar Wife & Girlfriend)

उपलब्ध जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार अभी अविवाहित है, इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार की गर्लफ्रेंड आकांक्षा ठाकुर है, जितेंद्र की ओर से इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है |

जितेंद्र कुमार की शादी व गर्लफ्रेंड (Jitendra Kumar Wife & Girlfriend)
Jitendra Kumar Girlfriend

जितेंद्र कुमार की मूवीज़ (Jitendra Kumar Movies List)

S. No.YearsMovie NameRole Name
1.2014Shuruaat Ka IntervalLaxman
2.2019Gone KeshSrijoy Roy
3.2020Shubh Mangal Zyada SaavdhanAman Tripathi
4.2020Chaman BahaarPrem Kumar “Billu” Yadav
5.2022JaadugarMeenu Narang
6.2023Dry DayGannu
7.2024Lantrani…….. …..
Jitendra Kumar Movies List

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज़ (Jitendra Kumar Web Series List)

S. No.YearsWeb Series NameRole Name
1.2014Permanent RoommatesPrateek
2.2015TVF PitchersJitendra “Jeetu” Maheshwari
3.2017TVF Bachelors (Season 2)Jeetu
4.2017Bisht, Please!Girish Goyal
5.2017F.A.T.H.E.R.S.Jeetu
6.2018Mr. & Mrs. (Season 1)Viren
7.2019ImMatureDrama Teacher
8.2019TVF Tripling (Season 2)Himself
9.2019Humorously YoursRJ Mastikhor Mishra
10.2019CheesecakeNeel
11.2019–PresentKota FactoryJeetu Bhaiya
12.2020– PresentPanchayat S1, S2, S3……..Abhishek Tripathi (Sachiv Ji)
Jitendra Kumar Web Series List

जितेंद्र कुमार का कार कलेक्शन (Jitendra Kumar Car Collection)

जितेंद्र कुमार को कारों का शौक है उनके कलेक्शन में 88 लाख रुपए की मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस 350d इसके अलावा 82 लाख रुपए की मर्सिडीज़-बेंज इ क्लास, 48 लाख रुपए की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 42 लाख रुपए की मिनी कंट्रीमैन शामिल हैं |

जितेंद्र कुमार का कर कलेक्शन (Jitendra Kumar Car Collection)

जितेंद्र कुमार को प्राप्त अवार्ड (Jitendra Kumar Awards and Nominations)

साल 2020 में जितेंद्र को पंचायत वेब सीरीज सीजन फर्स्ट के लिए “बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर OTT अवार्ड” प्राप्त हुआ था,) इसके अलावा 2018 में बेस्ट परफॉर्मेंस कॉमिक कैटेगरी में ट्रैक डिजिटल कंटेंट अवार्ड होने दिया गया था |

S. No.AwardCategoryWorkYears
1.Filmfare OTT AwardsBest Actor (Comedy Series)Panchayat2020
2.22nd Indian Television Academy AwardsPopular Actor – OTTKota Factory2022
3.Filmfare OTT AwardsBest Actor in a Series (Male): Drama
Best Actor in a Series (Male), Critics: Comedy
Panchayat2022
4.Bollywood Hungama Style IconsMost Stylish Emerging Icon… …..2023
Jitendra Kumar Awards and Nominations

जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ (Jitendra Kumar Net Worth)

इंटरनेट पर उपलब्ध रिपोर्ट्स के अनुसार जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ 7 करोड़ के आसपास है, इनके अलावा जितेंद्र के कई अन्य आय के माध्यम भी हैं, जिनसे वह कमाई करते हैं जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया पोस्ट एडवरटाइजमेंट |

जितेंद्र कुमार सोशल मीडिया (Jitendra Kumar Instagram)

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Jitendra Kumar Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *