WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांविका का जीवन परिचय | Sanvikaa Biography in Hindi

सांविका का जीवन परिचय | Sanvikaa Biography in Hindi

सांविका का जन्म 8 जनवरी 1990 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ TVF के पंचायत वेब सीरीज में इन्होंने “रिंकी” नाम का किरदार निभाया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है |

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको सान्विका के बारे में जानकारी देंगे, TVF के पंचायत वेब सीरीज में इन्होंने “रिंकी” नाम का किरदार निभाया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है | इनकी एक्टिंग के कारण लोग संविका को रियल लाइफ में भी रिंकी ही समझ रहे हैं |

सान्विका कौन है? (Sanvikaa Kon Hai)

सान्विका कौन है? (Sanvikaa Kon Hai)

हाल ही में आए पंचायत के नए सीजन से चर्चाओं में आई सान्विका ने रिंकी नाम का किरदार निभाया है, सान्विका की एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसा नहीं लग रहा है, कि यह उनकी पहली वेब सीरीज है |

सांविका का जीवन परिचय | Sanvikaa Biography in Hindi

नामसांविका (Sanvikaa)
वैकल्पिक नाम (Alternative name)पूजा सिंह (Pooja Singh)
जन्म8 जनवरी 1990 (34 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानजबलपुर, मध्य प्रदेश
वर्तमान पता (Address)जबलपुर
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
राशिमकर राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
शिक्षा (Education)BTech in Electronics and Communication
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालयChrist Church Girls’ Senior Secondary School, Jabalpur
प्रसिद्ध (famous)Rinki (Web Series ‘Panchayat’)
हाइट (Height)5′ 5″ फीट
Sanvikaa Biography in Hindi

सान्विका की उम्र (Sanvikaa Age)

सान्विका का जन्म 8 जनवरी 1990 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ, 2024 के अनुसार इनकी उम्र 34 वर्ष है |

सांविका का परिवार (Sanvikaa Family Details)

सांविका का परिवार (Sanvikaa Family Details)

Entertainment live को दिए इंटरव्यू के अनुसार सांविका के माता-पिता और उनकी पांच बहन भी है, सांविका सबसे छोटी है. उनके माता-पिता जबलपुर में ही रहते है |

सांविका का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Sanvikaa Education Qualification)

सांविका का जन्म 8 जनवरी 1990 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ | संविका ने अपने प्राइमरी शिक्षा जबलपुर से ही पूरी की है, उन्होंने जबलपुर के कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की है |

सांविका का रियल नाम (Sanvikaa Real Name)

सांविका का असली नाम पूजा सिंह हैं, जिसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद चेंज किया, क्योंकि उनका मानना है कि इस नाम से पहले ही काफी एक्ट्रेस है जिनकी काफी अच्छी हिस्ट्री है और यह बहुत कॉमन नाम है, इस कारण से उन्होंने इसे चेंज किया |

सांविका का रियल नाम (Sanvikaa Real Name)

सांविका का करियर (Sanvikaa Career in Hindi)

सांविका को करियर को लेकर काफी कंफ्यूजन थी, बीच मे उन्होंने फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस करने के बारे में भी सोचा था, पर इसमें वह सफल नहीं हो सकीं |

उस दौरान उन्होंने एक एस्ट्रोलॉजर से अपने भविष्य को लेकर बातचीत के दौरान सजेशन मिला, कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिलता है तो उसे बिल्कुल ना छोड़े |

उनकी फ्रेंड जो की जबलपुर में ही थिएटर जाया करते थी, उनके साथ में ही सांविका ने थिएटर ज्वाइन किया, वहां पर यह नियम था, कि बैठकर कोई नहीं देखेगा कुछ ना कुछ एक्टिंग सभी को करनी होगी, इस दौरान उन्हें एक्टिंग को लेकर छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त हुई |

सांविका की इंजीनियरिंग खत्म होने के बाद उनके घर वाले चाहते थे, कि वह इस फील्ड में जॉब करें, सांविका 9 से 5 की जॉब नहीं करना चाहती थी, इस कारण से उन्होंने अपने घर वालों को बिना बताए बेंगलुरु से उनके फ्रेंड्स के पास मुंबई चली गई |

संविका ने घरवालों को मुंबई के बारे में इसलिए नहीं बताया कि क्योंकि घरवाले मुंबई के बारे में सोच कर, थोड़ा सा डरा करते थे, के इतने बड़े शहर में उनकी प्यारी बच्ची कैसे रहेगी, यह सब बातों से उनके घरवाले डरते थे |

मुंबई आने के बाद उनके दोस्त आकांक्षा व साद जो उनके फ्लैटमेट्स थे, उनसे सांविका की काफी अच्छी दोस्ती हुई, वह लोग हमेशा ऑडिशन और एक्टिंग से रिलेटेड ही बातें करते थे, संविका बताती है की उनके दोस्त उनकी सेकंड फैमिली है |

सांविका का करियर (Sanvikaa Career in Hindi)

जहां उनके दोस्त फिल्म इंडस्ट्री मे काम कर रहे थे, साल 2016 में मुंबई आने के बाद उन्होंने अपने फ्रेंड के कहने पर कॉस्ट्यूम असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया, इस समय उन्होंने अभिनय के लिए एक्टिंग ऑडिशन देना शुरू किया |

पहले सांविका बिल्कुल भी मेकअप नहीं करती थी उन्हें लगता था कि ऑडिशन के समय नेचुरल रहना बहुत जरूरी है, पर एक कास्टिंग मेंबर ने उनसे कहा कि थोड़ा मेकअप करना सीख लो, वरना 3 साल बाद भी इन्हीं लाइन में लगी रहोगी, तब उन्होंने मेकअप की शुरुआत करी |

शुरुआत समय में वह ऑडिशन देने जाया करते थे और वहां से बिना ऑडिशन दिए वापस आ जाया करते थी. फिर कॉन्फिडेंट होकर ऑडिशन दिया जिसमें वह Domino’s के एड के लिए सिलेक्ट हो गई |

केवल 10 से 15 दिनों के भीतर ही उन्हें एक कमर्शियल एड Domino’s के एडवर्टाइज किया है, इसके बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स की एक मूवी Qaidi Band के लिए छोटा सा रोल प्ले किया, जिसमें उन्होंने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई |

पंचायत वेब सीरीज में काम करने का मौका कैसे मिला? (Sanvika Actress Panchayat Work Details)

पंचायत वेब सीरीज में काम करने का मौका कैसे मिला? (Sanvika Actress Panchayat Work Details)

इस बारे में सांविका बताती है कि वह एक ऐड के लिए ऑडिशन देने गई थी, लाइन काफी ज्यादा लंबी थी तो वह वापस आ गई, 1 घंटे बाद वापस गई तो लाइन काफी कम हो गई थी |

वह ऑडिशन रूम के दरवाजे के पास खड़ी थी, तो टीवीएफ (TVF) टीम की ओर से बाहर ब्रेक पर आ रहे उनके टीम के मेंबर ने उन्हें देखा और कहा कि टीवीएफ की वेब सीरीज का ऑडिशन हो रहा है आप प्लीज दीजियेगा, दो से तीन बार ऑडिशन के लिए बोला तो सामने कौन है संविका ने यह सोचकर ऑडिशन दिया |

कि अगर इनके डेटाबेस उनका नाम चला गया, तो उनकी ओर से काफी सारे ऑडिशन के जानकारी मिलती रहेगी | सांविका ने बड़े ही सिंपल तरीके से यह ऑडिशन दिया और उनका लुक भी काफी सिंपल था जो कि उनके कैरेक्टर के लिए काफी स्ट्रांग साबित हुआ |

सांविका ने अपना नाम चेंज क्यों किया (Why Did Sanvika Change Her Name?)

सांविका ने Digital Commentary को दिए इंटरव्यू में बताया कि पंचायत के पहला सीजन में उनका नाम पूजा सिंह ही था, क्यों नहीं लगता है कि यह नाम काफी कॉमन है |

फिल्म मोटिव इंडस्ट्री में पहले से इस नाम से कई सारी एक्ट्रेस है, जिनकी काफी हिस्ट्री है और पंचायत सीजन रिलीज होने के बाद लोगों द्वारा उन्हें सर्च करने में काफी दिक्कत हुई, फिल्मफेयर का सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट में भी उन्होंने किसी और पूजा सिंह को टैग किया, इसके इन सब परेशानियों के चलते उन्होंने अपना नाम पूजा सिंह से सांविका रख लिया |

अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट में तो उनका नाम पूजा सिंह ही है, जिसे वह जल्दी ही बदलवा लेंगी पर उनका स्क्रीन नाम और सांविका है | यह नाम रखने के लिए भी उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया और कई सारे यूनिक नाम देखें जिसमें से उन्हें सांविका आराध्य जैसे नाम पसंद आए, फिर उन्होंने अपने घर वाले और दोस्तों से पूछ कर सांविका नाम रखा |

सांविका का बॉयफ्रेंड, शादी (Sanvika Panchayat Boyfriend Name)

संविका कि अभी शादी नहीं हुई है वह अविवाहित है ना ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है |

सांविका के अपकमिंग प्रोजेक्ट (Sanvika Upcoming Projects)

लखन लीला भार्गव और हजामत दोनों ही वेब सीरीज है सांविका अपने आने वाले प्रोजेक्ट में कई अलग तरह के कैरेक्टर प्ले करना चाहती हैं जैसे की स्पाई, नेगेटिव, डोमिनेंट एक्शन आदि |

सांविका की मूवीज़ (Sanvika Movies List)

S. No.YearsTV SeriesRole NameEpisodes
1.2020 – 2024PanchayatRinki Dubey19 Episode
2.2023Hajamat… … ….… … ….
3.2023Lakhan Leela Bhargava…. …. ….04 Episode
Sanvika Movies List

सांविका को मिले अवार्ड्स (Sanvika Awards List)

2021 Nominee OTT Award
Best Supporting Actress in a Series Panchayat

S. No.YearsTV SeriesWorkAwards
1.2021Web Series PanchayatBest Supporting ActressOTT Award
2.2024Web Series PanchayatPopular Choice ActorGlobal Excellence Award
Sanvika Awards List

सांविका का इंस्टाग्राम (Sanvika Instagram)

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Sanvika Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *