WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फैसल मलिक का जीवन परिचय | Faisal Malik Biography in Hindi

फैसल मलिक का जीवन परिचय | Faisal Malik Biography in Hindi

फैसल मलिक का जन्म 1 सितंबर 1980 को प्रयागराज इलाहाबाद में हुआ “पंचायत” वेब सीरीज में उपप्रधान प्रह्लाद पांडे का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है वह काफी इमोशनल बताया गया है |

नमस्कार दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में “पंचायत” वेब सीरीज में उपप्रधान प्रह्लाद पांडे का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक के बारे में जानकारी मिलेगी, हाल ही मे रिलीज हुई वेब सीरीज “पंचायत” का नया सीजन, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इसमें उप प्रधान प्रह्लाद पांडे का जो किरदार है, वह काफी इमोशनल बताया गया है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है |

फैसल मलिक कौन है ? (Faisal Malik Kon Hai)

फैसल मलिक कौन है ? (Faisal Malik Kon Hai)

फैसल मलिक ने पंचायत वेब सीरीज से पहले गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था, जो काफी फेमस हुआ था, उनके द्वारा बोला गया डायलॉग “कर तो हम वैसे भी कुछ नहीं पाएंगे” इतना ज्यादा फेमस हुआ कि जब भी उनके फैंस उनसे मिलते तो यह डायलॉग बोलते थे |

पंचायत वेब सीरीज के शुरुआती सीजन में उनका किरदार कॉमेडी से भरपूर था,पर दूसरे सीजन और तीसरे सीजन में उनका किरदार काफी इमोशनल है, जो भी डायलॉग वह बोलते हैं वो ऑडियंस के दिल को छूते हैं. उनकी एक्टिंग में कॉमेडी सीरियसनेस और अब इमोशंस को देखकर लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो चुके हैं |

इस सीरीज में इनके किरदार ने हर तरह से लोगों के दिल में जगह बनाई है, फ़ैसल मलिक के पात्र में ऑडियंस को काफी कॉमेडी देखने को मिली थी, पर इस समय उनके किरदार ने सभी को रोने पर मजबूर कर कर दिया है |

Panchayat

फैसल मलिक का जीवन परिचय | Faisal Malik Biography in Hindi

नामफैसल मलिक
जन्म1 सितंबर 1980 (44 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानप्रयागराज, इलाहाबाद
वर्तमान पता (Address)इलाहाबाद
व्यवसाय (Profession)अभिनेता (Actor)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नि / गर्लफ्रेंडकुमुद शाही
राशिकन्या (Virgo)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम
प्रसिद्ध (famous)पंचायत
गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग 2
शिक्षाBCom
Faisal Malik Biography in Hindi

फैसल मलिक की उम्र (Faisal Malik Age)

फैसल मलिक का जन्म 1 सितंबर 1980 को प्रयागराज इलाहाबाद में हुआ, 2024 के अनुसार उनकी उम्र 44 वर्ष है |

फैसल मलिक का परिवार (Faisal Malik Family)

फैसल मलिक का परिवार प्रयागराज इलाहाबाद में ही रहता था उनके पिताजी इरीगेशन डिपार्टमेंट में थे, और उनकी माताजी एक स्कूल टीचर थी, उनके एक भाई और एक बहन भी थी, दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है, इनके पिताजी की मृत्यु Covid के दौरान 2021 में हुई. 2020 में ही उनके डॉग की मृत्यु हुई, वह उससे काफी ज्यादा प्यार करते थे |

फैसल मलिक का शुरुआती जीवन (Faisal Malik Story in Hindi)

फैसल मलिक का शुरुआती जीवन (Faisal Malik Story in Hindi)

फैसल मलिक का जन्म 1 सितंबर 1980 को प्रयागराज इलाहाबाद में हुआ उनका परिवार प्रयागराज इलाहाबाद में ही रहता था, उनके पिताजी इरीगेशन डिपार्टमेंट में थे तथा उनकी माताजी एक स्कूल टीचर थी उनके एक भाई और उनकी बहन भी थी |

फैसल मलिक जब नौवीं कक्षा में पढ़ते थे, उसे समय उनके छोटे भाई की किडनी से संबंधित बीमारी के चलते जान चली गई तथा उनकी बहन ने क्लास में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली इन सब दुख के चलते हुए खुद को नहीं संभाल पाए, इसके चलते उन्होंने 4 से 5 साल तक अपने घर वालों से बात नहीं की |

फैसल मलिक की शिक्षा (Faisal Malik Education Qualification)

इन सब के बाद वह बीकॉम करने के लिए लखनऊ गए, लेकिन वह भी पूरा नहीं कर पाए, तब उन्होंने उनके पिताजी से जाकर कहा कि पढ़ाई उनसे नहीं होगी |

फैसल मलिक का संघर्ष भरा करियर (Faisal Malik Career in Hindi)

मुंबई आने के दौरान उनका सारा पैसा खत्म हो गया फिर उनके पिताजी के कहने पर वह एमबीए करने मुंबई आ गए लेकिन जहां भी उनके पैसे खत्म होने लगा, उनसे ना पढ़ाई हो पा रही थी, ना ही उनका गुजारा हो पा रहा था, इसलिए उन्होंने टेप लगाने का काम किया और कई रातें स्टेशन पर गुजारी, वह अपना सारा पैसा खर्च कर चुके थे, किसी ने उन्हें सलाह दी की एक्टिंग में पैसा है तो इसी में कोशिश करो |

सिनेमा के प्रति प्यार होने के कारण उन्होंने फिल्मोग्राफी का कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने एक एक्टिंग क्लास वी थिएटर भी गए जिसमें उनका मन बिल्कुल नहीं लगा उन्हें लगा की एक्टिंग काफी ज्यादा मुश्किल काम है और इसमें खर्च भी होना है उस खर्च के लिए उनके पास पैसे नहीं थे इसके बाद उन्होंने टेप लगाने का काम किया, शुरुआत में उन्होंने ₹700, 1400 रुपए महीने के हिसाब से कई महीने तक काम किया. उन्होंने अपनी पहली नौकरी सहारा चैनल में स्पॉट बॉय के तौर पर करी |

फैसल मलिक ने अमेजिंग रेस नाम का एक शो किया जिसमें उन्होंने अमेरिकन क्रू के साथ काम किया और उनके काम करने के तरीके को समझा, इस शो को करने के दौरान फैसल मलिक ने डिसाइड किया, कि वह अपना कैरियर प्रोडक्शन में बनाएंगे |

इस काम को करने के दौरान उन्होंने एडिटिंग सीखी और प्रोडक्शन का भी कुछ काम सीखा एडिटिंग और प्रोडक्शन के काम के दौरान उन्होंने सिखा की फिल्म कैसे बनाई जाती है, किस तरह से एडिट करी जाती है, अलग अलग लोकेशन पर प्रोडक्शन किस तरीके से काम होता है, इस दौरान उन्होंने “मीडिया 100” जो एडिटिंग मशीन होती है उसे चलाना सीखा |

उन्होंने “फेम गुरुकुल” नाम के सिंगिंग शो में पोस्ट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया इसके बाद वह प्रोमो प्रोड्यूसर बन गए जहां पर वह फिल्म के प्रोमोज कट और एडिट किया करते थे. 2004 में उन्होंने यह जॉब छोड़ी और ज़ी सिनेमा के लिए वह राइटिंग कट और प्रोमोज ऑन एयर करने का काम करने लगे | साथ ही साथ कुछ छोटे-मोटे रोल करते गए, इन सबसे उनके खर्च चलते रहे |

फिल्मों में काम करने के दौरान फिल्म प्रोडक्शन को लेकर उनकी समझ काफी अच्छी हो चुकी थी और उसका काम भी उन्हें आ चुका था इसलिए उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोलने का निर्णय लिया और उसे कंपनी का नाम “हमारी फिल्म कंपनी” रखा , उनके फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत कंगना रनौत की फिल्म “रिवॉलवर रानी” , “में और चार्ल्स”, “सात उचक्के” जैसी फिल्म प्रोड्यूस करी. प्रोडक्शन कंपनी में वह अपनी पत्नी कुमुद शाही के साथ मिलकर अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाते हैं |

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में पुलिस वाले का रोल करने के कारण उन्हें सारे रोल पुलिस वाले के ही ऑफर किया जा रहे थे जिसके लिए उन्होंने दो से तीन साल तक मन कर दिया |

फैसल मलिक बताते हैं लोग उनका चेहरा देखकर डर जाते थे लोग उन्हें काला मोटा होने की वजह से काम नहीं देते थे पर अब है इसी बात को उन्होंने अपना हथियार बनाया और खुद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से कहां की अगर काले मोटे गंदे आदमी की जरूरत हो तो मुझे बताना मैं करूंगा इस फिल्म में दुनिया में एक अपना खास मुकाम बना चुके हैं |

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में पुलिस वाले का रोल कैसे मिला (Faisal Malik Gangs of Wasseypur Role Play)

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में पुलिस वाले का रोल कैसे मिला (Faisal Malik Gangs of Wasseypur Role Play)

इस बारे में वह बताते हैं कि वह अनुराग कश्यप के लिए प्रोडक्शन का कार्य किया करते थे, उस दौरान पुलिस वाले के रोल के लिए जिसे आना था, वह नहीं आया कोई और उसे रोल को करने के लिए उसे समय अवेलेबल नहीं था और लोकेशन भी पूरी तरह से तैयार थी, लोकेशन एक स्लॉटर हाउस थी उसे देखकर उस रोल को करने वाला एक्टर नहीं आया, तो फैसल मलिक को यह किरदार दिया गया इस तरह से फैसल मलिक का एक्टिंग में आने का सफर शुरू हुआ और कई सालों तक धक्के खाने के बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया और उसे फिल्म का उनका डायलॉग “कर तो हम वैसे भी कुछ नहीं पाएंगे” काफी ज्यादा फेमस हुआ |

जब पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले

डिजिटल कंट्री को दिया इंटरव्यू में फैसल मलिक बताते हैं कि जब वह पहली बार किसी काम से अभिताभ बच्चन जी के घर गए तब उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह प्रयागराज इलाहाबाद से है तो बच्चन जी द्वारा उन्हें तेल के लड्डू खाने के बारे में पूछा गया तब वह बहुत ज्यादा आश्चर्य और खुश हो गए |

फैसल मलिक की वाइफ (Faisal Malik Wife Name and Photo)

Faisal Malik Wife Name and Photo
Faisal Malik Wife

फैसल मलिक शादीशुदा है उनकी पत्नी कुमुद शाही है, उनकी मुलाकात 2002 के आसपास हुई जब वह दोनों सहारा चैनल के लिए काम किया करते थे साल 2004 से 2005 में दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और साल 2011 में उन्होंने शादी कर ली |

एक इंटरव्यू में कुमुद शाही बताती है कि उनकी शादी को लेकर भी उनके फैमिली की ओर से इशू था क्योंकि फैसल मलिक मुस्लिम है और कुमुद शाही हिंदू है उनके पैरेंट्स ने मना कर दिया था कि धर्म के बाहर शादी नहीं होगी, तुम्हें करना है तो खुद कर लो, उसे समय उनके भाई उनके साथ खड़े थे तब कुमुद शाही ने आकर शादी के लिए बोला और शादी की, उसके बाद उनके पापा भी धीरे-धीरे मान गए और फैसल से मिले और सब नॉर्मल हो गया |

फैसल मलिक शादी के वक्त को याद करते हुए बताते हैं कि उनकी शादी 2011 में हुई थी उन्होंने कोर्ट मैरिज करी थी और वो धर्म या नाम बदलने के चक्कर में नहीं पड़े, उन्होंने डेढ़ सौ लोगों को ही शादी में बुलाया और पार्टी करने के लिए दो दिन के लिए लोनावाला गए थे |

फैसल मलिक की मूवीज़ (Faisal Malik Movies List)

S. No.YearsMoviesRole Name
1.2012Gangs of Wasseypur 2Inspector Gopal Singh
2.2019Fraud SaiyaanInspector
3.2020Declaration (Ariyippu )Dinesh Singh (Malayalam movie)
4.2023Mast Mein Rehne KaBaburam
5.2024Dedh Bigha ZameenTBA
Faisal Malik Movies List

फैसल मलिक की वेब सीरीज (Faisal Malik Web Series)

S. No.YearsWeb SeriesRole Name
1.2020Black WidowsInspector Bholey
2.2020-2024Panchayat S1, S2 and S3…. …Prahlad Pandey
3.2023Tribhuwan Mishra CA TopperUnknown
Faisal Malik Web Series

फैसल मलिक अवार्ड्स (Faisal Malik Awards and Nominations)

S. No.YearsAwardsCategoryWork
1.2023Critics’ Choice Shorts and Series AwardBest Supporting ActorPanchayat
2.2023Hitlist OTT AwardsBest Supporting ActorPanchayat
3.2023Iconic Gold AwardsBest Supporting Actor of the yearPanchayat
Faisal Malik Awards and Nominations

फैसल मलिक का इंस्टाग्राम (Faisal Malik Instagram)

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Faisal Malik Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *