WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चंदन रॉय का जीवन परिचय | Chandan Roy Biography in Hindi

चंदन रॉय का जीवन परिचय | Chandan Roy Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको पंचायत वेब सीरीज में सहायक का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिन्हें लोग विकास नाम से ज्यादा जानते हैं |

चंदन रॉय कौन है ? (Chandan Roy Kon Hai)

पंचायत वेब सीरीज में सहायक विकास का रोल निभाने वाले चंदन रॉय, इनका यह कैरेक्टर इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि लोग इन्हें रियल लाइफ में भी विकास नाम से ही बुलाने लगे |

इनके द्वारा की गई एक्टिंग में लोगों को गांव का अपना इनका शांत स्वभाव और भोलापन नजर आता है इसलिए लोग इनकी एक्टिंग के दीवाने हैं |

चंदन रॉय कौन है ? (Chandan Roy Kon Hai)
Chandan Roy

चंदन रॉय का जीवन परिचय | Chandan Roy Biography in Hindi

नामचंदन रॉय
जन्म20 दिसंबर 1995 (28 या 29 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानमहनार, बिहार
वर्तमान पता (Address)बिहार
व्यवसाय (Profession)अभिनेता (Actor)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पत्नि / गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमीन
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
प्रसिद्ध (Famous)पंचायत
शिक्षामास कम्युनिकेशन, रेडियो एंड टेलीविजन में डिप्लोमा
स्कूल/कॉलेजविद्या निकेतन स्कूल
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन दिल्ली (llMC)
Chandan Roy Biography in Hindi

चंदन रॉय की उम्र (Chandan Roy Age)

चंदन रॉय की उम्र (Chandan Roy Age)
Chandan Roy

चंदन रॉय का जन्म 20 दिसंबर 1995 को महनार जिला वैशाली बिहार में हुआ | 2024 में उनकी उम्र 29 वर्ष है उनके पिताजी बिहार पुलिस में कांस्टेबल है तथा उनकी माता हाउसवाइफ है |

चंदन रॉय का परिवार (Chandan Roy Family)

चंदन रॉय के परिवार में उनके माता-पिता और दो बहन और एक भाई है, उनके पिताजी बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी माता हाउसवाइफ है |

चंदन रॉय की शिक्षा (Chandan Roy Education)

चंदन ने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कूल विद्या निकेतन स्कूल से पूरी की है, चंदन बचपन से ही पढ़ाई में औसत छात्र थे तथा स्कूल में होने वाले विभिन्न प्रकार के स्कूल इवेंट में वह बढ़ चढकर हिस्सा लिया करते थे |

12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने बैचलर की डिग्री प्राप्त करने के लिए पटना गए और पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल करी, उनके कॉलेज के दिनों में वह थिएटर जाया करते थे, जहां उन्हें एक्टिंग के छोटे-छोटे गुण सीखने का अवसर प्राप्त हुआ |

इसके अलावा उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन दिल्ली (llMC) रेडियो एंड टेलीविजन में डिप्लोमा किया है |

चंदन रॉय का करियर व संघर्ष (Chandan Roy Career in Hindi)

“पंचायत”

चंदन रॉय 2012 में बिहार से निकल कर दिल्ली आ गए थे, चंदन रॉय ने पटना यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली आए, जहां उन्होंने आईआईएमसी IIMC से रेडियो और टेलीविजन में डिप्लोमा लेने के लिए एडमिशन लिया | इस दौरान उन्होंने दैनिक जागरण के लिए जनरलिस्ट के तौर पर ढाई साल काम किया |

चंदन रॉय ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और वह कुछ कर सकते हैं यह साबित करने के लिए IIMC दिल्ली में एडमिशन लिया | दिल्ली में ढाई साल जर्नलिस्ट के तौर पर काम करने के बाद उनको समझ आ गया कि उन्हें एक्टिंग ही करनी है इसलिए उन्होंने जब छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा |

चंदन रॉय बताते हैं कि उन्होंने कई सारे इंटरव्यू में सुन रखा था कि मुंबई में कम पैसों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें लगा इन सब परेशानियों के चलते अगर उनकी मौत हो गई तो वह किसी से मिल नहीं पाएंगे, इसलिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ने के बाद गांव जाने का फैसला किया |

चंदन रॉय को पता था कि उन्हें स्ट्रगल काफी लंबा करना है, इसलिए वह मुंबई आने से पहले एक बार जी भर के अपने परिवार वालों के साथ रहना चाहते थे, अपने दादा के साथ वक्त बिताना चाहते थे इसलिए वह जॉब छोड़ने के बाद वापस अपने गांव गए और सभी के साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया |

इसके बाद में मुंबई आए कई जगह ऑडिशंस दिए शुरुआत में कौन है सफलता हासिल नहीं हुई पर कुछ समय रहने के बाद उन्होंने संघर्ष करते हुए छोटे-छोटे रोल मिलना शुरू हो गए जैसे कोई ऐड में काम करना टीवी सीरियल्स में छोटे रोल मिलन उसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक मिला जब उन्होंने अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज “पंचायत” में सहायक के रूप में विकास का किरदार निभाया, इसके बाद उन्होंने वायरल फीवर के “हॉस्टल डेज” टीवीएफ “पंचायत” में काम किया, इसके अलावा उन्होंने “शहर लखोटा” “जांबाज हिंदुस्तान” के में काम किया है |

जांबाज हिंदुस्तान

बचपन का किस्सा शेयर करते हुए चंदन बताते हैं, कि एक बार उन्होंने बचपन में “यह दिल आशिकाना” मूवी देखने के लिए रात 8:00 वाले शो में चले गए और यहां उनके घर वाले उन्हें ढूंढने लगे, जब काफी देर तक नहीं मिले तो घर वाले ने अनाउंसमेंट करवाने के लिए घर गाड़ी बुलवाई, उसमें स्पीकर वगैरह लगा लिया की अनाउंसमेंट किया जाएगा, लेकिन उसके बाद चंदन सामने से आते हुए दिखाई दिए, उनके मामा जी ताऊ जी ने उन्हें बहुत डाटा और इसके लिए मारा भी, उसे दिन से वह समझ गए की ज्यादा रात में नहीं घूमना सही नहीं है |

चंदन को पहली कमाई के रूप में मुंबई में ₹3500 मिले थे |

धीरे-धीरे चंदन को मुंबई में काम मिलने लगा और छोटे-छोटे रोल करके इन्होंने अपना घर उस समय चलाया, उसके बाद कुछ फिल्में मिली, कुछ वेब सीरीज में उन्होंने काम किया जिसमें उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई |

इंटरव्यू में चंदन बताते हैं कि उन्होंने लल्लनटॉप में भी काम करने के लिए अप्लाई किया था, पर उस समय उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था |

चंदन रॉय की पत्नि व गर्लफ्रेंड (Chandan Roy Wife & Girlfriend)

चंदन रॉय की पत्नि व गर्लफ्रेंड (Chandan Roy Wife & Girlfriend)
Gulmohar

मतलब जानकारी के अनुसार चंदन अभी सिंगल है और अविवाहित है, चंदन के जीवन में एक गर्लफ्रेंड थी, जो कि उनके ही गांव में थी पर अब उनकी शादी हो चुकी है, चंदन इस बात को लेकर काफी इमोशनल हो जाते हैं कि उनका प्यार उनसे बिछड़ गया |

चंदन रॉय की मूवीज़ (Chandan Roy Movies List)

S. NO.YearsMoviesRole NamePlatform
1.2020JamunDinooEros Now
2.2021State of Siege: Temple AttackMohsinZEE5
3.2021SanakRiyaz AhmedHotstar
4.2023GulmoharParamhansHotstar
5.2023Champaran Mutton (ShortRameshFTII Diploma Film
Chandan Roy Movies List

चंदन रॉय की वेब सीरीज़ (Chandan Roy Web Series)

S. No.YearsWeb SeriesRole NamePlatform
1.2020 – 2024Panchayat Season 1, 2, 3Vikas ShuklaAmazon Prime Video
2.2021Hostel Daze Season 2SantoshAmazon Prime Video
3.2022TVF Pitchers Season 2BrokerZEE 5
4.2023Shehar LakhotVikas KachadarAmazon Prime Video
5.2023ChoonaBishnuNetflix
6.2023Jaanbaaz Hindustan KeChandan JhaZEE 5
Chandan Roy Web Series

चंदन रॉय का इंस्टाग्राम (Chandan Roy Instagram)

Social Media AccountsLink
InstagramLink
Chandan Roy Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *