WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अहसास चन्ना का जीवन परिचय | Ahsaas Channa Biography in Hindi

अहसास चन्ना का जीवन परिचय | Ahsaas Channa Biography in Hindi

अहसास चन्ना का जन्म 5 अगस्त 1999 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ है हाल हि में TVF के द्वारा निर्देशित कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में आ रही हैं इनके अलावा ये देवों को देव महादेव, ओए जस्सी और एमटीवी फनाह जैसे टीवी सीरीज में किरदार निभा चुकी हैं |

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको अहसास चन्ना के बारे में जानकारी देंगे अभिनेत्री अहसास चन्ना कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में आ रही हैं इससे पहले यह देवों को देव महादेव, ओए जस्सी और एमटीवी फनाह जैसे टीवी सीरीज में किरदार निभा चुकी हैं |

अहसास चन्ना कौन है ? (Ahsaas Channa Kon Kai)

अहसास चन्ना कौन है ? (Ahsaas Channa Kon Kai)

भारतीय अभिनेत्री अहसास चन्ना का जन्म 5 अगस्त 1999 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ है | इनका जन्म जालंधर, पंजाब के एक परिवार में हुआ है | इन्होंने बाल कलाकार के रूप में वास्तु शास्त्र, कभी अलविदा ना कहना और माय फ्रेंड गणेशा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं |

इसके अलावा कुछ ऐसी टीवी सीरीज है जिसमें सबसे ज्यादा नजर आई हैं जैसे कि देवों के देव महादेव जिसमें यह अशोक सुंदरी के रोल में नजर आई थी इसके अलावा ओये जस्सी जिसमें यह आयशा मल्होत्रा के रोल में नजर आए और एमटीवी फनाह: एक असंभव प्रेम कहानी जिसमें यह युवा धारा के किरदार में नजर आई थी |

अहसास चन्ना का जीवन परिचय | Ahsaas Channa Biography in Hindi

नामअहसास चन्ना
जन्म 5 अगस्त 1999 (25 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र
होमटाउनमुंबई
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिसिंह
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता- इकबाल बहादुर सिंह चन्ना
माता- कुलबीर कौर बडेसरोन
नेट वर्थ 10 करोड़ के आसपास
Ahsaas Channa Biography in Hindi

अहसास चन्ना की उम्र (Ahsaas Channa Age)

अहसास चन्ना जन्म 5 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ है 2024 में ये 25 वर्ष की हो गई है |

अहसास चन्ना का परिवार (Ahsaas Channa Family)

अहसास चन्ना का परिवार (Ahsaas Channa Family)
Ahsaas Channa With Mother

अहसास चन्ना के परिवार की बात की जाए तो उनके पिता एक पंजाबी फिल्म निर्माता है और वही उनकी माताजी टेलीविजन अभिनेत्री हैं | इनके पिता का नाम इकबाल बहादुर सिंह चन्ना है और उनकी माता का नाम कुलबीर कौर बडेसरोन है इसके अलावा उनके परिवार में एक भाई है और एक बहन है |

अहसास चन्ना का अफेयर/बॉयफ्रेंड (Ahsaas Channa Affairs/Relationship)

अहसास चन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे कोई अफवाह बताओ जो मेरे बारे में, आप लोगों ने सुनी हो, जिसमें लोगों ने उनसे कई सवाल भी पूछे -:

जिसका इन्होंने अगली स्टोरी में उन सवालों के जवाब दिए जिसमें उनके एक प्रशंसक ने पूछा है कि अहसास चन्ना निक को डेट कर रही है, इस बात पर इन्होंने बेयूनिक को टैग करते हुए लिखा है कि वह उसके लीग से बाहर है |

अहसास चन्ना का अफेयर/बॉयफ्रेंड (Ahsaas Channa Affairs/Relationship)

एक और फैन ने पूछा है कि क्या आप वरुण को डेट कर रही हो तो इस पर भी उन्होंने जवाब देते हुए साफ इनकार किया है इसके अलावा किसी ने पूछा कि क्या आप आकाश थापा को डेट कर रही हैं तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने थापा को टैग किया है कि अब “मुझे दीदी बोलाकर यार तू आज से”

इसके बाद कई प्रशंसकों ने पूछा है कि क्या आप मुनव्वर फारूकी या रित्विक साहोरे को डेट कर रही हो इस बात का भी जवाब देते हुए उन्होंने लिखा है कि “उसने उन्हें डेट नहीं किया है” तो अंत में दोस्तों इसी नतीजे पर पहुंचते हैं कि फिलहाल उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है यानी कि उनका फिलहाल किसी से भी अफेयर नहीं चल रहा है |

अहसास चन्ना का शुरुआती जीवन (Ahsaas Channa Life Story in Hindi)

अहसास चन्ना का शुरुआती जीवन (Ahsaas Channa Life Story in Hindi)

अहसास चन्ना को मुख्य तौर से अभिनेत्री और एक बाल कलाकार के रूप में पहचान मिली है इन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था इनके पिताजी जो की पंजाबी फिल्म निर्माता है और उनकी माता जी भी एक अभिनेत्री हैं इन दोनों से यह प्रेरित हुई और इन्होंने भी एक्टिंग की क्षेत्र में कदम रखा और आज आप इनको कई टीवी सीरीज, वेब सीरीज में देख देख सकते हैं | और हाल ही में उनकी ओटीटी सीरीज “कोटा फैक्ट्री” सीजन 3 आ रही है जिसमें यह नजर आ रही है |

अहसास चन्ना की शिक्षा (Ahsaas Channa Educational Qualification)

अगर अहसास चन्ना की शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है |

अहसास चन्ना की शिक्षा (Ahsaas Channa Educational Qualification)
स्कूलभारतीय विद्या भवन एएच वाडिया हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेज/विश्वविद्यालयज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यतामनोविज्ञान में स्नातक
Ahsaas Channa Educational Qualification

अहसास चन्ना का करियर (Ahsaas Channa Career in Hindi)

अहसास चन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में ही शुरू कर दी थी उन्होंने सबसे पहले 2004 में “वास्तु शास्त्र से अपने अभिनय की शुरुआत की जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन की बेटे यानी कि रोहन की भूमिका में नजर आए थी |

उन्होंने 2006 से 2009 तक प्रसारित टीवी सीरीज “कसम से” जिसमें ये गंगा बलिया की भूमिका में नजर आई थी और इस किरदार से इनको पहचान भी मिली दर्शकों ने उनके इस किरदार की काफी प्रशंसा भी की |

गर्ल्स हॉस्टल

इसके बाद ये वेब सीरीज “गर्ल्स हॉस्टल” में नजर आई जिसमें ये वीरती के किरदार में नजर आए और उनके इस किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया इसके बाद 2018 में इसका प्रीमियर यूट्यूब पर भी हुआ इसके बाद लोगों ने उनके किरदार की काफी प्रशंसा की |

एक बाल कलाकार के रूप में अहसास चन्ना कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं जैसे की टीवी सीरियल “देवों को देव महादेव” जिसमें उन्होंने अशोक सुंदरी का किरदार निभाया है इसके अलावा “कसम से” “क्राइम पेट्रोल” “सीआईडी” और “सावधान इंडिया” जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं |

इसके अलावा अहसास चन्ना ने “गर्ल हॉस्टल्स” “कोटा फैक्ट्री” “हॉस्टल ड्रेज़” “सेल्स मैन ऑफ़ द ईयर” “द ऑफिस कैंटीन” “जुगाड़ीस्तान” हाफ सीए ओर भी कई सारी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं |

कोटा फैक्ट्री

शॉर्ट्स फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं जिसमें निर्देशक अनुराग कश्यप की एक फिल्म “द डे आफ्टर एवरीडे” भी शामिल है अनुराग कश्यप की यह फिल्म छेड़छाड़ और महिला सुरक्षा पर आधारित है |

पहला हिन्दी फिल्मवास्तु शास्त्र (2004)
पहला टेलीविजनकसम से (2008)
पहला वेब सीरीजगर्ल्स हॉस्टल (2018)
प्रसिद्ध वेब सीरीजModern Love Mumbai, Kota Factory (seasons 3)
प्रसिद्ध फिल्ममाय फ्रेंड गणेशा
प्रसिद्ध टीवी शोदेवों के देव … महादेव
Ahsaas Channa Career

अहसास चन्ना की मूवीज़ (Ahsaas Channa Movies)

S. No.YearsMoviesRole Name
1.2004Vaastu ShastraRohan
2.2006Kabhi Alvida Naa KehnaArjun Saran
3.2006AryanRanveer
4.2007My Friend GaneshaAshu
5.2008PhoonkRaksha
6.2009Love Kaa TaddkaChintu Chaturvedi
7.2010Phoonk 2Raksha
8.2013340Vimal
9.2017RukhShruti
Ahsaas Channa Movies

अहसास चन्ना की वेब सीरीज़ (Ahsaas Channa Web Series)

S. No.YearsWeb SeriesRole Name
1.2018- 2022Girls Hostel (seasons 3)Richa
2.2019- 2024Kota Factory (seasons 3)Shivangi
3.2019- 2023Hostel Daze (seasons 4)Akanksha
4.2020- 2021The Interns (seasons 2)Lilly
5.2021ClutchPrachi
6.2022JugaadistanAyesha Rehman
7.2022Modern Love MumbaiSiya
8.2022Mismatched 2Vinny
9.2023Half CA (season 1)Archie
Ahsaas Channa Web Series

अहसास चन्ना के टीवी सीरियल (Ahsaas Channa TV Serials)

S. No.YearsTV SerialsRole Name
1.2008Kasamh Seyoung Ganga Walia
2.2012Gumrah: End of Innocence
3.2012Savdhaan IndiaBela, School Student (Episode 534) / Suhana (Episode 749) / Deepti Agarwal, Journalism College Student (Episode 895) / Divya (Episode 1141) / Neena, Board Exam Candidate (Episode 1200)
4.2012Madhubala – Ek Ishq Ek JunoonSwati Dixit
5.2012Devon Ke Dev…MahadevAshokasundari
6.2013Fear Files: Darr Ki Sacchi Tasvirein
7.2013Oye JassieAyesha Malhotra
8.2014Crime Patrol DastakSmrity (Episode: False Pride)
9.2014Webbed
10.2014MTV FanaahYoung Dharaa
11.2015Crime Patrol Dial 100Malini (Episode: Shadyantra)
12.2015Code Red – TalaashSarika
13.2015Best of Luck NikkiRiya
14.2015GangaaSaloni
15.2016Crime Patrol
16.2016Aadha FullKitty Yadhav
17.2017Crime Patrol SatarkNamrata (Episode: Death of Lovers)
18.2017MTV Big FDiya (season 2)
19.2018CIDKomal
Ahsaas Channa TV Serials

अहसास चन्ना का यूट्यूब चैनल (Ahsaas Channa Youtube Channel)

अहसास चन्ना एक्टिंग के अलावा एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर यह कॉमेडी मोनोब्लॉग ओर एंटरटेनमेंट कंटेंट शेयर करती हैं |

अहसास चन्ना का इंस्टाग्राम अकाउंट (Ahsaas Channa Instagram)

अहसास चन्ना का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
Ahsaas Channa Instagram

अहसास चन्ना को मिले अवार्ड्स (Ahsaas Channa Awards)

S. No.YearsAwardsCategoryWork
1.2020Filmfare OTT AwardsBest Supporting Actress: ComedyHostel Daze
2.2023 Filmfare OTT AwardsBest Supporting Actress: ComedyHostel Daze
Ahsaas Channa Awards

अहसास चन्ना का नेट वर्थ (Ahsaas Channa Net Worth)

अहसास चन्ना कुछ वर्षो से OTT स्टार बन गई हैं ये अभी तक कितनी फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो कर चुकी हैं ये सब तो आप उपर देख चुके हि होंगे, इन सबके अलावा ये सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर प्रचार पोस्ट के लिए कई ब्रांड्स से मोटी रकम लेती हैं और इनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ के आसपास हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *