WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उर्वी सिंह का जीवन परिचय | Urvi Singh Biography in Hindi

उर्वी सिंह का जीवन परिचय | Urvi Singh Biography in Hindi

उर्वी सिंह का जन्म 2 सितंबर 2002 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था जिन्हें फिल्म आदिपुरुष, टीवी सीरीज क्रश्ड, चिल ब्रो, और “कोटा फैक्ट्री” के लिए जाना जाता है |

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको उर्वी सिंह के बारे में जानकारी देंगे अभिनेत्री उर्वी सिंह “कोटा फैक्ट्री” सीजन 3 में आ रही हैं जिसमें ये मीनल पारेख का किरदार निभा रही है इससे पहले “आदिपुरुष” (2023), “क्रश्ड” (2022), चिल ब्रो” (2023) और टीवी सीरियल “हमारी बहू सिल्क” में काम कर चुकी हैं |

उर्वी सिंह कौन है ? (Urvi Singh Kon Hai)

उर्वी सिंह कौन है ? (Urvi Singh Kon Hai)

भारतीय अभिनेत्री उर्वी सिंह का जन्म 2 सितंबर 2002 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था जिन्हें फिल्म आदिपुरुष, टीवी सीरीज क्रश्ड, चिल ब्रो, और “कोटा फैक्ट्री” के लिए जाना जाता है |

इससे पहले यह एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जिनको मुख्यता प्रसिद्धि टिक टॉक, रील्स और यूट्यूब वीडियो से मिली है इनके फैंस उनके द्वारा अपलोड की गई रील्स और यूट्यूब वीडियो को बहुत पसंद करते हैं और इसलिए लोग इन्हें अक्सर “ब्यूटी क्वीन” भी कहते हैं |

उर्वी सिंह का जीवन परिचय | Urvi Singh Biography in Hindi

नामउर्वी सिंह
जन्म2 सितंबर 2002 (22 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र
होमटाउनमुंबई
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिसिंह
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता- ज्ञात नहीं
माता- निधि सिंह
नेट वर्थ3 करोड़ के आसपास
Urvi Singh Biography in Hindi

उर्वी सिंह की उम्र (Urvi Singh Age)

उर्वी सिंह का जन्म 2 सितंबर 2002 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था 2024 में यह 22 साल की हो चुकी है |

उर्वी सिंह का परिवार (Urvi Singh Family)

इनकी परिवार की बात की जाए तो यह अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती हैं इनके पिताजी एक बैंक में काम करते हैं और उनकी माता जिनका नाम “निधि सिंह” है जो की एक हाउसवाइफ है, एक इनका बड़ा भाई भी है |

उर्वी सिंह की शिक्षा (Urvi Singh Education Qualification)

उर्वी सिंह की शिक्षा (Urvi Singh Education Qualification)

उर्वी सिंह की शिक्षा की बात की जाए तो उर्वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “द जेबी पेटित हाई स्कूल फॉर गर्ल्स मुंबई” से पुरी की है इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई “मुंबई विश्वविद्यालय” से की है जिसमें उन्होंने “कला” में स्नातक की डिग्री प्राप्त की |

उर्वी सिंह का शुरुआती जीवन (Urvi Singh Life Story)

उर्वी सिंह के पिता की बैंक में नौकरी होने के कारण इनका बचपन काफी अच्छा रहा है जब यह स्कूल में पढ़ाई कर रही थी उस समय भी यह डांसिंग और अलग-अलग प्रोग्राम में भाग लेती रहीं, जिसमें यह कभी राधा का किरदार निभाती थी तो कभी सीता जी का किरदार निभाती थी इनको बचपन से ही एक्टिंग करना काफी पसंद था |

उर्वी सिंह का शुरुआती जीवन (Urvi Singh Life Story)

इसके बाद इन्होंने अपने एक्टिंग करियर को “मुंबई विश्वविद्यालय” में प्रदर्शित किया, इसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने “टेलीविजन ऐड” का काम करना शुरू कर दिया | इन्होंने शुरुआती जीवन में कई सारे फोटो शूट कराये, जो कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किए हैं और जिसके कारण इनको कई विज्ञापनों में काम करने का भी अवसर मिला |

और आज आप इनको कई टीवी सीरीज, वेब सीरीज में देख देख सकते हैं | और हाल ही में उनकी ओटीटी सीरीज “कोटा फैक्ट्री” सीजन 3 आ रही है जिसमें यह नजर आ रही है |

उर्वी सिंह का अफेयर बॉयफ्रेंड (Urvi Singh Affairs in Hindi/Boyfriend)

उर्वी सिंह का अफेयर बॉयफ्रेंड (Urvi Singh Affairs in Hindi/Boyfriend)

उर्वी सिंह अभी अविवाहित हैं हाल ही की न्यूज़ के अनुसार फिलहाल इनका कोई अफेयर नहीं चल रहा है अभी तो यह अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं हालांकि इन्होंने अभी तक रिलेशनशिप से रिलेटेड कोई भी बात पब्लिकी शेयर नहीं की है |

अभी तो यह अपने काम को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं और अपने काम को खुद का पूरा समर्पण देने की कोशिश करती हैं | यह अपनी कुशल को और निखारना चाहती हैं और एक्टिंग करियर के क्षेत्र में अपनी एक अच्छी छाप छोड़ना चाहती हैं ऐसा उनका दृढ़ संकल्प दर्शाती नजर आती हैं |

उर्वी सिंह का करियर (Urvi Singh Career in Hindi)

उर्वी सिंह ने अपनी करियर की शुरुआत मुंबई की हलचल भरी महानगर से शुरू की है जिसे अक्सर “सपनों का शहर” कहा जाता है | इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से “कला” में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है |

Kota Factory

उर्वी सिंह ने “कला” में डिग्री प्राप्त करने के बाद एक्टिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की यात्रा शुरू की |

2019 में इन्होंने टीवीएफ के द्वारा निर्देशित ओटीटी सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, इस सीरीज में काम करने से इनको काफी सराहना मिली, “कोटा फैक्ट्री” उर्वी सिंह की पहली फिल्म थी इस फिल्म में कोटा शहर के “सार” को दर्शाया गया था जिसमें उन्होंने मीनल का किरदार निभाया था |

इसके अलावा उर्वी सिंह टीवी सीरियल “हमारी बहू सिल्क” जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं और इस शो से इनको डेब्यू करने का मौका मिला जो कि इनके लिए वरदान साबित हुआ, इसके बाद इनको “बटरफ्लाईज़” जैसी ओटीटी सीरीज में काम करने का मौका मिला |

Crushed

इसके बाद इन्होंने कोटा फैक्ट्री सीजन 2 में भी काम किया और अब इनका “कोटा फैक्ट्री” सीजन 3 भी आ गया है, जिसमें ये मीनल पारेख का किरदार निभा रही है इससे पहले “आदिपुरुष” (2023), “क्रश्ड” (2022), चिल ब्रो” (2023), फर्स्टस (2020), द ग्रेट इंडियन वेडिंग (2021) और मिस्टर किंग (2023) जैसे कई सारे ओटीटी सीरीज में काम कर चुके हैं |

उर्वी सिंह की मूवीज़ (Urvi Singh Movies List)

S. No.YearsMoviesRole Name
1.2023AdipurushAdipurush
2.2023Mr. King— — —
Urvi Singh Movies List

उर्वी सिंह की वेब सीरीज़ (Urvi Singh Web Series)

S. No.YearsWeb SeriesRole Name
1.2020FirstsUrvi
2.2021The Great Indian WeddingNikita Agarwal
3.2020 – 2023Butterflies ( S 1, E1 And S4 E 2)— — —
4.2023Chill BroMili
5.2022 – 2024CrushedJasmine
6.2019 – 2024Kota FactoryMeenal Parekh
Urvi Singh Web Series

उर्वी सिंह के टीवी सीरियल (Urvi Singh TV Serials)

S. No.YearsTV SerialsRole Name
1.2019Hamari Bahu SilkRimjhim Mehta
Urvi Singh TV Serials

उर्वी सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट (Urvi Singh Instagram)

उर्वी सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट (Urvi Singh Instagram)

उर्वी सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 930k फॉलोअर्स है, यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
Urvi Singh Instagram

उर्वी सिंह की नेट वर्थ (Urvi Singh Net Worth)

उर्वी सिंह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, उर्वी सिंह कुछ वर्षो से OTT स्टार बन गई हैं ये अभी तक कितनी फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो कर चुकी हैं ये सब तो आप उपर देख चुके हि होंगे, इन सबके अलावा ये सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर प्रचार पोस्ट के लिए कई ब्रांड्स से मोटी रकम लेती हैं और इनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ के आसपास हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *