WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेवती पिल्लई का जीवन परिचय | Revathi Pillai Biography in Hindi

रेवती पिल्लई का जीवन परिचय | Revathi Pillai Biography in Hindi

रेवती पिल्लई का जन्म 5 जून 2002 को ठाणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था अभिनेत्री रेवती पिल्लई वेब सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में जितेंद्र कुमार के साथ काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसमें ये वर्तिका रतावल का किरदार निभा रही है |

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको रेवती पिल्लई के बारे में जानकारी देंगे, अभिनेत्री रेवती पिल्लई वेब सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में जितेंद्र कुमार के साथ काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसमें ये वर्तिका रतावल का किरदार निभा रही है और 2024 में “कोटा फैक्ट्री” का सीजन 3 भी आ चुका है, इससे पहले ये “दिल दोस्ती दिलेम्मा” (2024), “द इंटरन्स” (2020), “स्पेशल ओपीएस” (2020) और “ये मेरी फैमिली” (2018) जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं |

रेवती पिल्लई कौन है ? (Who is Revathi Pillai)

रेवती पिल्लई कौन है ? (Who is Revathi Pillai)

रेवती पिल्लई एक भारतीय टीवी अभिनेत्री मॉडल और इंस्टाग्राम सेंसेशन हैं | इनका जन्म 5 जून 2002 को ठाणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था यह टीवीएफ (TVF) में अपने काम के लिए जानी जाती हैं | वह मशहूर वेब सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में वर्तिका रतावल के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध है |

इन्होंने 2018 में वेब सीरीज “ये मेरी फैमिली” में विद्या का किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध है | यह वेब सीरीज टीवीएफ के द्वारा यूट्यूब पर रिलीज की गई थी |

रेवती पिल्लई का जीवन परिचय | Revathi Pillai Biography in Hindi

नामरेवती पिल्लई
Name Revathi Pillai
जन्म5 जून 2002 (22 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानठाणे, महाराष्ट्र, भारत
होमटाउनमुंबई
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिमिथुन राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता- मनोज पिल्लई
माता- शीजा पिल्लई
नेट वर्थ3 करोड़ के आसपास
Revathi Pillai Biography in Hindi

रेवती पिल्लई की उम्र (Revathi Pillai Age)

रेवती पिल्लई का जन्म 5 जून 2002 को ठाणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था और 2024 में ये 22 वर्ष की हो गई हैं |

रेवती पिल्लई का परिवार (Revathi Pillai Family)

रेवती पिल्लई का परिवार (Revathi Pillai Family)
Revathi Pillai With Parents

रेवती पिल्लई का जन्म और पालन पोषण ठाणे, महाराष्ट्र में हुआ | रेवती पिल्लई अपने परिवार में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं इनके पिता का नाम मनोज पिल्लई और उनकी माता का नाम शीजा पिल्लई हैं और इनका एक बड़ा भाई भी है |

रेवती पिल्लई की शिक्षा (Revathi Pillai Educational Qualification)

रेवती पिल्लई की अगर शिक्षा की बात की जाए तो यह 12th पास है | शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है, इसके बारे में हमें जानकारी मिलती है तो जल्द हम इसको अपडेट करेंगे |

रेवती पिल्लई का शुरुआती जीवन (Revathi Pillai Life Story)

रेवती पिल्लई का बचपन से ही पालन पोषण थाने महाराष्ट्र में हुआ | इन्होंने अपनी शुरुआती स्कूल शिक्षा भी थाने से पूरी की है | रेवती पिल्लई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कभी भी अभिनय में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था इसके अलावा वह आगे ओर पढ़ाई करना चाहती थी जिसके बाद उनका सपना था कि वह आगे चलकर एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना चाहती थी |

रेवती पिल्लई को एक्टिंग के क्षेत्र में अभिनय करने का बिल्कुल भी शौक नहीं था हालांकि अभिनय के प्रति उन्होंने कभी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन उसके भाई ने अभिनय में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था |

रेवती पिल्लई का करियर (Revathi Pillai Career in Hindi)

जिसके लिए उसका भाई कहीं आसपास हो रहे, कार्यक्रमों में ट्रायल के लिए ले जाता था और रेवती को अभिनय करने को बोलता था लेकिन रेवती इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं होती है जब भी उसका भाई कहीं भी उसको किसी भी कार्यक्रम में ले जाता है तो रेवती हमेशा आंसुओं के साथ जाती थी मतलब रोती – रोती जाती थी जैसे कि आजकल के बच्चे स्कूल जाने के समय रोने लगते हैं |

लेकिन रेवती का यह नाटक ज्यादा समय तक नहीं चला और धीरे-धीरे अभिनय करना चालू कर दिया और उसमें अपना करियर बनाने का प्रयत्न करने लगी |

Brother

इसके बाद रेवती ने 2018 में टीवीएफ के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज “ये मेरी फैमिली” में काम किया जिसमें उन्होंने विद्या का किरदार निभाया था |

और फिर रेवती ने 2019 में TVF के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज “कोटा फैक्ट्री” में काम किया, जिसमें इन्होंने वर्तिका रतावल की भूमिका निभाई, उनकी यह वेब सीरीज सफल रही | और वह कोटा फैक्ट्री में अपनी भूमिका निभाने के लिए बहुत प्रसिद्ध है |

अब तक उनको पता लग चुका था की अभिनय के प्रति उनका जुनून जाग चुका है और वह अब रुकना नहीं चाह रही थी इसके लिए उन्होंने अभिनय करने और अपने सपनों का पीछा करने का फैसला किया |

कोटा फैक्ट्री

इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया और 2024 में “कोटा फैक्ट्री” का सीजन 3 भी आ चुका है, इससे पहले ये “दिल दोस्ती दिलेम्मा” (2024), “द इंटरन्स” (2020), “स्पेशल ओपीएस” (2020), “बटरफ्लाईज़” (2022), “जब वी मैचेड” (2023) और “ये मेरी फैमिली” (2018) जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं |

रेवती पिल्लई का अफेयर बॉयफ्रेंड (Revathi Pillai Affairs/Boyfriend)

रेवती पिल्लई बहुत प्यारी और आकर्षक दिखने वाली अभिनेत्री और क्रश है यह अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं | लोग उनकी मुस्कान और उनके लुक से काफी इंप्रेस होते हैं लेकिन उनके लव अफेयर के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है ऐसा भी हो सकता है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ किसी के साथ शेयर करना पसंद ना करती हों |

रेवती पिल्लई का अफेयर बॉयफ्रेंड (Revathi Pillai Affairs/Boyfriend)

रेवती पिल्लई अभी अविवाहित हैं उनकी शादी नहीं हुई है ना ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है |

रेवती पिल्लई की वेब सीरीज़ (Revathi Pillai Web Series/TV Series)

S. No.YearsWeb SeriesRole Name
1.2018Yeh Meri FamilyVidhya
2.2020Special OPSPari
3.2020 – 2021The InternsViveka
4.2021Special Ops 1.5: The Himmat StoryPari
5.2022ButterfliesJenny
6.2022Capital A, Small AAanshi
7.2023Navras Katha Collage
8.2023Jab We Matched
9.2024Dil Dosti DilemmaNaina
10.2019 – 2024Kota Factory ( S1, S2 And S3)Vartika Ratawal
Revathi Pillai Web Series

रेवती पिल्लई की नेट वर्थ (Revathi Pillai Net Worth)

रेवती पिल्लई एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, रेवती पिल्लई कुछ वर्षो से OTT स्टार बन गई हैं ये अभी तक कितनी फिल्में और वेब सीरीज कर चुकी हैं ये सब तो आप उपर देख चुके हि होंगे, इन सबके अलावा ये सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर प्रचार पोस्ट के लिए कई ब्रांड्स से मोटी रकम लेती हैं और इनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ के आसपास हैं |

रेवती पिल्लई का इंस्टाग्राम (Revathi Pillai Instagram)

रेवती पिल्लई का इंस्टाग्राम (Revathi Pillai Instagram)

रेवती पिल्लई का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स है, यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
Revathi Pillai Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *