WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नवदीप सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट) का जीवन परिचय | Navdeep Singh Javelin Biography in Hindi

नवदीप सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट) का जीवन परिचय | Navdeep Singh Javelin Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में नवदीप सिंह के जीवन के बारे में जानेंगे | नवदीप सिंह ने शनिवार को पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक F-41 स्पर्धा के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता और भारत का पहला पदक हासिल किया |

हरियाणा के 23 वर्ष के नवदीप सिंह ने 2024 में पैरा एथलेटिक्स में अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे | लेकिन ईरान के बेत सयाह सादेघ को आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने पर डिसक्वालिफाइड कर दिया गया, जिसके कारण वह अपना स्वर्ण पदक गवा बैठे | और नवदीप सिंह का रजत पदक को स्वर्ण पदक में बदल दिया गया |

नवदीप सिंह कौन है ? (Navdeep Singh Kon Hai)

नवदीप सिंह कौन है ? (Navdeep Singh Kon Hai)
नवदीप सिंह

नवदीप सिंह एक भारतीय पैरा एथलीट और भाला फेंक खिलाड़ी हैं | इनका जन्म 11 नवंबर 2000 में पानीपत, हरियाणा, भारत में हुआ था | नवदीप सिंह ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता |

2017 में नवदीप सिंह ने दुबई में एशियाई युवा पैरा खेलों में पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में भाग लिया और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता | इसके अलावा इन्होंने दुबई में विश्व पैरा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता |

नवदीप सिंह (गोल्ड मेडलिस्ट) का जीवन परिचय | Navdeep Singh Javelin Biography in Hindi

नामनवदीप सिंह
English NameNavdeep Singh
निकनेमनवदीप
जन्म11 नवंबर 2000 (23 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानपानीपत, हरियाणा, भारत
होमटाउनपानीपत
व्यवसाय (Profession)भाला फेंक
कोचपरिवार और सरकार
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंड / पतिज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यताबैचलर ऑफ आर्ट्स
राशिवृश्चिक राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
नेट वर्थनेटवर्थ 8.40 लाख के आसपास है
Navdeep Singh Javelin Biography in Hindi

नवदीप सिंह की उम्र (Navdeep Singh Age)

नवदीप सिंह का जन्म 11 नवंबर 2000 को पानीपत, हरियाणा, भारत में हुआ था और 2024 में नवदीप सिंह 23 वर्ष के हो गए हैं |

नवदीप सिंह का परिवार (Navdeep Singh Paralympics Family)

नवदीप सिंह के परिवार की बात की जाए तो इनका जन्म एक सैनी परिवार में हुआ था और नवदीप सिंह पानीपत, हरियाणा, भारत से हैं इनके पिता गांव में किसानी किया करते थे और शहर में दूध की डेरी भी चलाया करते थे इन सबके अलावा वह पहलवानी भी करते थे |

नवदीप सिंह के पिता का नाम दलवीर सिंह था लेकिन बीमारी के चलते इनके पिता इस दुनिया में अब नहीं रहे | नवदीप सिंह अपने परिवार में अपनी मां और भाई के साथ रहते हैं | इनका भाई इनसे बड़ा है इनके भाई का विवाह हो चुका है |

नवदीप सिंह अविवाहित हैं उनकी अभी शादी नहीं हुई है, अभी वह अपनी मां और भाई – भाभी के साथ रहते हैं |

नवदीप सिंह की शिक्षा (Navdeep Singh Education)
Navdeep Singh

नवदीप सिंह की शिक्षा (Navdeep Singh Education)

नवदीप सिंह की अगर शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने ने यूनिक पब्लिक स्कूल व दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है | जहां से इन्होंने BA की पढ़ाई की है |

नवदीप सिंह का शुरुआती जीवन (Navdeep Singh Paralympics Biography in Hindi)

नवदीप सिंह का करियर (Navdeep Singh Career in Hindi)

नवदीप सिंह का बचपन अपने माता-पिता और भाई के साथ ही बीता | नवदीप सिंह ने अपनी बचपन की पढ़ाई पानीपत से ही पूरी की है स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नवदीप ने दिल्ली के विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया |

लेकिन नवदीप सिंह बचपन से ही पढ़ाई – लिखाई में कुछ खास नहीं थे जितनी रुचि उनकी खेलकूद में थी, उतनी रुचि उनकी पढ़ाई – लिखाई में नहीं थी | नवदीप सिंह बुआना हैं, यानी कि उनका कद बहुत छोटा है |

नवदीप सिंह के पिता दलबीर सिंह जो की पहलवानी किया करते थे लेकिन उनकी पीठ में दर्द के चलते उन्हें कुश्ती छोड़नी पड़ी | लेकिन उन्होंने नवदीप सिंह को भी कुश्ती के अखाड़े में उतार दिया था |

नवदीप सिंह का करियर (Navdeep Singh Career in Hindi)

नवदीप सिंह ने पैरा एथलीट संदीप चौधरी को भाला फेंकते हुए देखा तो भाला थाम लिया | लेकिन नवदीप के सामने उनकी हाइट ही उनके लिए चुनौती बन गई थी नवदीप सिंह की हाइट ही 4 फुट 4 इंच की है और जबकि भाला की लंबाई ही 7.21 फुट होती है | लेकिन नवदीप सिंह ने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते गए |

2017 में नवदीप सिंह ने दुबई में एशियाई युवा पैरा खेलों में पुरुषों की भाला F41 स्पर्धा में भाग लेकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता |

इसके अलावा इन्होंने दुबई में पैरा एथलेटिक्स विश्व पैरा ग्रैंड प्रिक्स 2021 में स्वर्ण पदक जीता |

नवदीप सिंह ने 2020 में टोक्यो पैरालंपिक मैं भाला फेंक F41 भाग लिया जिसमें यह चौथे स्थान पर रहे |

और 2024 में पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता, जो की काफी काबिलियत तारीफ रहा | इसमें इन्होंने 47.32 मी का थ्रो फेंका था जिसमें इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया |

नवदीप सिंह का बेस्ट थ्रो (Navdeep Singh Javelin Best Throw)

लेकिन ईरान के खिलाड़ी ने पांचवें प्रयास में 47.64 मी का थ्रो फेंका था और गोल्ड अपने नाम कर लिया था लेकिन ईरान के बेत सयाह सादेघ को आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने पर डिसक्वालिफाइड कर दिया गया, जिसके कारण वह अपना स्वर्ण पदक गवा बैठे | और नवदीप सिंह का रजत पदक को स्वर्ण पदक में बदल दिया गया |

लेकिन 2024 में बीमारी के चलते उनके पिता का निधन हो गया जिसके कारण उनका बड़ा झटका जरूर लगा | लेकिन उनके परिवार में उनकी मां और उनके भाई ने नवदीप सिंह को हौसला दिया, जिसके कारण नवदीप धीरे-धीरे गम से बाहर आए | लेकिन आज वही सालों की मेहनत उनके रंग लाई है और आज यानी की 2024 में इन्होंने स्वर्ण पदक जीत कर अपने पिता का सपना पूरा किया |

नवदीप सिंह के बड़े भाई बताते हैं कि पापा नवदीप को लेकर सबसे ज्यादा मेहनत किया करते थे उनका सपना था कि बेटा एक दिन पैरालंपिक में देश के लिए पदक जीते और देश का नाम रोशन करें | लेकिन आज हमारे पिताजी हमारे साथ नहीं है लेकिन नवदीप ने स्वर्ण पदक जीत कर उनके सपने को पूरा कर दिया है |

लेकिन इतिहास रचने वाले नवदीप सिंह की शुरुआत बेकार रही क्योंकि वह पहले ही प्रयास में फाउल कर बैठे थे | दूसरे प्रयास में नवदीप सिंह ने 40.39 मी का थ्रो फेंका | और तीसरे प्रयास में तो कमाल ही कर दिया जिसमें इन्होंने 47.32 मी का थ्रो फेंका | जो इनके जीवन का सबसे बेस्ट थ्रो रहा | जिसने नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल दिलाया |

नवदीप सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कैसे हुई (Meet Navdeep Singh PM Narendra Modi)

नवदीप सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कैसे हुई (Meet Navdeep Singh PM Narendra Modi)
Meet Navdeep Singh PM Narendra Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनसे बातचीत की | इसी दौरान भाला फेंक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह से पीएम मोदी ने जो बात की, वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई |

पीएम नरेंद्र मोदी की बात सुनकर नवदीप सिंह झेंप भी गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवदीप सिंह के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की और लिखा है “मेरे दोस्त और भारत के गौरव नवदीप सिंह” |

नवदीप सिंह की मुलाकात जब पीएम मोदी से हुई तो उनका अभिवादन करते हैं उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी उनकी वायरल वीडियो के बारे में पूछते हैं, कि क्या तुमने अपना वायरल वीडियो देखा है ? यह सुनकर नवदीप सिंह थोड़ा शर्मा गए |

आगे नवदीप सिंह ने मुलाकात में कहा कि मैं पिछली बार चौथे स्थान पर रहा था जिसके कारण मैं मेडल लेने से चूक गया था लेकिन इस बार मैंने हार नहीं मानी और मेरा गुस्सा निकल गया और पेरिस जाने से पहले आपसे किया हुआ वादा पूरा किया |

नवदीप सिंह का बेस्ट थ्रो (Navdeep Singh Javelin Best Throw)

नवदीप सिंह के जीवन का सबसे बेस्ट थ्रो 2024 में पैरालंपिक खेल में रहा, जिसमें इन्होंने 47.32 मी का थ्रो फेंका था | यह भारत का पहला मेडल है जो सिल्वर के रूप में आना था लेकिन यह गोल्ड में बदल गया है |

नवदीप सिंह की उपलब्धियां व पदक रिकॉर्ड (Navdeep Singh Achievements List)

S. No.EventYearsGamePlaceMedal record
1.एशियाई युवा पैरा खेल2017भाला फेंक F41दुबईस्वर्ण पदक जीता
2.पैरालिंपिक फाइनल2020भाला फेंक F41टोक्यो 2020 पैरालंपिकचोथे स्थान पर रहे
3.विश्व पैरा ग्रैंड प्रिक्स2021भाला फेंक F41दुबईस्वर्ण पदक जीता
4.विश्व चैंपियनशिप2024भाला फेंक F41कोबेकांस्य पदक जीता
5.पैरालिंपिक फाइनल2024भाला फेंक F41पेरिसस्वर्ण पदक जीता
Navdeep Singh Medal record

नवदीप सिंह की नेट वर्थ (Navdeep Singh Networth)

छोटे कद वाले नवदीप सिंह एथलेटिक्स के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने से पीछे नहीं हटे | और 2024 में पेरिस पैरालंपिक में F41 स्पर्धा में भाग लेकर 47.32 मी का थ्रो फेंका और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवदीप सिंह की कुल संपत्ति 8.40 लाख के आसपास हो गई है |

नवदीप सिंह का इंस्टाग्राम (Navdeep Singh Instagram Account)

नवदीप सिंह का इंस्टाग्राम (Navdeep Singh Instagram Account)

नवदीप सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है | यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करतें नजर आते हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 52.6k फॉलोअर्स है | यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
Navdeep Singh Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *