WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अवनी लेखरा का जीवन परिचय | Avani Lekhara Biography in Hindi

अवनी लेखरा का जीवन परिचय | Avani Lekhara Biography in Hindi

2024 पेरिस पैरालंपिक SH 1 में इंडियन शूटर अवनी लेखरा ने 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है, इससे पहले अवनी लेखरा ने साल 2021 में टोक्यो पैरा ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीते थे |

अवनी ने SH 1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल शूटर है जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक और पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता है।

SH 1 श्रेणी उन राइफल शूटरों के लिए है जिनके निचले अंग में शक्ति नहीं है या परप्लेजिया है, जो बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ सकते हैं या खड़े या बैठे हुए शूटिंग कर सकते हैं।

हर 4 साल में ओलंपिक की मेजबानी के बाद उसी जगह पर पैरालंपिक का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी खिलाड़ी भाग लेते हैं जो शारीरिक रूप से किसी न किसी तरह अक्षम है या विकलांग है, इन खेलों के आयोजन द्वारा उन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है कि जो शारीरिक तौर पर अक्षम है उसके बाद भी हौसला नहीं हारते हैं और इतिहास रचने का जज्बा रखते है। पैरा ओलंपिक खेलों की शुरुआत 1960 में की गई थी, जहां पर भारत में अभी तक कुल 25 मेडल जीते हैं हालांकि सालों तक कोई भी महिला पैरालंपिक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था लेकिन 2021 में टोक्यो पैरालंपिक म भारत के लिए काफी ऐतिहासिक रहा ।

अवनी लेखरा कौन है ? (Avani Lekhara Kon Hai)

अवनी लेखरा कौन है ? (Avani Lekhara Kon Hai)

2021 में भारतीय खिलाड़ी अवनी लेखरा ने पैरा ओलंपिक में लगातार दो मेडल अपने नाम किए है. पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी है |

साल 2024 पेरिस पैरालंपिक में इंडियन शूटर ने 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है, इससे पहले अवनी लेखरा ने साल 2021 में टोक्यो पैरा ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीते थे |

अवनी लेखरा का जीवन परिचय | Avani Lekhara Biography in Hindi

नामअवनी लेखरा
निकनेमअवनी
जन्म8 नवंबर 2001 (22 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थान जयपुर, राजस्थान
होमटाउनजयपुर
व्यवसाय (Profession)भारतीय शूटर (निशानेबाज)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंड / पतिज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यताराजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई
राशिमेष राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता – प्रवीण लेखरा
माता – श्वेता लेखरा

भाई – अर्णव लेखरा
नेट वर्थ10 लाख के आसपास
Avani Lekhara Biography in Hindi

अवनी लेखरा की उम्र (Avani Lekhara Age)

अवनी लेखरा की उम्र (Avani Lekhara Age)

अवनी लेखरा का जन्म 8 नवंबर 2001 को जयपुर, राजस्थान में हुआ, अवनी की उम्र 22 वर्ष है, अवनी के पिता का नाम प्रवीण लेखरा और उनकी माता का नाम श्वेता लेखरा है।

अवनी लेखरा की शिक्षा (Avani Lekhara Education Qualification)

अवनी लेखरा की शिक्षा के बारे में बात की जाए तो इन्होंने तीरंदाजी का प्रशिक्षण लिया | अवनी लेखरा ने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की और केंद्रीय विद्यालय तीन की छात्रा थी जहां से इन्होंने शूटिंग के क्षेत्र मैच में अपना पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया था |

अवनी लेखरा का परिवार (Avani Lekhara Family)

Avani Lekhara With Parents

अवनी के पिता का नाम प्रवीण लेखरा और उनकी माता का नाम श्वेता लेखरा है। अवनी का परिवार जयपुर में रहता हैअवनी के परिवार में उनके पिता जिनका नाम प्रवीण लेखरा है तथा उनकी माता का नाम श्वेता लेखरा है उनका एक भाई है जिसका नाम अर्णव लेखरा है, वह अपने परिवार के साथ जयपुर में रहती है।

Avani Lekhara With Arnav Lekhara (Brother)

अवनी लेखरा का शुरुआती जीवन (Avani Lekhara Story in Hindi)

अवनी लेखरा अपने परिवार के साथ जयपुर में रहती हैं उनके परिवार में उनके माता-पिता तथा भाई हैं अवनी ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर की डिग्री हासिल करी है।

अवनी लेखरा

साल 2012 में अवनी अपने माता-पिता के साथ जयपुर से धौलपुर जा रहे थी, उस समय उनका कार एक्सीडेंट हुआ, जिससे उन्हें पैरालिसिस हो गया, उस वक्त वह पूरी तरीके से हार चुकी थी और अंदर से टूट चुके थी अवनी अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थी, ऐसे मुश्किल समय में उनके परिवार वालों ने उनका पूरा साथ दिया।

अवनी ने अपने फिजियोथैरेपिस्ट सुमिता नायर जी के साथ मिलकर कई तरह की एक्सरसाइज को मॉडिफाई करके ने लिए अपने लिए एक्सरसाइज तैयार करी हैं ताकि वह उनसे खुद शारीरिक और मानसिक तौर पर अच्छा महसूस कर सकें |

उनके पिता ने उन्हें अनुभव बिंद्रा और कई ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दी । जिन्होंने दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया, इसके बाद अब नहीं की रुचि जागी, अवनी ने 5 साल कड़ी मेहनत करते हुए शूटिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और द्वारा 2022 में अपनी ने पैरा ओलंपिक वर्ल्ड कप में गोल्ड जीत का इतिहास रचा |

अवनी को पढ़ाई का भी काफी शौक है और वह पढ़ाई में काफी होशियार है उन्हें किताब पढ़ने का काफी शौक है, हर दिन अपनी खेल के साथ पढ़ने में भी वक्त बिताते हैं, वह बचपन से ही जज बनना चाहती थी और इसलिए उन्होंने लॉ की पढ़ाई पूरी की है, आगे चलकर उनका प्लान जज बनने का है।

राजस्थान सरकार ने उच्चतम खेल प्रदर्शन के लिए अवनी को सहायक वनरक्षक के रूप में आउट ऑफ टर्न नियुक्त किया है |

अवनी लेखरा का करियर (Avani Lekhara Career in Hindi)

अवनी ने बताया कि शूटिंग बहुत महंगा खेल है इसमें जरूरत पड़ने वाले उपकरण जैसे राइफल, गोलियां , व्हीलचेयर ,स्टैंड, ग्लव्स, किट सभी चीज काफी महंगी आते हैं उन्होंने बताया कि शुरुआती समय में तीन-चार मैचेस में उन्होंने राइफल को रेंट पर लिया था उसके बाद जब उन्हें लगा कि उन्हें शूटिंग ही करनी है तब उन्होंने एक राइफल जिसकी कीमत डेढ़ से दो लाख की आती है उसे खरीदा, इसके अलावा वह पहले से घर की व्हीलचेयर पर ही रेगुलर प्रैक्टिस भी करते थे और शूटिंग भी करते थी उन्होंने बाद में नए व्हीलचेयर लिए उन्हें भी ओलंपिक के नियम अनुसार बदलाव करके उपयोग किया |

Avani Lekhara

साल 2012 में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अवनी ने अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए खेल को चुना उनकी प्रेरणा का स्रोत रहे अनुभव बिंद्रा की आत्मकथा उनकी रुचि शूटिंग में थी और अपनी मां और कोच के मदद से उन्होंने इस खेल में कदम रखा, जल्दी उन्होंने इस खेल में अपने हुनर को निखारना शुरू किया और 2015 में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.
पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है इसके साथ उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH 1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है अवनी की इस उपलब्धि ने समाज प्रेरित किया है।

अवनी ने सबसे बड़े उपलब्धि व पहले सफलता टोक्यो ओलंपिक 2020 में हासिल करें जब उन्होंने महिला श्रेणी के 10 मीटर एयर राइफल S F1 कैटेगरी में हिस्सा लिया और 249.6 के बेहतरीन स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया यहां उन्होंने भारत के गौरव को बहुत ज्यादा बढ़ाया, उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय लोकप्रिय प्रदान हुईं और उनके मानसिक स्थिति मजबूत हुई।

अवनी अपने क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रही थी, फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता, 9 राउंड के इस फाइनल मुकाबले में अवनी को चीनी एथलीट सी झांग ने काफी कड़ी टक्कर दी, चीनी खिलाड़ी क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप पोजीशन पर थी, हालांकि अवनी ने अपने अचूक निशाने के दम पर झांक को मार देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया

राजस्थान सरकार ने उच्चतम खेल प्रदर्शन के लिए अवनी को सहायक वनरक्षक के रूप में आउट ऑफ टर्न नियुक्त किया है |

अवनी लेखरा पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कैसे हुई (Meet Avani Lekhara PM Narendra Modi)

Meet Avani Lekhara PM Narendra Modi

पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला अपनी लहरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 शूटिंग केटेगरी इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल जीता पीएम मोदी से मिला मुलाकात कर उन्होंने अपनी जर्सी भेंट की इस पर एक स्पेशल मैसेज भी लिखा “आपके समर्थन के लिए धन्यवाद सर” मोदी जी ने अवनी के सिर पर हाथ रखा और थपथपाया भी |

अवनी लेखरा को मिले पुरस्कार (Avani Lekhara Awards)

अवनी लेखरा द्वारा उत्तम खेल प्रदर्शन करने के कारण उन्हें कई पुरस्कार प्रदान किए गए हैं बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए अवनी को 2021 में खेल रत्न पुरस्कार यंग इंडियन ऑफ द ईयर, 20022 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |

अवनी लेखरा की उपलब्धियां व पदक रिकॉर्ड (Avani Lekhara Achievements List)

S. No.EventYearsGamePlaceMedal record
1.पैरालम्पिक खेल202010 मीटर एयर राइफल SH1टोक्योस्वर्ण पदक जीता
2.पैरालम्पिक खेल202050 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1टोक्यो 2020 पैरालंपिककांस्य पदक जीता
3.पैरा विश्व कप2022 10 मीटर एयर राइफल SH1फ़्रांसस्वर्ण पदक जीता
4.पैरा विश्व कप202250 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1फ़्रांसस्वर्ण पदक जीता
5.पैरा विश्व कप2022 10 मीटर एयर राइफल SH1दक्षिण कोरियास्वर्ण पदक जीता
6.एशियाई पैरा खेल2022 10 मीटर एयर राइफलहांग्जोस्वर्ण पदक जीता
7.पैरालिंपिक फाइनल2020 – – — —टोक्यो1 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीता
8.पैरालिंपिक फाइनल2024– – — —पेरिस स्वर्ण पदक जीता

अवनी लेखरा की नेटवर्थ (Avani Lekhara Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अवनी लेखरा की कुल संपत्ति 10 लाख के आसपास हो गई है |

अवनी लेखरा का इंस्टाग्राम (Avani Lekhara Instagram Account)

Avani Lekhara With Virat kohli

अवनी लेखरा का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है | यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 420k फॉलोअर्स है | यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountLink
InstagramLink
Avani Lekhara Instagram

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *