प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का समय | shri premanand ji maharaj ke darshan kaise karen
Premanand ji maharaj ke darshan kaise karen या प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का समय या उनके सत्संग सुनना चाहते हैं |
तो इस आर्टिकल में बात करेंगे उनके सत्संग समय सारणी के बारे में कि कब क्या और कितने बजे होता है
सबसे पहले बात करते हैं कि आप प्रेमानंद जी महाराज से किस समय मिल सकते हैं और किस समय नहीं मिल सकते हैं |
प्रेमानंद जी महाराज का जीवन परिचय
श्री हित प्रेमानंद जी महाराज :– प्रेमानंद जी महाराज का बचपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है, महाराज जी का जन्म कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ है |
महाराज जी की माता का नाम है श्रीमती रामा देवी और इनके पिता का नाम श्री शंभू पांडे | प्रेमानंद जी महाराज को पीले बाबा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह पीले रंग का तिलक लगाते हैं और पीले रंग के ही वस्त्र धारण करते हैं |
महाराज जी के दादाजी भी सन्यासी थे महाराज जी के घर का वातावरण भक्ति पूर्ण रहता था प्रेमानंद जी महाराज के घर पर अक्सर कई महात्माओं का आना-जाना रहता था महाराज जी के घर पर जो भी महात्मा आते थे उनके प्रवचन सुनकर प्रेमानंद जी महाराज के हृदय में आध्यात्मिक की बातें समा गई फिर क्या प्रेमानंद जी महाराज ने भी ठान लिया कि हम भी भगवान की भक्ति करेंगे और भगवान को पाकर रहेंगे |
और इस प्रकार महाराज जी ने दृढ़ निश्चय बना लिया और 13 उम्र में ही घर छोड़कर चले गए | घर छोड़ने के बाद महाराज जी आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी हो गए |
और उसके बाद महाराज जी ने भिक्षा मांग कर अपना गुजारा किया वह काफी समय गंगा नदी के किनारे निकाला, उसके बाद वह गंगा जी को अपनी दूसरी मां मानने लगे, और कुछ समय बाद प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के लिए प्रस्थान कर गए उसके बाद प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन ही रह गए वही उनका दिल बस गया |
महाराज जी के आश्रम का गेट खोलने का समय
जब आप उनके आश्रम के पास पहुंचेंगे तो गेट के बाहर ही लिखा रहता है गेट खुलने का समय
अगर आप सुबह के समय महाराज जी से मिलना चाहते हैं तो सुबह 3:30 बजे गेट खोला जाता है और यदि शाम को मिलना चाहते हैं तो शाम को 3:15 पर गेट खोला जाता है लेकिन आपको सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे के बीच महाराज जी को किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करना है यानी कि इस समय के बीच आप उनसे कांटेक्ट नाही करें उसके बाद शाम के समय की बात करें तो शाम को 6:00 बजे के बाद उनसे कांटेक्ट ना करें यानी कि किसी भी प्रकार से उनसे संपर्क ना करें इस समय के बीच आप महाराज जी से नहीं मिल सकते हैं जो मैंने ऊपर आपको बताया है
प्रेमानंद जी महाराज से सुबह मिलने का समय
अगर आप श्री हित प्रेमानंद जी महाराज से सुबह के समय मिलना चाहते हैं तो मैं आपको सुबह की समय सारणी बता देता हूं
सुबह 4:20 से लेकर 5:30 तक पूज्य महाराज जी के द्वारा दैनिक सत्संग किया जाता है और 5:30 से लेकर 6:30 तक मंगला आरती और वनविहार होता है उसके बाद 6:30 से लेकर 8:15 तक श्री हित चतुरासी जी गायन और श्री हित राधा सुधा निधि पाठ जो कि मंगलवार और शुक्रवार को किया जाता है और उसके बाद 8:15 से लेकर 9:15 यानी कि 1 घंटे तक श्रृंगार आरती, भक्त नामावली,राधा नाम संकीर्तन किया जाता है
प्रेमानंद जी महाराज से शाम को मिलने का समय
अगर आप महाराज जी से सुबह के समय दर्शन नहीं कर पाते तो आप शाम के समय भी कर सकते हैं शाम की समय सारणी कुछ इस प्रकार है
शाम को 3:30 से लेकर 4:45 तक धूप आरती एवं दैनिक वाणी पाठ किया जाता है
उसके बाद 4:45 से लेकर 5:00 बजे तक संध्या आरती होती है और 5:00 से लेकर 5:30 तक रिकॉर्डेड सत्संग किया जाता है यानी कि इस समय जो भी सत्संग रिकॉर्ड किये जाते हैं उसको इस समय टेलीकास्ट किया जाता है
महाराज जी से मिलने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है
अब बात करते हैं अगर आप प्रेमानंद जी महाराज से मिलना चाहते हैं तो उस समय आपको क्या क्या सावधानी रखना है किन बातों का ध्यान रखना है उसके बाद सुबह 3:30 बजे जो भी इंट्री लेना चाहते हैं उनको एक बार क्लियर कर देता हूं लास्ट एंट्री 4:15 तक रहती है उसके बाद हाल में प्रवेश बंद हो जाता है |
और जो भी सुबह एंट्री लेते हैं उनको सुबह 6:30 बजे तक हाल में बैठना पड़ता है उससे पहले बाहर नहीं जाने देते हैं क्योंकि हॉल का गेट खोलने का समय 6:30 है तो अगर आप 3:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक हॉल में बैठ सकते हैं तो ही इंट्री लें अगर आप नहीं बैठ सकते हैं आपको जल्दी कहीं जाना है तो आप बाहर बैठकर ही सत्संग सुन सकते हैं बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगी रहती है जहां बैठकर सत्संग बन बिहार का आनंद ले सकते हैं और सत्संग हाल में प्रवेश करने से पहले अपना मोबाइल जरूर स्विच ऑफ कर ले |
ये भी पढ़े:-
गौर गोपाल दास कौन हैं | गौर गोपाल दास का जीवन परिचय (पूरी जानकारी)
Meet premanand maharaj sir
Thank you