WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिना खान का जीवन परिचय | Hina Khan Biography in Hindi

हिना खान का जीवन परिचय | Hina Khan Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप हिना खान के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, हिना खान एक फेमस टेलीविजन एक्टर और मॉडल है, अपने प्रभावशाली कौशल और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण कई लोग उनके फैन है | इन्होंने फेमस धारावाहिक शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में मुख्य किरदार “अक्षरा सिंघानिया” का किरदार निभा कर हर घर में अपनी पहचान बना ली है टीवी सीरियल देखने वाले सभी लोग इन्हें बहुत चाहते हैं |

टीवी इंडस्ट्री में यह काफी सफल है, हिना खान इस वक्त देश की सबसे अमीर टीवी एक्ट्रेस है, बिग बॉस जैसे शो में जाने के बाद हिना खान को और भी ज्यादा पापुलैरिटी मिली भले ही वह शो न जीत पाई हो, लेकिन उनकी जर्नी ने दर्शकों के दिल को काफी प्रभावित किया |

हिना खान कौन है ? (Hina Khan Kon Hai)

हिना खान कौन है ? (Hina Khan Kon Hai)

हिना खान एक फेमस टेलीविजन एक्टर और मॉडल है, अपने प्रभावशाली कौशल और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण कई लोग उनके फैन है इन्होंने फेमस धारावाहिक शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में मुख्य किरदार “अक्षरा सिंघानिया” का रोल निभाकर काफी पापुलैरिटी मिली, उनके किरदार बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद किया गया और सराहा गया |

इस समय हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही है, हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि उन्हें बेस्ट ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे चरण के बारे में पता चला, इस समय उनका उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है तभी से सभी लोग उनके जल्दी सही होने की कामना कर रहे हैं |

हिना खान का जीवन परिचय | Hina Khan Biography in Hindi

नामहिना खान
वैकल्पिक नाम (Alternative name)हिना
जन्म2 अक्टूबर 1987 (37 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानश्रीनगर, जम्मू कश्मीर
वर्तमान पता (Address)मुंबई
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री (Actress)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स/बॉयफ्रेंडरॉकी जयसवाल
राशिकर्क राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम
शिक्षा (Education)MBA
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालयकर्नल सेंट्रल एकेडमी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री
प्रसिद्ध (famous)“ये रिश्ता क्या कहलाता है” किरदार “अक्षरा सिंघानिया”
हाइट (Height)5′ 5″ फीट
नेट वर्थ52 करोड रुपए के आसपास
Hina Khan Biography in Hindi

हिना खान की उम्र (Hina Khan Age)

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में हुआ अभी इनकी उम्र 37 साल है |

हिना खान का परिवार (Hina Khan Family)

हिना खान का परिवार (Hina Khan Family)
Hina Khan With Mother

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में हुआ, इनके पिता का नाम मोहम्मद असलम खान है, जो की एक व्यावसायिक थे | हिना के पिता का निधन 20 अप्रैल 2021 को कार्डियक अटैक के कारण हो गया है | उनकी मां सफिया खान (जिन्हें रुखसार खान नाम से भी जाना जाता है) एक ग्रहणी है |

हिना खान का परिवार (Hina Khan Family)
Hina Khan With Father

हिना के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम आमिर खान है पहले उनके भाई ट्रैवल एजेंसी चलाया करते थे, अब वह उनके मैनेजर है | जानकारी के अनुसार हिना खान अपने परिवार के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में रहती है |

हिना खान का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Hina Khan Education Qualification)

हिना खान का एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ, उनके पिता एक व्यवसाय थे तथा माता ग्रहणी है, उनके शुरुआती जीवन श्रीनगर में ही बीता अपने स्कूली शिक्षा उन्होंने श्रीनगर में ही पूरी की, स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह अपने कॉलेज की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली आ गई, यहां पर उन्होंने गुड़गांव से कर्नल सेंट्रल एकेडमी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल करी |

अपने कॉलेज के दिनों में वह विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया करती थी, वह मॉडलिंग में भी रुचि रखती थी कई सारे कंपीटीशन उन्होंने भाग लिया और थिएटर प्रतियोगिताओं में भी भाग लेती रही |

hina khan actress photos

2008 में हिना नाम म्यूजिक रियलिटी शो “इंडियन आइडल” के लिए ऑडिशन दिया था और वे टॉप 30 में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी लेकिन उनका सफर इसके आगे नहीं बढ़ सकीं |

MBA पूरा करने के बाद हिना ने एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना शुरू किया, लेकिन उन्हें जल्दी एहसास हो गया, कि यह वह काम नहीं है जिसे वह पूरे जीवन कर सकें. उपलब्ध जानकारी के अनुसार हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थी लेकिन उनकी तबीयत खराब होने का कारण वह ट्रेंनिंग अकैडमी ज्वाइन नहीं कर पाई |

हिना खान की पसंदीदा चीजें (Hina Khan Favourite)

पसंदीदा भोजन मुग़लाई व्यंजन, समोसा
पसंदीदा अभिनेता आमिर खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अंगद हसीजा
पसंदीदा अभिनेत्री काजोल, स्मृति ईरानी
पसंदीदा गीत. “लग जा गले” फिल्म “वो कौन थी” (1964)
पसंदीदा टीवी शो क़ुबूल है
पसंदीदा रंग आसमानी नीला
पसंदीदा इत्र Love of Pink by Lacoste, Burberry
पसंदीदा रेस्तरां वेद इन कनौहट प्लेस, नई दिल्ली
पसंदीदा स्थान इटली, गोवा, लंदन, केरल

हिना खान का करियर (Hina Khan Career in Hindi)

हिना खान को बचपन से ही एक पत्रकार बनने की चाहत थी इसके अलावा हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थी पर तबीयत खराब होने के कारण वह ट्रेंनिंग अकेडमी ज्वाइन नहीं कर पाई | हिना खान ने अमरदीप झा की अभिनय कक्षाओं में दो सप्ताह का कोर्स भी किया जिससे उन्हें एक्टिंग को करीब से देखने का और उसे सीखने का मौका मिला |

2009 उन्होंने अपने दोस्त के साथ स्टार प्लस के सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के ऑडिशन देने के लिए पहुंच गई, यहां उन्हें सीरियल के मुख्य किरदार के लिए चुन लिया गया और इस शो में उन्होंने “अक्षरा सिंघानिया” का रोल निभाया, इस सीरियल से उन्हें बहुत ज्यादा पापुलैरिटी मिली, उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया, इस सीरियल में उन्होंने भारतीय पारंपरिक बहू का किरदार निभाया जिसमें उनके सह कलाकार “करण मेहरा” के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी देखने को मिली |

hina khan makka madina
Hina Khan Makka Madina

उनके इस सीरियल से प्रशंसक इस तरह से जुड़ गए थे कि एक बार उन्होंने इस सीरियल को छोड़ने के बारे में सोचा तो उनके प्रशंसकों द्वारा खुद को मारने की धमकी दे दी गई |

“यह रिश्ता क्या कहलाता है” में काम करने के दौरान उन्हें एक तेलुगु फिल्म में कामकरने का मौका मिला था, पर उसे फिल्म में 60 दिन से अधिक का कार्यक्रम था और अपने शो के प्रति उनकी लगन ज्यादा थी इस कारण उन्होंने वह फिल्म नहीं की और उसे प्रस्ताव को इनकार कर दिया |

हिना खान ने कई सारे सीरियल्स में काम किया, जिसमें उनके अलग-अलग किरदारों को ऑडियंस द्वारा चला गया पसंद किया गया |

2017 में हिना खान ने कई सारे रियलिटी शो में भी काम किया जैसे खतरों के खिलाड़ी सीजन 8, बिग बॉस सीजन 11 और बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई |

2018 में उन्होंने “कसौटी जिंदगी की सीजन 2” में भी काम किया जिसमें उन्होंने “कोमोलिका” का किरदार निभाया जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया पर कुछ कारणवश उन्होंने यह भी छोड़ दिया |

2020 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और हैक्ड नमक मूवी करी इसके अलावा “वेस्ट लिस्ट”, “अनलॉक” जैसे फिल्मों में है ना खान ने काम किया और फिल्म “लाइंस” को प्रोड्यूस भी किया |

हिना खान के टेलीविज़न सीरियल (Hina Khan TV Shows)

हिना खान निम्नलिखित टेलीविजन धारावाहिकों में दिखाई दी हैं: –

ये रिश्ता क्या कहलाता है (2009-2016) – हिना खान ने इस पारिवारिक नाटक में अक्षरा सिंघानिया की मुख्य भूमिका निभाई।

शेफ पंकज का जायका (2012) – यह कुकिंग शो था इसमें गेस्ट के रूप मे नजर आई |

मास्टरशेफ इंडिया 4 (2015) – यह कुकिंग रियलिटी शो था हिना खान इसके एक एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शो में नजर आई थी |

बिग बॉस 11 (2017-2018) – हिना खान ने इस रियलिटी शो के 11वें सीजन में भाग लिया और फर्स्ट रनर-अ रही थी |

खतरों के खिलाड़ी 8 (2017) – हिना ने इस एडवेंचर रियलिटी शो के 8वें सीजन में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट बनी।

कसौटी जिंदगी की 2 (2018-2019) – हिना ने इस फेमस ड्रामा सीरीज में कोमोलिका का नेगेटिव रोल निभाया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया |

नागिन 5 (2020) – इस सुपरनैचुरल धारावाहिक सीरीज में हिना एक खास भूमिका में नजर आईं।

हिना ने “कॉमेडी नाइट्स बचाओ,” “बिग बॉस 12” “इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स,” और “एंटरटेनमेंट की रात” सहित विभिन्न टेलीविजन शो में कई अतिथि भूमिकाएँ निभाई हैं।

हिना खान की शादी व बॉयफ्रेंड (Hina Khan Husband/Boyfriend/Marriage)

हिना खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जयसवाल के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में है, यह कपल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर इवेंट और पार्टियों में इन्हें साथ देखा जाता है |

हिना खान की शादी व बॉयफ्रेंड (Hina Khan Husband/Boyfriend/Marriage)
Hina Khan Boyfriend

हिना और रॉकी जयसवाल की मुलाकात “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के सेट पर हुई थी, जहां रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे वह पहले अच्छे दोस्त बने और उन्हें प्यार हो गया, हिना के परिवार वालों ने शुरुआती समय में इस रिलेशनशिप का बहुत ज्यादा विरोध किया, उसके बावजूद यह जोड़ी दिन-ब-दिन मजबूत होती गई, अक्सर ने कई जगह पर एक दूसरे के साथ देखा जाता है |

हिना और रॉकी ने अभी तक शादी करने के बारे में किसी भी तरह की घोषणा नहीं की है लेकिन उन्होंने अपने कई सारे इंटरव्यू उसमें बोला है कि वह एक बहुत गंभीर रिश्ते में है और जल्दी शादी करेंगे उन्हें यात्राओं और छुट्टियों में एक साथ काफी बार देखा गया है |

हिना खान की मूवीज (Hina Khan Movies List)

हिना खान निम्नलिखित फिल्मों में दिखाई दी हैं:-

हैक किया गया (2020) – हिना ने इस फिल्म में एक व्यवसायी समीरा खन्ना की मुख्य भूमिका निभाई, जो एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाती है।
लाइन्स (2019) – कारगिल युद्ध पर बनी इस फिल्म में हिना सह कलाकार की भूमिका में नजर आई थीं।
विशलिस्ट (2020) – हिना ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं, जो एक युवा लड़के की कहानी है, जो अपनी मरती हुई मां की इच्छा पूरी करने के लिए निकलता है।
हिना कई लघु फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं,
जिनमें “सोलमेट्स” और “जय माता दी” “स्मार्टफोन” शामिल हैं। उन्होंने 2020 में वेब सीरीज़ “डैमेज्ड 2” से अपना OTT डेब्यू भी किया है, जहाँ उन्होंने गौरी बत्रा की मुख्य भूमिका निभाई है।

हिना खान के विवाद (Hina Khan Vivad Kya Hai)

हिना खान के सह कलाकार करण मेहरा ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 2016 में “यह रिश्ता क्या कहलाता है” शो छोड़ दिया, इसके बाद उनकी पत्नी ने निशा रावल ने अपने पति के लिए फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करी,
जिसमें उन्होंने कहा कि वह हिना खान को और ज्यादा नहीं झेल सकते |

हिना खान के विवाद (Hina Khan Vivad Kya Hai)
Hina Khan

हिना खान पर 12 लाख की जूलरी चोरी करने का आरोप लगा था साल 2019 में जुलाई के समय उन पर एक ज्वेलरी ब्रांड नेम आरोप लगाया था की ब्रांड प्रमोट करने के लिए जो 12 लाख की ज्वेलरी दी गई थी वह उन्होंने नहीं लौटी है हालांकि हालांकि नोटिस भेजने के 15 दिन बाद उन्होंने वेज ज्वेलरी लौटा दी थी और इस खबर का है हिना खान ने खंडन किया था और ट्वीट भी किया था, कि यह लीगल नोटिस मेरे पास क्यों नहीं पहुंचा उन्होंने इन हरकतों को बताया था, कि नफरत करने वाले ही यह सब हरकत करते हैं इससे कुछ नहीं होगा |

हिना खान पर यह भी आरोप लगा कि सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के प्रोड्यूसर राजन शाही से उनके रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं उन दोनों के बीच कोल्ड वार है और चर्चा यह भी है कि उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण ही उन्हें शो से निकल गया है |

करण मेहरा से भी बात नहीं करती हैं, करन मेहरा और हिना खान ऑन स्क्रीन इन दोनों की जोड़ी काफी फेमस है, अक्षरा और नैतिक का रोल निभाने वाले करण मेहरा और हीरा खान घर-घर में फेमस है, लेकिन ऑफ स्क्रीन एक दूसरे से बिल्कुल नहीं पटती, वह सेट पर एक दूसरे से मुश्किल से ही कुछ बात करते हैं हिना और कारण दोनों ने यह स्वीकार है कि वह दोस्त नहीं थे लेकिन सीन साथ में करने के लिए वह पूरी तरह प्रोफेशनल थे |

हिना खान ने बिग बॉस 11 में सभी सभी कंटेस्टेंट को काफी अच्छी टक्कर थी, हिना खान ने बताया कि उन्हें साउथ इंडियन फिल्मों से कुछ ऑफर्स आए थे, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था क्योंकि वह लोग उन्हें वजन बढ़ाने के लिए बोल रहे थे उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर तंज कसा था, जिससे साउथ इंडियन एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी खुशबू सुंदर और कई आर्टिस्ट उनसे काफी ज्यादा नाराज हुए थे |

हिना खान का शिल्पा शिंदे के साथ बिग बॉस 11 में काफी ज्यादा लड़ाई हुई थी है हिना और शिल्पा ने एक दूसरे के साथ काफी लड़ाई करी थी यहां तक की बॉडीशेम से भी किया था, बार-बार इंसल्ट भी की, शिल्पा ने उन्हें कई मौकों पर ओवर ड्रैमेटिक होने पर मजाक उड़ाया था |

हिना खान रमजान के महीने में कई बार रोल हुई थी एक बार फैन ने उन्हें तब ट्रोल किया था जब मैं पहले सेहरी की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन में थी, रमजान के महीने में रिवीलिंग आउटफिट पहनना और डांस के कारण और ट्रॉल हो चुकी है |

कान फिल्म फेस्टिवल में हिना खान जब फिल्ममें रेड कार्पेट पर वॉक किया था, उस समय एक मैगजीन एडिटर ने उन पर कमेंट पास किया और लिखा था कि “कान अचानक चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या” इस पर हिना ने कहा कि उन्हें यह कॉमेंट काफी बुरा लगा था, उनके सपोर्ट में कई सारे टीवी एक्ट्रेस उतरे थे |

हिना खान ने खुद को कैंसर होने की जानकारी दी (Hina Khan News Cancer)

हिना खान ने खुद को कैंसर होने की जानकारी दी (Hina Khan News Cancer)
Hina Khan

हिना ने अपने जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना किया है, हिना खान ने 28 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह स्तन कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) स्टेज 3 से पीड़ित है उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है |

हिना खान ने भरोसा दिलाया कि वह इस बीमारी से उभर कर जल्दी काम पर लौटेंगी. उन्होंने दर्शकों व फ्रेंड्स से कहा कि वह उनके लिए प्रार्थना करें |

हिना खान की नेटवर्थ (Hina Khan Net Worth)

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान हर महीने 35 लाख रुपए तक की कमाई करती है, वहीं उपलब्ध जानकारी के अनुसार “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के लिए उन्होंने हर एपिसोड के एक से डेढ़ लाख रुपये चार्ज किए हैं | फिलहाल वह है टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए 2 लाख से ज्यादा रुपए लेती हैं | हिना की टोटल नेट वर्थ 52 करोड रुपए के आसपास है |

हिना खान को मिले अवार्ड्स (Hina Khan Awards List)

2009 में हिना को सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के लिए इंडियन टेलीविज़न अकाडेमी अवार्ड्स मिला। (बेस्ट एक्ट्रेस )

2009 में हिना खान को सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है”के लिए इंडियन टेली अवार्ड्स मिला। (बेस्ट फ्रेश न्यू फेस ,फीमेल.

2015 में हिना को “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के लिए गोल्ड अवार्ड्स मिला। (बेस्ट एक्टर फीमेल )

2016 में हिना खान को सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” के लिए गोल्ड अवार्ड (बेस्ट जोड़ी) मिला।

2018 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 11 ‘के लिए दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड मिला। (बेस्ट एंटरटेनिंग परफॉरमेंस )

2019 में हिना खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 11 के लिए लायंस गोल्ड अवार्ड मिला (बेस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनालिटी )

2019 में हिना को सीरियल “कसौटी जिंदगी की सीजन 2” के लिए इंडियन टेली अवार्ड मिला। (बेस्ट एक्टर फीमेल इन नेगेटिव रोल जूरी.

2019 में हिना को टीवी सीरियल “कसौटी ज़िन्दगी की” के लिए इंडियन टेली अवार्ड मिला। (बेस्ट एक्टर फीमेल इन नेगेटिव रोल ,फैंस चॉइस )

हिना खान का कार कलेक्शन (Hina Khan Car Collection)

उपलब्ध जानकारी के अनुसार कहना को लग्जरी कार्य रखने का काफी शौक है और उनके काफिले में
ऑडी A4
Audi Q7
Honda City
Innova Crysta
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज
मर्सिडीज़ बेंज GLE है
Triber शामिल हैं |

हिना खान का यूट्यूब चैनल (Hina Khan Youtube Channel)

हिना खान एक्टिंग के अलावा एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर यह कॉमेडी मोनोब्लॉग ओर एंटरटेनमेंट कंटेंट शेयर करती हैं | अभी इनके Youtube चैनलपर 1.09M subscribers हैं |

YoutubeLink
Hina Khan Youtube Channel

हिना खान का इंस्टाग्राम (Hina Khan Instagram)

हिना खान का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं |

हिना खान का इंस्टाग्राम (Hina Khan Instagram)
Hina Khan
Social Media AccountsLink
InstagramLink
Hina Khan Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *