WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi

मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप मैथिली ठाकुर के बारे में जानकारी पाएंगे, वैसे तो सोशल मीडिया पर आपने उनके कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें यह कई त्यौहार पर शास्त्रीय संगीत और भजन गायन करती हुई नजर आती हैं | इनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादातर समय वायरल होते रहते हैं | मैथिली ठाकुर की सुरीली आवाज और भजन गायन के अनोखे अंदाज के कारण लोग भजन क्षेत्रीय संगीत बहुत ज्यादा सुनते हैं |

मैथिली ठाकुर कौन है ? (Maithili Thakur Kon Hai)

मैथिली ठाकुर कौन है ? (Maithili Thakur Kon Hai)

मैथिली ठाकुर एक भारतीय शास्त्रीय संगीतकार व भजन गायक है, उन्होंने कई शास्त्रीय संगीत में क्षेत्रीय लोक संगीत को अपने अंदाज में गाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है | क्षेत्रीय लोक संगीत जिसमें बहुत ही कम लोग रुचि रखते हैं और उसमें अपना कैरियर बनाते हैं, वही मैथिली ठाकुर ने क्षेत्रीय लोक संगीत को एक अलग मुकाम पर खड़ा कर दिया है, वह भारत के सभी इलाकों के क्षेत्रीय संगीत को अलग-अलग भाषाओं में गाने का प्रयास करते रहते हैं, मैथिली ठाकुर ने पंजाबी, मराठी, गुजराती, तमिल तेलुगू अंग्रेजी और भी अन्य भाषाओं में क्षेत्रीय संगीत गाए हैं, जिसमें उन्हें लोगों द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया जाता है |

उन्होंने गायन की शुरुआत भारतीय मनोरंजन चैनल कलर्स पर आने वाले रियलिटी शो राइजिंग स्टार से की, इसमें वह फर्स्ट रनर अप रही थी, यहीं से मैथिली ठाकुर को लोगों के बीच एक प्रसिद्ध गायिका के रूप में जाना जाने लगा, लोग उनकी सुरीली आवाज के दीवाने होते गए मैथिली ने अपना पहला एल्बम साल 2016 में “या रब” नाम से प्रकाशित किया |

इसके साथ ही आकाशवाणी द्वारा मैथिली ठाकुर के भजन व शास्त्रीय संगीत को 99 वर्षों तक प्रसारण करने के लिए एग्रीमेंट किया है. जो कि किसी भी कम उम्र के कलाकार के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है।

मैथिली ठाकुर खुद को बॉलीवुड की चमक धमक से बहुत दूर रखते हैं और लोकगीत और भजन के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों के गीत भी वह अपने अंदाज में गाती हैं उनके द्वारा किए गए इस उत्तम कार्य के लिए 8 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से उन्हें युवा सम्मान मिला नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | Maithili Thakur Biography in Hindi

नाममैथिली ठाकुर
निकनेम (Nickname)तन्नू
जन्म25 जुलाई सन 2000 (25 वर्ष, 2025 तक)
जन्मस्थानबेनीपट्टी गांव, मधुबनी, बिहार
वर्तमान पता (Address)बेनीपट्टी गांव
व्यवसाय (Profession)Singer (classical), Stage Performer, Youtuber
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
राशिसिंह राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू (सनातन)
शिक्षा (Education)12वीं तक पढ़ाई
स्कूल,कॉलेज/विश्वविद्यालयबाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली,आत्माराम सनातन धर्मं महाविद्यालय, दिल्ली
हाइट (Height)5 फीट 3 इंच
मैथिली का परिवारपिता का नाम: पंडित रमेश ठाकुर
माता का नाम: भारती रमेश ठाकुर
भाई का नाम; रिषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर
बहन का नाम: कोई बहन नही है 
पति का नाम: अभी शादी नहीं हुई 
बच्चे का नाम: नहीं 
Maithili Thakur Biography in Hindi
मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर की उम्र (Maithili Thakur Age)

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई सन 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में हुआ अभी यानि की 2025 में उनकी उम्र 25 वर्ष है |

मैथिली ठाकुर का परिवार (Maithili Thakur Family)

मैथिली ठाकुर के पिता का नाम रमेश ठाकुर है जो पैसे से संगीत शिक्षक हैं और उनकी मां का नाम पूजा ठाकुर है उनके परिवार में बड़े भाई ऋषभ ठाकुर और छोटे भाई अयाची ठाकुर है, मैथिली अपने भाइयों के साथ मिलकर ही कई सारे वीडियो बनाते हैं। मैथिली ठाकुर का परिवार ब्राह्मण समाज से आता हैं, जिसमें कई सारे त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसी कारण उन्हें हर त्योहार पर गाए जाने वाले लोकगीत के बारे में जानकारी मिलती गई और वह उन्हें अपने अंदाज प्रस्तुत करती रही, उन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया और वह फेमस होती गई।

मैथिली ठाकुर का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Maithili Thakur Educational Qualification)

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में हुआ, उनके पिता का नाम रमेश ठाकुर तथा माता का नाम भारती ठाकुर है, उनके पिता संगीत शिक्षक है और उनकी माता ग्रहणी है।

अपना शुरुआती जीवन में मैथिली ठाकुर बेनीपट्टी के निजी स्कूल में पढ़ाई करी, मात्र पांचवी तक पढ़ाई करने के बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया, तो उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में जारी रखी, इसके बाद उन्होंने आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय दिल्ली में दाखिला लिया और आगे की पढ़ाई कर रही हैं।

मैथिली ठाकुर के परिवार में शुरू से ही संगीत से जुड़ाव रहा उनके पिता संगीत शिक्षक हैं और उनके दादा-दादी भी क्षेत्रीय लोग लोक गायन से जुड़े हुए हैं इसके चलते मैथिली ठाकुर को बचपन से ही संगीत से स्नेह हो गया और वह इसमें खुद को पारंगत करती गई, क्षेत्रीय लोक संगीत जिसे बहुत कम लोग गाते हैं उसी में अपना मुकाम हासिल किया, घर में संगीत का माहौल होने के कारण मैथिली ने अपनी मेहनत जारी रखी और अलग मुकाम हासिल किया।

मैथिली ठाकुर का संगीत करियर (Maithili Thakur Singer Kaise Bani)

मैथिली ठाकुर का बचपन बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में बीता जहां वह अपने परिवार के साथ रहती थी उनके दादाजी जो की एक प्रसिद्ध संगीतकार थे उन्होंने मैथिली को बचपन से ही संगीत के बारे में जानकारी दी मैथिली बचपन से ही गायन और अभिनय का बहुत शौक होने के कारण उन्हें संगीत का प्रभाव समझ आने लगा जब मैं केवल 4 वर्ष की थी तब उनके दादाजी ने उन्हें संगीत की शिक्षा देना शुरू किया था |

मैथिली ठाकुर का संगीत करियर (Maithili Thakur Singer Kaise Bani)
Maithili Old Photo

मैथिली परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट होने के बाद मैथिली अपने पिता से संगीत के गुण सीखने लगी, उनके बड़े भाई ऋषभ जो की बहुत अच्छे तबला वादक है और छोटे भाई अयाची जो की संगीत के शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

मैथिली अपने स्कूल के गायन प्रतियोगिता में टॉप पर रही और साल 2011 में उन्हें लिटिल चैंप्स के “SA Re Ga Ma Pa” के लिए ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया, इसके बाद मैथिली ने कई सारे रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया और कुछ ऑडिशन के टॉप 20 में जगह बनाने के बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

विक्रम बिंद्रा के बड़ा भारत में जब मैथिली से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना चाहेंगी तो मैथिली ने कहा जाने की तो दूर की बात है मैं घुसना भी नहीं चाहूंगी, मैं उससे एक अलग इंडस्ट्री बनाना चाहती हूं जिस पर वह काम कर रही हैं और सफल भी हैं।

साल 2015 में जीनियस यंग सिंगिंग स्टार के दूसरे सीजन का खिताब जीता इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल जूनियर 2 में टॉप 20 में प्रवेश किया ।

मैथिली ने 2016 में तनिष्ठा पुरी के साथ अपना पहला एल्बम “या रब” रिलीज किया, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया और इसी के दौरान मैथिली ठाकुर दिल्ली राज्य शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में भाग लेती रही और पांच बार विजेता रही।

वर्ष 2017 में उन्होंने पहली बार कलर्स टीवी और भारत के पहले “राइजिंग स्टार” रियलिटी शो में हिस्सा लिया इस समय अच्छी प्रस्तुति और प्रदर्शन के लिए उन्हें 94% वोट मिले अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने “भोर भाए” गीत गाया ।
इस शो में वे सेकंड फाइनलिस्ट रही।

मैथिली ठाकुर का संगीत करियर (Maithili Thakur Singer Kaise Bani)
Maithili New Photo

इस दौरान इस शो में विवाद भी हुआ कि 94% वोट मिलने के बाद भी उन्हें विजेता घोषित नहीं किया गया, इस शो के बाद निर्देशक सुजीत सरकार ने बच्चों के लिए रियलिटी शो बंद करने की मांग की थी।

मैथिली ठाकुर का कहना है कि वह बॉलीवुड के लिए काम नहीं करना चाहती और क्षेत्रीय पारंपरिक और शास्त्रीय संगीत के लिए एक अलग फील्ड बनाना चाहते हैं और उसमें कार्य करना चाहते हैं जिसमें वह सफल होती हुई दिख भी रहे हैं

मैथिली ठाकुर ने अपने मधुर भावपूर्ण गायन से सभी मंत्र मुग्ध कर दिया हैं, मैथिली ठाकुर क्षेत्रीय त्यौहार पर गाए जाने वाले गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं किसी के साथ-साथ में धार्मिक आयोजन में भजन गायन भी करती हैं मैथिली सबसे ज्यादा अपने वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं जिसे करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

मैथिली ठाकुर को दिए गए सम्मान में पुरस्कार (Maithili Thakur Awards)

मैथिली ठाकुर को दिए गए सम्मान में पुरस्कार (Maithili Thakur Awards)
Maithili Thakur Awards

मैथिली ठाकुर को गायन के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिए कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है उन्होंने क्षेत्रीय लोक गीत, पारंपरिक गीत और शास्त्रीय संगीत को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है।

2015 में उन्हें जीनियस जंग सिंगिंग स्टार सीजन 2 का किताब जीता | वर्ष 2021 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया

वर्ष 2023 में उन्हें चुनाव आयोग द्वारा बिहार राज्य का स्टेट आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया। साल 2024 में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा उन्हें नेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड न्यू ने दिया गया। टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर 2 के टॉप 20 में उन्होंने जगह बनाई।

मैथिली ठाकुर का इंस्टाग्राम (Maithili Thakur Social Media Accounts)

मैथिली ठाकुर का इंस्टाग्राम (Maithili Thakur Social Media Accounts)

मैथिली ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन के लगभग सब्सक्राइबर हैं जिसमें वह 1200 से अधिक संगीत के वीडियो डाल चुकी हैं |इंस्टाग्राम पर मैथिली ठाकुर के 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Social Media AccountsLink
InstagramLink
YouTubeLink

मैथिली ठाकुर की नेटवर्थ (Maithili Thakur Ki Net Worth)

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मैथिली ठाकुर की नेटवर्क करीब 10 करोड़ के लगभग है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *