WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मनु भाकर का जीवन परिचय | Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु भाकर का जीवन परिचय | Manu Bhaker Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको मनु भाकर के बारे में जानकारी देंगे, मनु भाकर एक भारतीय ओलंपियन है, उन्होंने भारत के लिए पिस्टल निशानेबाजी में पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं | मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में कांस्य मेडल जीतकर भारत का पेरिस ओलंपिक में खाता खोला है, वही डबल मिक्स में भी उन्होंने एक और कांस्य पदक अपने नाम किया है। एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वह पहले भारतीय बन गई है |

मनु भाकर कौन है ? (Manu Bhaker Kon Hai)

2024 पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में मनु भाकर ने भारत के लिए दो मेडल जीत कर भारत का खाता खोला है | मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के कोरिया गांव में हुआ, इनके पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर तथा माता स्कूल में टीचर है मनु ने बचपन से ही स्केटिंग मुक्केबाजी एथलीट एथलेटिक्स और जूडो कराटे में अभ्यास किया है |

मनु भाकर कौन है ? (Manu Bhaker Kon Hai)
Manu Bhaker

मनु भाकर का जीवन परिचय | Manu Bhaker Biography in Hindi

नाममनु भाकर
English NameManu Bhaker
निकनेममनु
जन्म18 फरवरी 2002 (22 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानकोरिया गांव, झज्जर जिले, हरियाणा
होमटाउनहरियाणा
व्यवसाय (Profession)भारतीय शूटर (निशानेबाज
कोचजसपाल राणा / रौनक पंडित
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंड / पतिज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यताराजनीति विज्ञान में स्नातक
राशिसिंह राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता – रामकिशन भाकर (मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर)
माता – सुमेधा भाकर
(शिक्षक)
भाई – अखिल भाकर
बाइकहौंडा शाइन
कारक्रेटा कार
नेट वर्थ12 करोड़ के आसपास
Manu Bhaker Biography in Hindi

मनु भाकर की उम्र (Manu Bhaker Age)

अनुभाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ मनु भाकर की उम्र 2024 के हिसाब से 22 वर्ष है |

मनु भाकर का परिवार (Manu Bhaker Family History in Hindi)

मनु भाकर का परिवार (Manu Bhaker Family History in Hindi)
Manu Bhaker With Family

मनु भाकर के पिता का नाम रामकिशन भाकर तथा की मां का नाम सुमेधा भाकर है, उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अखिल भाकर है मनु के पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर है तथा उनकी माता स्कूल में टीचर है उनके भाई अखिल भाकर एक नेशनल लेवल बॉक्सर है उन्होंने कई मेडल जीते हैं |

Manu Bhaker With Brother

मनु भाकर मनु भाकर की शिक्षा (Manu Bhaker Education in Hindi)

मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ, मनु के प्रथम मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत है तथा उनकी माता सुमेधा भाकर यूनिवर्सल स्कूल की प्रिंसिपल रही हैं |

मनु भाकर की शिक्षा (Manu Bhaker Education in Hindi)
Manu Bhaker With Collage Friend

मनु ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है | मनु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्समें ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, तथा वर्तमान में वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं |

बचपन से ही मनु खेल के प्रति काफी रुचि रखती थीं, उन्होंने बचपन में ही टेनिस बॉक्सिंग, जूडो कराटे घुड़सवारी आदि खेलों की प्रैक्टिस की है |

मनु भाकर शूटिंग में कैसे आई ? (Manu Bhaker Shooting Career)

मनु की माता सुमेधा भाकर जी यूनिवर्सल स्कूल में प्रिंसिपल रही है, उसे स्कूल में शूटिंग रेंज भी उपलब्ध था मनु की माताजी ने मनु को पिता के साथ स्कूल भेजा था, उसे समय मनु की उम्र 14 वर्ष थी |

तब मनु भाकर ने शूटिंग रेंज में जाकर पिस्टल उठाई और शूटिंग करने लगी, पहली बार में ही उन्होंने 10 नंबर पर निशाना लगाया, जिसमें से कई निशाने ठीक लगे और कुछ निशाने थोड़े ऊपर नीचे लगे, शूटिंग में उनकी इस दक्षता को देखते हुए स्कूल के फिजिकल टीचर अनिल जाखड़ ने मनु के माता-पिता से शूटिंग के बारे में समय देने के लिए बोला और कहा कि यह देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी, इसके बाद से मनु के पिता ने उनके लिए ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करी |

मनु भाकर शूटिंग में कैसे आई ? (Manu Bhaker Shooting Career)
Manu Bhaker Shooting

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मनु भाकर की माता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने पीएमटी की परीक्षा की तैयारी भी करवा रहे थे | उनके अनुसार उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है जिसके चलते उनकी माता उन्हें डॉक्टर बनना चाहती थी |

बायोलॉजी विषय में मनु बहुत ही होशियार थी और उन्हें कोटा की कोचिंग में मेडिकल की तैयारी के लिए एडमिशन भी करवाया था वही उनके पिता रामकिशन ने बॉक्सर बनाना चाहते थे दरअसल मनु का बड़े भाई बॉक्सिंग करते हैं और नेशनल लेवल पर मेडल भी जीते हैं |

मनु अपने के भाई के साथ बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती थी, पर एक दिन प्रैक्टिस के दौरान उनकी आंख में चोट लग गई, उनकी आंख बुरी तरह सूज गई थी, चोट लगने के बाद उनकी मां ने मनु के पापा से कह दिया, कि जिस गेम में बेटी को चोट लग सकती है वह गेम उसे नहीं खिलाएंगे |

जानकारी के लिए बता दे मनु ने मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस भी की है, वह स्केटिंग, टेनिस, स्विमिंग जैसे खेलों में भी हाथ आजमा चुकी हैं टता में तीन बार की नेशनल चैंपियन है स्केटिंग में स्टेट मेडल जीत चुके हैं स्कूल की तरफ से वह स्विमिंग और टेनिस भी खेल चुकी हैं इसके अलावा क्रिकेटर बनने की चाह में उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की अकादमी भी ज्वाइन करके क्रिकेट की कोचिंग ली थी |

मनु भाकर का पिस्टल शूटिंग करियर (Manu Bhaker Shooting Career in hindi

मनु भाकर का पिस्टल शूटिंग करियर (Manu Bhaker Shooting Career in hindi

14 साल की उम्र में पिस्टल शूटिंग की शुरुआत की थी,15 दिन की प्रैक्टिस में उन्होंने महेंद्रगढ़ में हुए स्टेट कंपटीशन में हिस्सा लिया और पहले कंपटीशन में गोल्ड मेडल और ₹4500 प्राइस जीता, शूटिंग शुरू करने के सिर्फ 3 साल के बाद 2017 में मनु नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पूर्व ओलंपियन हिना सिद्धू को हराकर 10 मीटर एयर एयर पिस्टल में रिकॉर्ड बनाया |

वह 16 वर्ष की उम्र में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं |

2018 में मनु भाकर ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता, इसके बाद उनके प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उनकी माताजी डॉक्टर सुमेधा ने स्कूल की नौकरी छोड़कर मनु को रेगुलर प्रैक्टिस करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली, मनु ने अपनी शूटिंग की रेगुलर प्रैक्टिस दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में पूरी की, 2020 में मनु भाकर को अर्जुन अवार्ड प्रदान किया गया |

2020 में टोक्यो ओलंपिक में अपनी पिस्तौल में कुछ खराबी आने के कारण वह पदक से चूक गई थी कि उसे समय उन्होंने पहले सीरीज में अपने पिस्टल से सही निशाने लगाकर बड़ा बनाई पर दूसरे सीरीज में अंकित पिस्टल में कुछ खराबी आने के कारण वह पदक से चूक गयी, यह वह समय था, जब वह काफी ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी, उनके परिवार वालों ने उनके साथ दिया और आज वह भारत के लिए दो-दो मेडल लेकर आए हैं |

2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में उनके पदक से चूकने के कारण उनका मन अब शूटिंग में नहीं लग रहा था वह विदेश जाकर फेसिंग डिजाइनिंग और मार्केटिंग मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहती थी जिसके लिए उनके घर वालों ने हमें भी भर्ती थी उसे समय तक वह घर से दूर रहे और और कुछ समय बाद में उन्होंने फिर से शूटिंग प्रैक्टिस ज्वॉइन करें उनका यह फैसला सही रहा और 2024 पेरिस ओलंपिक में उन्होंने दो पदक जीते, भारत के शूटिंग ओलंपिक में 12 साल के सूखे को खत्म कर दिया है |

मनु भाकर का पिस्टल शूटिंग रिकॉर्ड (Manu Bhaker Shooting Medal record)

S. No.Event1st2nd3rd
1.Olympics (ओलंपिक)002
2.World Championships (विश्व चैंपियनशिप)110
3.Asian Games (एशियाई खेल)100
4.World Cup (विश्व कप)920
5.Youth Olympic Games (युवा ओलंपिक खेल)110
6.ISSF Junior World (आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप)401
7.Commonwealth Games (राष्ट्रमंडल खेल)100
Manu Bhaker Shooting Medal Record
वर्षप्रतियोगिताकार्यक्रम का स्थान आयोजन
2024ओलंपिक खेलपेरिस10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
2022
2023
विश्व चैंपियनशिपकाहिरा
बाकू
25 मीटर पिस्टल टीम
25 मीटर पिस्टल टीम
2022एशियाई खेलहांग्जो25 मीटर पिस्टल टीम



2019
2019
2018
2018
2019
2019
2019
2019
2021
2021
2021
2023
2024





आईएसएसएफ विश्व कपपुतिन
पुतिन
ग्वाडलजारा
ग्वाडलजारा
नई दिल्ली
 बीजिंग
म्यूनिख
रियो डी जेनेरो
 नई दिल्ली
 नई दिल्ली
ओसिजेक
भोपाल
ग्रेनेडा



10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
25 मीटर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल



2019
2019
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिपदोहा
दोहा
10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
2018राष्ट्रमंडल खेलगोल्ड कोस्ट10 मीटर एयर पिस्टल
2018
2018
युवा ओलंपिक खेलब्यूनस आयर्स
ब्यूनस आयर्स
10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
2021आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिपलीमा
लीमा
लीमा
लीमा
लीमा
10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल टीम
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम
25 मीटर एयर पिस्टल टीम
25 मीटर एयर पिस्टल
2018आईएसएसएफ जूनियर विश्व कपसिडनी
सुहल
सिडनी
सुहल
10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल
मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल
मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल
2021विश्व विश्वविद्यालय खेलचेंग्दू10 मीटर एयर पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल टीम
मनु भाकर का पिस्टल शूटिंग रिकॉर्ड (Manu Bhaker Shooting Medal record)

मनु भाकर का इंस्टाग्राम (Manu Bhaker Instagram)

Social Media AccountLink
InstagramLink
Manu Bhaker Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *