WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में नीरज चोपड़ा के बारे में जानकारी दी गई हैं, नीरज चोपड़ा भारतीय जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) एथलीट है | नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था | वही इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने 89.45 मी का जैवलिन फेककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है |

नीरज चोपड़ा कौन हैं ? (Neeraj Chopra Kon Hai)

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो भाला फेक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है | इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में फाइनल के दूसरे प्रयास में उन्होंने 87.58 मीटर वाला फेंक कर ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड (ट्रैक एंड फील्ड का मतलब होता है ऐसे खेल जिसमें दौड़ने, कूदने और फेंकने के कौशल पर एथलीट प्रतियोगिताएं होती है) में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए थे | अनुभव बिंद्रा के बाद में ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने |

नीरज चोपड़ा कौन हैं ? (Neeraj Chopra Kon Hai)
नीरज चोपड़ा

देश ने इस बार भी यानिकी 2024 में नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद की थी, परंतु इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 का गोल्ड अपने नाम किया है |

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स , डायमंड लीग जैसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है | भारतीय भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बहुत ही कम उम्र में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है | नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर एकमात्र ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स बने |

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography in Hindi

नामनीरज चोपड़ा
English NameNeeraj Chopra
निकनेमनीरज
जन्म24 दिसंबर 1997 (26 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानहरियाणा के पानीपत के पास खांडरा गांव
होमटाउनहरियाणा
व्यवसाय (Profession)भाला फेंक
कोचDr. Klaus Bartonietz
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंड / पतिज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यताबैचलर ऑफ आर्ट्स
राशिवृश्चिक राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता – सतीश कुमार
माता – सरोज देवी

छोटी बहन – सरिता और संगीता
नेट वर्थनेटवर्थ 40 करोड़ के आसपास है
Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा की उम्र (Neeraj Chopra Age)

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के पास खांडरा गांव में हुआ | अभी यानिकी 2024 में उनकी उम्र 26 वर्ष है | नीरज चोपड़ा की लंबाई करीब 5 फीट 11 इंच की है |

नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra Family Members)

नीरज चोपड़ा का परिवार (Neeraj Chopra Family Members)
Neeraj Chopra With Parents

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के पास खांडरा गांव में हुआ | नीरज का परिवार जॉइंट फैमिली में रहते हैं, इनके पिता का नाम सतीश कुमार तथा माता का नाम सरोज देवी है |

नीरज चोपड़ा का परिवार ग्रामीण पृष्ठभूमि से आता है इनके पिताजी खेती किसानी करते हैं तथा उनकी माता ग्रहणी है | नीरज चोपड़ा तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं नीरज की दो छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम सरिता और संगीता है उनके घर में सदस्यों की संख्या 20 है, इनके तीन चाचा हैं और उनके परिवार भी है जो सब मिलकर साथ ही रहते है |

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Neeraj Chopra Education Qualification)

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के पास खांडरा गांव में हुआ | नीरज ने अपने स्कूल शिक्षा पानीपत के वीबीएन पब्लिक स्कूल से पूरी करी, इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चंडीगढ़ के DAV यानी दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से पूरी करी उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से 2021 में बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई भी की है |

नीरज चोपड़ा का शुरुआती जीवन (Neeraj Chopra Life Story in Hindi)

नीरज चोपड़ा का शुरुआती जीवन (Neeraj Chopra Life Story in Hindi)

कई लोग नीरज को हरियाणा से होने के कारण जाट मानते हैं जबकि नीरज चोपड़ा रोर समुदाय से आते हैं, नीरज के पूर्वज महाराष्ट्र के रहने वाले थे | वह पानीपत की लड़ाई में बाजीराव पेशवा के लिए हरियाणा आए, इस प्रकार नीरज रोर मराठा समुदाय से आते हैं, इस समुदाय को महाराष्ट्र में क्षत्रीय माना जाता है |

बचपन से ही नीरज खेलों के प्रति काफी आकर्षक रहते थे गांव में क्रिकेट,कबड्डी, फुटबॉल जैसे फिजिकल स्ट्रैंथ वाले खेल खेला करते थे, जब नीरज का वजन काफी बढ़ रहा था तब उनके घरवाले इसको लेकर चिंतित थे, वजन इतना बढ़ गया थी कि 12 वर्ष की उम्र में ही नीरज चोपड़ा का वजन 85 किलो हो गया था, इसके लिए घर वालों ने स्टेडियम ज्वाइन करने के लिए कहा ताकि वह कुछ वजन कम कर सके, वहां नीरज ने कई सारे खेल खेलें |

13 साल की उम्र में उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्पोर्ट्स अकादमी में एडमिशन लिया, जो उनके घर से चार घंटे की दूरी पर था, वहां उन्हें लंबी दूरी की दौड़ भाला फेंक के लिए प्रशिक्षित किया गया |

एक बार नीरज ने बिना किसी प्रैक्टिस के उस समय 40 मी थ्रो किया, नीरज की इस क्षमता को देखकर उस समय के जैवलिन थ्रोअर जयवीर चौधरी ने नीरज के इस प्रतिभा को निखारने का काम किया, नीरज के बिना किसी मेहनत के 40 मी दूर फेके गए थ्रू से प्रभावित होकर जयवीर चौधरी उनके पहले कोच बने, जयवीर चौधरी भी एक भाला एथलीट है, जो कि हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उनके इस थ्रो से प्रभावित होकर जयवीर ने उन्हें ट्रेनिंग दी |

नीरज चोपड़ा का करियर व उपलब्धियां (Neeraj Chopra Career Story in Hindi)

नीरज का बचपन से ही खेल को प्रति काफी ज्यादा आकर्षण था वह अपने गांव में क्रिकेट, फुटबॉल ,कुश्ती जैसे खेल खेला करते थे, बचपन में जब नीरज का वजन काफी बढ़ रहा था तब उनके परिवार ने उन्हें एकेडमी ज्वाइन करने के बारे में सोचा |

नीरज चोपड़ा की लंबाई 5 फीट 11 इंच की है जैवलिन में अपनी कट काटी और कड़ी मेहनत के चलते ही वह एक सफल करियर बनाने में कामयाब रहे हैं |

पानीपत के शिवाजी स्पोर्ट्स एकेडमी में भर्ती होने के बाद नीरज ने धीरे-धीरे कई सारे खेल खेलना स्टार्ट किया | यहां से नीरज ने मेहनत करना स्टार्ट किया | नीरज ने कई सारे खेल अकादमी में खेले | नीरज को 13 साल की उम्र में पानीपत के शिवाजी स्पोर्ट्स अकादमी में भर्ती कराया गया, जो उनके घर से 4 घंटे की दूरी पर था, वहां वह लंबी दूरी की दौड़, भाला फेंक और अन्य खेल खेला करते थे |

पानीपत अकादमी में भाला फेंक के दौरान बिना किसी प्रैक्टिस के नीरज ने 40 मीटर दूर भाला फेंका, जिसे देखकर उस समय के जैवलिन थ्रोअर जयवीर चौधरी काफी प्रभावित हुए, उन्होंने नीरज की प्रतिभा को निखारने के लिए मेहनत करी, जयवीर चौधरी ही नीरज के पहले कोच बने जयवीर चौधरी, यहीं से नीरज की जैवलिन में मेहनत करना की शुरुआत हुई |

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां (Neeraj Chopra Achievements List)

S. No.EventYearsPlaceGameWon
1.ओलिंपिक खेल2020
2024
टोक्यो
पेरिस
भाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
रजत पदक
2.विश्व चैंपियनशिप2022
2023
यूजीन
बुडापेस्ट
भाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
रजत पदक
3.डायमंड लीग2022
2023
2024
ज्यूरिख
यूजीन
ब्रुसेल्स
भाला फेंकने का खेल1 स्वर्ण पदक
2 रजत पदक
2 रजत पदक
4.एशियाई खेल2018
2022
जकार्ता
हांग्जो
भाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
स्वर्ण पदक
5.राष्ट्रमंडल खेल2018गोल्ड कोस्टभाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
6.एशियाई चैंपियनशिप2017भुवनेश्वरभाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
7.दक्षिण एशियाई खेल2016गुवाहाटी-शिलांगभाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
8.पावो नूरमी गेम्स2024तुर्कूभाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
9.विश्व U20 चैंपियनशिप2016ब्यडगोस्ज़कज़भाला फेंकने का खेलस्वर्ण पदक
10.एशियाई U20 चैंपियनशिप2016हो ची मिन्ह सिटीभाला फेंकने का खेलरजत पदक
Neeraj Chopra Achievements List
नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां (Neeraj Chopra Achievements List)

नीरज चोपड़ा आर्मी में किस पद पर हैं (Neeraj Chopra Army Post)

नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक प्रतियोगिताओं किए गए अब तक के अभूतपूर्व प्रदर्शन के कारण भारतीय सेना ने उन्हें 2016-17 में राजपूताना राइफल्स में जेसीओ जूनियर कमीशन ऑफिसर बनाया गया | नीरज जब जेसीओ बने तब उनकी उम्र 19 वर्ष थी इतनी कम उन्होंने अपनी शुरुआती ट्रेंनिंग पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में की और अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते हैं उन्हें भारतीय सेना की ओर से विशिष्ट मेडल सम्मानित किया गया |

नायाब सूबेदार के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के बाद उन्होंने मिशन ओलंपिक विंग में चुना गया, जो की विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए 11 विषयों में खिलाड़ी की पहचान तथा ट्रेनिंग के लिए भारतीय सेना द्वारा पहल की गई थी |

नीरज को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार (Neeraj Chopra Awards)

नीरज को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार (Neeraj Chopra Awards)

नीरज को जैवलिन थ्रो में कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं जोकि उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व प्रदर्शन के कारण दिए गए हैं :-

S. No.YearsAwards
1.2018अर्जुन पुरस्कार
2.2020विशिष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस सम्मान
3.2021मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
4.2022पद्मश्री गणतंत्र दिवस सम्मान
5.2022 परम विशिष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस सम्मान
6.27 अगस्त 2021पुणे के छावनी आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट स्टेडियम का नाम बदलकर राजनाथ सिंह द्वारा नीरज चोपड़ा स्टेडियम कर दिया गया |
Neeraj Chopra Awards

नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ (Neeraj Chopra Net Worth)

नीरज को कई राष्ट्रीय मेडल जीतने पर सरकार द्वारा कॉर्पोरेट द्वारा सम्मान के रूप में कई सारी राशि दी गई है इसके अलावा वह कई सारे ब्रांड के एंबेसडर है और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी अच्छी कमाई करते हैं | नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ 40 करोड़ के आसपास है |

नीरज चोपड़ा द्वारा 2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद तमाम तरह के केस प्राइस और अवार्ड मिले जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा हरियाणा सरकार द्वारा 6 करोड रुपए दिए गए इसके अलावा भारतीय रेलवे ने नीरज को 3 करोड रुपए ,पंजाब सरकार ने 2 करोड रुपए ,बीजूस में 2 करोड रुपए बीसीसीआई ने एक करोड रुपए और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक करोड रुपए की धनराशि प्रदान किए गए |

नीरज चोपड़ा कार कलेक्शन (Neeraj Chopra Car Collection)

नीरज चोपड़ा कार कलेक्शन (Neeraj Chopra Car Collection)

नीरज चोपड़ा के पास महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है :-

कस्टमाइज महिंद्रा एसयूवी
रेंज रोवर 2 करोड़
महिंद्रा थार 12 लाख रुपए
टोयोटा फॉर्च्यूनर 33 लाख रुपए और
फोर्ड मस्तांग जीटी 95 लाख रुपए

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के बाद सीधे जर्मनी क्यूँ गए l

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा देरी से घर लौटेंगे, नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधे जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं वह मेडिकल एडवाइस के लिए जर्मनी गए हैं

नीरज को हर्निया (हर्निया पेट के अंदर होने वाली एक प्रकार की टिश्यू की वृद्धि है जो गंभीर दर्द का कारण बनती है) की शिकायत है मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें जर्मनी जाने के लिए कहा गया, यदि जरूरत पड़ी तो वहां उनकी सर्जरी भी होगी इसके बाद कहीं जाकर नीरज भारत आ पाएंगे |

पेरिस ओलंपिक के बाद किस इवेंट में देखेंगे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है कि वह स्विट्जरलैंड पहुंच गए हैं और वहां पर वह लॉजेन डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे |

22 अगस्त से शुरू हो रही है इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जिससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाए, उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक में उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी, जिस कारण से उन्होंने फैसला किया कि आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन जारी रखा जाए और अपना बेस्ट दे सके |

नीरज चोपड़ा का इंस्टाग्राम (Neeraj Chopra Instagram)

नीरज चोपड़ा से मनु भाकर की मुलाकात

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों द्वारा अंदाजा लगाया जा रहे हैं कि नीरज और मनु भाकर आने वाले समय मे शादी करेंगे |

जब मनु भाकर से इस बारे में बात करी गई तो उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है वह किसी न किसी स्पोर्ट्स इवेंट में नीरज से मिलती है और थोड़ी बहुत बातचीत होती है जैसा लोग सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है |

नीरज चोपड़ा का इंस्टाग्राम (Neeraj Chopra Instagram)

Social Media AccountLink
InstagramLink
Neeraj Chopra Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *