WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शालिनी पासी का जीवन परिचय | Shalini Passi Biography in Hindi

शालिनी पासी का जीवन परिचय | Shalini Passi Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप शालिनी पासी के बारे में जानकारी देंगे. सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग शालिनी पासी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, Netflix पर आने वाले सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सज द बॉलीवुड वाइव्स’ में शालिनी पासी नजर आई है | अपने जीवन के आलीशान जीवन रहन-सहन, हेल्थ, आर्ट आदि बातों पर बहुत सरलता से खुलकर बात करने के कारण चर्चा में है |

शालिनी के आलीशान जीवन जीने के तरीके उनके कस्टमाइज्ड ड्रेस कांबिनेशंस, आर्ट लवर आदि कारणों से लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है, इसीलिए वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है |

शालिनी पासी एक फिलैंथरोपिस्ट व आर्ट कलेक्टर है, वे बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी है, जो की पॉस्को ग्रुप दिल्ली के मुख्य है, इसके अलावा शालिनी पासी एक यूनिक आर्ट कलेक्टर भी हैं उनके पास कई तरह की पेंटिंग्स, मूर्तियां और ऐसी चीजें हैं, जो कई साल पुरानी और यूनिक है |

इस शो में बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं की पत्नियां है , जिसमें वह अपने जीवन के बारे में बताते हैं और कई मुद्दों पर बात करते हैं, इसी सीरीज में शालिनी पासी नजर आ रही है जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है कुछ समय पहले ही वह कपिल शर्मा शो पर भी आई थी |

शालिनी पासी कौन है ? (Shalini Passi Kon Hai)

शालिनी पासी कौन है ? (Shalini Passi Kon Hai)
Shalini Passi

नेटफ्लिक्स पर आए शो “फैबुलस लाइव वर्सिज बॉलीवुड वाइव्स” के तीसरे सीजन में शालिनी पासी नजर आ रहीं हैं वह दिल्ली के कारोबारी पॉस्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी है, वे एक आर्ट कलेक्टर भी है उनके पास भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की कई सारी यूनीक कलाकृतियां, पेंटिंग्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन है |

उनके द्वारा उनके दिल्ली के घर को काफी आलीशान तरीके से सजाया गया है और हजारों कलाकृतियां वहां पर है जो घर की शोभा बढ़ाते हैं उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल और आर्ट के प्रति अनोखे अंदाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है उनके घर को उन्होंने एक आर्ट गैलरी जैसा बना रखा है जिसमें जाने पर अलग और यूनिक लगता है |

शालिनी काफी मल्टी टैलेंटेड है उनके द्वारा अपनाया गया ग्लैमर और स्टाइल तुरंत ही सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा फॉलो किया जाने लगता है उनका फैशन हमेशा ऑन पॉइंट रहता है और सोशल मीडिया पर भी शालिनी काफी एक्टिव रहते हैं उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर है |

शालिनी पासी का जीवन परिचय | Shalini Passi Biography in Hindi

नामशालिनी पासी
NameShalini Passi
जन्म8 अगस्त 1976 (48 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थाननई दिल्ली, भारत
होमटाउननई दिल्ली
व्यवसाय (Profession)उद्यमी, कला और डिजाइन संग्रहकर्ता
वैवाहिक स्थितिविवाहित
कॉलेजModern School नई दिल्ली
जीवनसाथीसंजय पासी
राशिकुंभ राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
नेट वर्थ 2690 करोड़ के आसपास (संजय पासी की नेट वर्थ)
Shalini Passi Biography in Hindi

शालिनी पासी की उम्र (Shalini Passi Age)

शालिनी पासी का जन्म 8 अगस्त 1976 को नई दिल्ली में हुआ, 2024 में उनकी आयु 48 वर्ष हो गई है |

शालिनी पासी का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Shalini Passi Education Qualification)

शालिनी पासी का शुरुआती जीवन व शिक्षा (Shalini Passi Education Qualification)

शालिनी पासी का जन्म 8 अगस्त 1976 को नई दिल्ली के एक सामान्य परिवार में हुआ, शालिनी ने Modern School नई दिल्ली से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है, शालिनी अपने स्कूल के समय में काफी शर्मीली लड़की थी |

शालिनी जिमनास्टिक और स्विमिंग में काफी ज्यादा एक्टिव थी इन स्पोर्ट्स मे इन्होने स्टेट लेवल तक खेला है |

शालिनी पासी का शुरुआती जीवन (Shalini Passi Life Story in Hindi)

उनका परिवार वास्तुकला और निर्माण व्यवसाय में काफी पहले से था इसके अलावा उनके दादाजी ने दिल्ली के डीसी कार्यालय, वायु भवन और पालिका बाजार जैसे भवन का डिजाइन का निर्माण किया है |

जब शालिनी बहुत छोटी थी उस समय वह अपने दादाजी के साथ इन भव्य स्थलों को देखने जाया करते थे, उनके दादाजी उन्हें प्रसिद्धि वास्तुकार राज रेवल द्वारा बनाए गए ब्लूप्रिंट दिखाया करते थे, इसके अलावा उनके घर में भी प्रसिद्ध वास्तुकारों के काम की चर्चा हुआ करती थी |

इन्हीं सब बातों के कारण शालिनी को वास्तु कला व आर्ट से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरणा मिली, शालिनी के पिताजी भी पेंटिंग करते थे, जिनसे शालिनी काफी प्रभावित हुई, उनके परिवार का कला से गहरा संबंध होने के कारण बचपन से ही उनका रुझान कला की ओर ढल गया, उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई आर्ट में ही की है |

शालिनी पासी की शादी,पति व बच्चे (Shalini Passi Husband, Son & Marriage)

शालिनी की शादी 1997 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन Pasco ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी के साथ हुई | उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रॉबिन पासी है, उनके बेटे की उम्र 27 वर्ष है |

शालिनी पासी और संजय पासी की अरेंज मैरिज हुई थी, इस बात का खुलासा उनकी एक सहेली ने किया, सहेली की शादी में संजय के परिवार वालों ने शालिनी को देखा | संजय की बहन ने शालिनी को पसंद किया था |

संजय पासी के पास्को ग्रुप की स्थापना 1967 में हुई थी और यह उत्तर भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हीकल का ऑथराइज्ड डीलर है इसके अलावा यह जेसीबी ऑफिशियल डीलर का भी काम करते है |

शालिनी पासी का करियर (Shalini Passi Career in Hindi)

शालिनी पासी का करियर (Shalini Passi Career in Hindi)

शालिनी का का पूरा परिवार किसी न किसी तरह से कला से जुड़ा हुआ था, इसलिए बचपन से ही उनका रुझान कला के प्रति बहुत अधिक ही रहा, जिसके चलते शालिनी एक आर्ट कलेक्टर और फिलैंथरोपिस्ट बनी |

शालिनी स्टेट लेवल जिमनास्टिक रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने आर्ट फील्ड में अपना करियर बनाया, उन्होंने “माय आर्ट शालिनी” और “शालिनी पासी आर्ट फाऊंडेशन” की स्थापना की, इन दोनों प्रोजेक्ट के जरिए शालिनी इंडिया के राइजिंग आर्टिस्ट को उनका काम दिखाने के लिए मंच देती हैं |

इसके अलावा शालिनी का एक ऑर्गेनाइजेशन है जिसका नाम MAHH है जो की हैंडीक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा हुआ है |

शालिनी कई आर्ट एंड क्राफ्ट की वर्कशॉप भी ऑर्गेनाइज करती हैं | शालिनी का घर 20000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है उनके घर में 14 कमरे हैं उन सभी कमरों को शालिनी द्वारा उनके यूनिक आर्ट से सजाया गया है उनका घर किसी आर्ट गैलरी से कम नहीं है |

शालिनी पासी का इंस्टाग्राम (Shalini Passi Instagram)

उपलब्ध जानकारी के अनुसार संजय पासी और शालिनी पासी ने 2021 में तिरुपति बालाजी में 10 करोड रुपए दान दिए थे तभी से वह चर्चा में आए थे |

शालिनी की भगवान के प्रति भी काफी आस्था है उन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि चार बार अपने बाल मुंडवा कर तिरुपति बालाजी में दान किए हैं आखरी बार 2018 में शालिनी ने अपने बाल दान किए थे |

शालिनी पासी की नेट वर्थ (Shalini Paasi Net Worth)

शालिनी पासी की अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो अभी तक इन्होंने खुद की नेटवर्थ के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके पति संजय पासी की कुल संपत्ति 2690 करोड़ रुपये है |

शालिनी पासी का इंस्टाग्राम (Shalini Passi Instagram)

शालिनी पासी का इंस्टाग्राम (Shalini Passi Instagram)

शालिनी पासी का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है | यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स है | यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountInstagram
InstagramLink
Shalini Passi Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *