WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्रिया पिलगांवकर का जीवन परिचय | Shriya Pilgaonkar Biography in Hindi

श्रिया पिलगांवकर का जीवन परिचय | Shriya Pilgaonkar Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में श्रिया पिलगांवकर के बारे में जानकारी देंगे, कुछ समय पहले ही रिलीज हुई ताजा खबर वेब सीरीज में श्रिया ने काफी अच्छी एक्टिंग करके ऑडियंस में अपनी जगह बनाई है |

Table of Contents

श्रिया पिलगांवकर कौन हैं ? (Shriya Pilgaonkar Kon Hai)

श्रिया पिलगांवकर कौन हैं ? (Shriya Pilgaonkar Kon Hai)
Shriya Pilgaonkar

श्रेया पिलगांवकर एक भारतीय अभिनेत्री, निर्देशक, निर्माता, मॉडल है जिन्होंने कई सारी फिल्मों व मराठी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है |

श्रिया को मिर्जापुर नामक वेब सीरीज से काम मिला, जिसमें उन्होंने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया, इस किरदार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया और लोग इनको पहचानने लगे |

फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी श्रिया ने मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई, उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया |

बहुत कम लोगों को पता है कि उनके पिताजी का नाम सचिन पिलगांवकर है | जिन्होंने फेमस हिंदी फिल्म “नदिया के पार” में चंदन का किरदार निभाया था, जो कि लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया |

श्रिया पिलगांवकर का जीवन परिचय | Shriya Pilgaonkar Biography in Hindi

नामश्रिया पिलगांवकर
NameShriya Pilgaonkar
जन्म25 अप्रैल 1989 (35 वर्ष, 2024 तक)
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
होमटाउनमुंबई
व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री ,र्निदेशक, निर्माता, लेखक
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
कॉलेजसेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
अफेयर्स / बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
राशिकुंभ राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
परिवारपिता- सचिन पिलगांवकर
माता- सुप्रिया पिलगांवकर
नेट वर्थ 45 करोड़ के आसपास
Shriya Pilgaonkar Biography in Hindi

श्रिया पिलगांवकर की उम्र (Shriya Pilgaonkar Age)

श्रिया का जन्म 25 अप्रैल 1989 को मुंबई में हुआ, 2024 में श्रिया की उम्र 35 वर्ष है |

श्रिया पिलगांवकर का परिवार (Shriya Pilgaonkar Family)

श्रिया पिलगांवकर का परिवार (Shriya Pilgaonkar Family)
Shriya Pilgaonkar With Parents

श्रिया के माता-पिता दोनों ही काफी फेमस एक्टर और एक्ट्रेस है | श्रिया के पिता का नाम सचिन पिलगांवकर और माता का नाम सुप्रिया पिलगांवकर है, दोनों ही हिंदी व मराठी सिनेमा के दिग्गज कलाकार है | श्रेया के घर में माता-पिता फिल्मी परिवेश से होने के कारण बहुत छोटी उम्र में ही कैमरे पहचान हो गईं |

श्रिया पिलगांवकर की शिक्षा (Shriya Pilgaonkar Education)

श्रिया ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की है श्रेया ने समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करी है इसके बाद उन्होंने पुणे के टेलिविजन इंस्टीट्यूट पुणे से एक्टिंग में डिप्लोमा किया है |

श्रिया पिलगांवकर का शुरुआती जीवन (Shriya Pilgaonkar Life Story)

श्रिया पिलगांवकर का शुरुआती जीवन (Shriya Pilgaonkar Life Story)

श्रिया पिलगांवकर का जन्म 25 अप्रैल 1989 को मुंबई में हुआ श्रिया भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के समृद्ध विरासत वाले परिवार से आती हैं श्रेया के पिता एक फेमस एक्टर डायरेक्टर और सिंगर है तथा उनकी मां एक फेमस एक्ट्रेस है |

श्रिया ने बचपन में कथक भी सीखा हुआ है श्रिया जब 5 साल के थे तब पहली बार सीरियल “तू तू मैं मैं” में पहली बार कैमरे का सामना किया, इस शो में वह एक लड़का बनी थी और बिट्टू नामक किरदार निभाया था |

साल 2012 में श्रिया ने करण शेट्टी के शो “10 मिनट शॉर्ट प्ले” से स्टेज डेब्यू किया, इसमें उन्होंने डांसिंग, एक्टिंग व सिंगिंग की थी |

TAAZA KHABAR

श्रिया पिलगांवकर मिर्जापुर, गिल्टी माइंड्स और ताज़ा ख़बर जैसी वेब सीरीज में काम करके लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है इन सभी वेब सीरीज में काम करके यह लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं इन्होंने ताजा खबर सीरीज में मधुबाला यानी कि मधु का किरदार निभाती हुई नजर आई उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया |

श्रिया पिलगांवकर का करियर (Shriya Pilgaonkar Career)

Shriya Pilgaonkar

श्रिया ने काफी कम उम्र में एक्टिंग डांसिंग सिंगिंग में पार्टिसिपेट करके अपने व्यक्तित्व का निखरा, श्रेया के माता-पिता का एक्टिंग इंडस्ट्री से होने के कारण बचपन से ही घर में ही उन्हें एक्टिंग की बारीकियां सीखने को मिली |

श्रिया 5 साल की थी तब उन्होंने एक “तू तू मैं मैं” नामक सीरियल काम किया, इसमें उन्होंने बिट्टू नामक एक लड़के का किरदार निभाया, जिसमें उनके पिता निर्देशक थे |

श्रिया ने अपने वयस्क अभिनय करियर की शुरुआत मराठी फिल्म “एकुल्टी एक” से की थी, यह एक अंग्रेजी फिल्म पर आधारित पिता पुत्री के रिश्ते पर थी, इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन ऐक्टिंग की, जिसके लिए उन्हें बेस्ट न्यू कमर अवार्ड से नवाजा गया, वह मराठी फिल्मों के अलावा कई टीवी विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है |

कई सारे छोटे बड़े किरदार निभाए गए जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया इसके बाद 2016 में श्रिया ने हिंदी फिल्म “फैन” में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, इस फिल्म को मनीष शर्मा द्वारा लिखा गया और निर्देशित किया गया था साथ ही यशराज फिल्म्स के माध्यम से आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया जा रहा था |

श्रिया पिलगांवकर का करियर (Shriya Pilgaonkar Career)
Shriya Pilgaonkar

मनीष शर्मा द्वारा इस फिल्म के लिए 750 लड़कियों द्वारा ऑडिशन दिया गया, जिसके बाद श्रिया पिलगांवकर को उनकी भूमिका के लिए चुना गया | शाहरुख खान सर के साथ काम करना एक बड़ी सफलता मिली हैं इस फिल्म में उन्होंने दिल्ली के कॉल सेंटर गर्ल नेहा का किरदार निभाया है, दूसरी फिल्म “अन प्लस यू” मे भी बेहतरीन किरदार निभाया है |

श्रिया को फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर में स्वीटी के किरदार से लॉक हसिल हो लोकप्रियता हसिल हुई यहां से उन्हें हिंदी सिनेमा की ऑडियंस पहचानने लगी |

फैन फिल्म के दौरान शाहरुख खान द्वारा उन्हें एक सलाह दी गई जिसका वह हमेशा पालन करते हैं फिल्मी दुनिया में चाह कितनी भी बीजी हो जाओ पर कभी भी किताबे पढ़ना नहीं छोड़ना शाहरुख खान की यह सीख श्रेया को लुभा गई और श्रेया हमेशा किताबे पढ़ने लगी शाहरुख खान को खुद भी किताबों का काफी ज्यादा शौक है |

श्रिया को पहचान मिर्जापुर सीरीज फैमिली इस सीरीज में उनके प्रदर्शन से ऑडियंस काफी ज्यादा प्रभावित हुई और लोगों ने अच्छी एक्टिंग के लिए प्रोत्साहित करने लगे |

Mirzapur

श्रिया ने एक्टिंग के अलावा कुछ शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करी है जैसे पंचगव्य और पेंटेड सिग्नल ड्रेसवाला है |
श्रेया ने ऑन स्क्रीन अभिनय के अलावा कई सारे प्रोजेक्ट्स और मूवीस में अपनी आवाज दी है कई भाषाओं में उन्होंने डबिंग करके एक वॉइस आर्टिस्ट के रूप में काम किया है |

श्रिया पिलगांवकर की पसंद (Shriya Pilgaonkar Favorite)

श्रिया को छुट्टियों में या खाली वक्त में घूमने का काफी ज्यादा शौक है उनकी फेवरेट डेस्टिनेशंस में जापान पेरिस यूके और दुबई शामिल है |

श्रिया की शादी व बॉयफ्रेंड (Shriya Pilgaonkar Husband/Boyfriend)

श्रिया की शादी व बॉयफ्रेंड (Shriya Pilgaonkar Husband/Boyfriend)

उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्रिया ने अभी तक शादी नहीं की है ना ही कोई बॉयफ्रेंड है |

श्रिया सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फिटनेस से रिलेटेड वीडियोस डालती रहती हैं उसके अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को देती हैं |

श्रिया पिलगांवकर की फिल्में (Shriya Pilgaonkar All Movie List)

No.YearsMovies NameRole NameLanguage
1.2013Ekulti EkSwara DeshpandeMarathi
2.2015Un plus uneAyannaFrench
3.2016FanNeha SinghHindi
4.2017Jai Mata DiAnuHindi
5.2019House ArrestSairaHindi
6.2020Bhangra Paa LeNimmoHindi
7.2021KaadanArundhatiTamil
8.2021AranyaArundhatiTelugu
9.2021Haathi Mere SaathiArundhatiHindi
10.2023SitaSitaHindi
11.2023Ishq-e-NadaanSiyaHindi
12.2023Dry DayNirmalaHindi
13.Abhi Toh Party Shuru Hui HaiHindi
Shriya Pilgaonkar All Movie List

श्रिया पिलगांवकर की बेब सीरीज़ लिस्ट (Shriya Pilgaonkar Web Series Name List)

No.YearsWeb SeriesRole Name
1.201813 MussoorieAditi Bisht
2.2018Mirzapur (Season 1)Swaragini “Sweety” Gupta
3.2020Murder in AgondaSarla Salelkar
4.2020CrackdownDivya Shirodkar / Mariam
5.2020-2022The Gone Game (Seasons 2)Suhani Gujral
6.2022Guilty MindsKashaf Quaze
7.2022The Broken News (Seasons 2)Radha Bhargav
8.2022The Great Indian BrideHost
9.2023,2024Taaza Khabar (Season 1, 2)Madhubala “Madhu”
Shriya Pilgaonkar Web Series Name List

श्रिया पिलगांवकर के टीवी सीरियल (Shriya Pilgaonkar TV Shows)

No.YearsSerial NameRole Name
1.1994Tu Tu Main MainBittu
2.2015Stupid CupidIshanvi
3.2017Crime Patrol….. Various episodes
4.2019Beecham HouseChanchal
Shriya Pilgaonkar TV Shows

श्रिया पिलगांवकर की नेट वर्थ (Shriya Pilgaonkar Net Worth)

श्रिया पिलगांवकर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, रेवती पिल्लई कुछ वर्षो से OTT स्टार बन गई हैं ये अभी तक कितनी फिल्में और वेब सीरीज कर चुकी हैं ये सब तो आप उपर देख चुके हि होंगे, इन सबके अलावा ये सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर प्रचार पोस्ट के लिए कई ब्रांड्स से मोटी रकम लेती हैं और इनकी कुल संपत्ति 45 करोड़ के आसपास हैं |

श्रिया पिलगांवकर का इंस्टाग्राम (Shriya Pilgaonkar Instagram)

श्रिया पिलगांवकर का इंस्टाग्राम (Shriya Pilgaonkar Instagram)

श्रिया पिलगांवकर का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति रहती है | यहां पर वह अपनी निजी जीवन, काम और विचार अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं | अभी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स है | यह लगातार बढ़ते फॉलोअर्स उनके बढ़ती प्रसिद्ध को बता रहे हैं |

Social Media AccountInstagram
InstagramLink
Shriya Pilgaonkar Instagram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *